.

IPL 2021: हैदराबाद ने RCB को चार रन से हराया 

आईपील (IPL) के इस सीजन का 52वां मुकाबला RCB और SRH के बीच बुधवार 6 अक्टूबर को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में है. आरसीबी के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है. जबकि हैदराबाद के लिए आज का मुकाबले में ज्य़ादा कुछ खोने को कुछ भी नहीं बचा है.

Sports Desk
| Edited By :
07 Oct 2021, 11:08:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईपील (IPL) के इस सीजन का 52वां मुकाबला RCB और SRH के बीच बुधवार 6 अक्टूबर को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में है. आरसीबी के लिए आज का मुकाबला काफी अहम है. जबकि हैदराबाद के लिए आज का मुकाबले में ज्य़ादा कुछ खोने को कुछ भी नहीं बचा है. कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी इस सीजन में 12 मैच खेली है. 8 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है, तो वहीं चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 16 अंको के साथ टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो SRH ने भी इस सीजन में 12 मैच खेली है. इस दौरान टीम सिर्फ दो मैच जीत पाई है. SRH को इस सीजन में 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देखना है कि आज का मुकाबला कौन सी टीम जीतती है. 

23:42 (IST)

हैदराबाद ने RCB को चार विकेट से हराया 

23:18 (IST)

हैदराबाद ने RCB को चार विकेट से हराया 

23:09 (IST)

RCB का छठवां विकेट गिरा, शहबाज 14 रन पर आउट

22:59 (IST)

RCB को लगा 5वां झटका, पड्डिकल 41 रन पर आउट

22:54 (IST)

RCB का स्कोर 100 के पार 

22:46 (IST)

RCB को लगा चौथा झटका, मैक्सवेल 40 रन बनाकर आउट

22:12 (IST)

RCB का स्कोर 50 रन के पार 

22:03 (IST)

RCB को लगा तीसरा झटका, श्रीकार भरत 5 रन पर आउट

21:47 (IST)

RCB को लगा दूसरा झटका, डेनियल क्रिश्चियन एक रन पर आउट

21:32 (IST)

RCB को लगा पहला झटका, कप्तान कोहली 5 रन पर आउट

21:15 (IST)

SRH की टीम ने पहली पारी में 141 रन बनाए

21:14 (IST)

SRH को लगा 7वां झटका, होल्डर 16 रन बनाकर आउट

21:01 (IST)

SRH को लगा 6वां झटका, साहा 10 रन बनाकर आउट

20:48 (IST)

SRH को लगा पांचवा झटका, समद एक रन बनाकर आउट 

20:44 (IST)

SRH को लगा चौथा झटका, जेसन रॉय 44 रन बनाकर आउट

20:40 (IST)

SRH को लगा तीसका झटका, गर्ग 15 रन बनाकर आउट 

20:34 (IST)

SRH का स्कोर 100 के पार. रॉय अर्धशतक के करीब 

20:25 (IST)

SRH को लगा दूसरा झटका, विलियमसन 31 रन बनाकर आउट 

19:59 (IST)

SRH का स्कोर 50 के पार 

19:43 (IST)

SRH को लगा पहला झटका, अभिषेक 13 रन  बनाकर आउट

19:02 (IST)

RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया