.

DC vs KKR,Highlights : DCvsKKR : DC ने KKR को 18 रन से हराया, पहुंची टॉप पर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच आज शारजाह में है. आज के दूसरे मैच में बड़ा स्‍कोर होने की पूरी संभावना है. क्‍योंकि इससे पहले जब भी शारजाह के मैदान पर मैच हुए हैं, तब बड़े बड़े स्‍कोर बनते रहे हैं.

Sports Desk
| Edited By :
03 Oct 2020, 07:05:05 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच आज शारजाह में है. आज के दूसरे मैच में बड़ा स्‍कोर होने की पूरी संभावना है. क्‍योंकि इससे पहले जब भी शारजाह के मैदान पर मैच हुए हैं, तब बड़े बड़े स्‍कोर बनते रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती मुकाबले जीते हैं, लेकिन अंतिम मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अगर कोलकाता नाइटराइडर्स की बात की जाए तो केकेआर ने पहला मैच गंवाया था, लेकिन जैसे जैसे आगे मैच हुए केकेआर जीत की पटरी पर लौट आई है.

00:03 (IST)

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आज खेले गए दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर वन हो गई है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. यह आईपीएल 2020 का सबसे बड़ा स्‍कोर भी है. केकेआर लाख कोशिश के बाद भी 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 210 ही बना सकी और यह मैच हार गई. हालांकि आखिर में इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयॉन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने जीत की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके.

23:39 (IST)

DCvsKKR : DC ने KKR को 18 रन से हराया, पहुंची टॉप पर

23:35 (IST)

राहुल त्रिपाठी भी आउट, स्‍कोर 207/8

23:30 (IST)

इयॉन मोर्गन 44  रन पर आउट, स्‍कोर 200/7

23:27 (IST)

KKR के 18 ओवर में 198 रन, मैच रोचक

23:00 (IST)

पैट कमिंस भी आउट, KKR को लगा छठा झटका

22:53 (IST)

कप्‍तान दिनेश कार्तिक भी पवेलियन लौटे, स्‍कोर 117/5

22:51 (IST)

नितिश राणा 58 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 117/4

22:50 (IST)

KKR का स्‍कोर 117/3, नितिश राणा और कार्तिक क्रीज पर

22:18 (IST)

शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 72/2

21:43 (IST)

सुनील नारायण आउट, KKR को लगा पहला झटका, स्‍कोर 8/1

21:27 (IST)

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आज खेले जा रहे मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बनाए. दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ओर से कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद में 88 रन की शानदार पारी खेली. अब कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 229 रनों की जरूरत है. आईपीएल 2020 में अब तक इतना बड़ा स्‍कोर कभी नहीं बना था. आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बल्‍लेबाजों ने तो कमाल ही कर दिया.

21:22 (IST)

DC ने बनाए 228 रन, श्रेयस की शानदार पारी 

21:09 (IST)

ऋषभ पंत 38 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 201 रन

20:56 (IST)

श्रेयस का अर्धशतक पूरा, स्‍कोर 160/2

20:35 (IST)

पृथ्‍वी शॉ 66 रन पर आउट, स्‍कोर 129/2

20:26 (IST)

DC के 100 रन पूरे, पृथ्‍वी शॉ और श्रेयस क्रीज पर

20:25 (IST)

पृथ्‍वी शॉ ने आईपीएल में लगाया छठा अर्धशतक, स्‍कोर 98/1

19:59 (IST)

शिखर धवन आउट, DC का स्‍कोर 56/1

19:31 (IST)

DC की बल्‍लेबाजी शुरू, पृथ्‍वी और शिखर क्रीज पर

19:17 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स की प्‍लेइंग इलेवन : श्रेयस अय्यर (कप्तान),  शिखर धवन, ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्‍टॉयनिस, रविचंद्रन अश्‍विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉट्रेज, अमित मिश्रा, हर्शल पटेल 

19:17 (IST)

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्‍लेइंग इलेवन: दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नारायण, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

19:17 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 के 16वें मैच में शनिवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. वहीं, कोलकाता भी इतने ही मैचों में इतने ही जीत और हार तथा अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.  दिल्ली कैपिटल्स अपना पिछला मैच हार चुकी है जबकि कोलकाता लगातार पिछले दो मैच जीत चुकी है.

19:06 (IST)

दिनेश कार्तिक ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला