.

IPL CSK vs SRH : अंबाती रायडू ने लगाया शानदार शतक, चेन्नई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की

चेन्नई सुपर किंग्स यहां अपने दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतर रही है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 May 2018, 08:17:19 PM (IST)

पुणे:

शिखर धवन (79) और केन विलियमसन (51) की शतकीय साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 180 रनों का लक्ष्य दिया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले जा रहे 46वें मैच में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

इस पारी में धवन ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और तीन छक्कों के साथ इस सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके अलावा, कप्तान केन विलियमसन ने इस सीजन का सातवां अर्धशतक लगाया।

विलियमसन ने 39 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए। टीम के लिए दीपक हुड्डा (21) और शाकिब अल-हसन (8) नाबाद रहे।

चेन्नई के लिए इस पारी में शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए, वहीं दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो को एक-एक सफलता मिली।

LIVE SCORE UPDATES:

# चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को आठ विकेट से हराया

# अंबाती रायडू ने लगाया शानदार शतक

# 18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 172/2, रायडू 98 के स्कोर पर

# 18 गेंदों में 19 रनों की जरूरत, 17 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 161/2

# 16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 157/2, अंबाती रायडू शतक के करीब

# 30 गेंद में 37 रनों की जरूरत, 15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 143/2

सुरेश रैना भी आउट हुए, कप्तान धोनी बल्लेबाजी के लिए आए

# 14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 137/1

# वाटसन रन आउट हुए, 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे, सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर

# रायडू और वाटसन का कहर जारी, 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 128/0

12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 114/0

# अंबाती रायडू का भी अर्द्धशतक पूरा, चेन्नई बढ़ रही है जीत की ओर

The @ChennaiIPL openers are on the charge here against #SRH.

Half century a piece for the duo.#CSKvSRH pic.twitter.com/MtTo3t4DxM

— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2018

शेन वाटसन का अर्द्धशतक पूरा, 10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 83/0

# दोनों ओपनिंग प्लेयर अर्द्धशतक के करीब, नौ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 83/0

# आठ ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 77/0

# सातवें ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए दोनों बल्लेबाजों ने, सात ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 69/0

# छह ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 53/0

# चेन्नई के 50 रन पूरे हुए, वाटसन और रायडू ने दिया जबरदस्त शुरुआत 

Going strong and how.

50-run partnership between the duo and the @ChennaiIPL look all set for the chase.#CSKvSRH pic.twitter.com/Z4F3QIFtfp

— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2018

# राशिद खान अपना पहला ओवर लेकर आए, पांच ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 43/0

# चार ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 36/0

# शेन वाटसन का प्रहार, अंतिम दो गेंदों पर संदीप शर्मा को लगाया छक्का, तीन ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 28/0

# दो ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 15/0

# भुवनेश्वर कुमार दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए

# एक ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 7/0

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू, शेन वाटसन और अंबाती रायडू बल्लेबाजी के लिए आए

# 20 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 179/4

हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 180 रनों का लक्ष्य

# हैदराबाद की पारी का आखिरी ओवर, ड्वायन ब्रावो गेंदबाजी के लिए आए

# 19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 171/4

# सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट, शार्दूल ठाकुर को दूसरी सफलता मिली

18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 158/3

# दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के लिए आए, 17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 149/3

सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका, विलियमसन भी आउट हुए

# शिखर धवन आउट हुए, ड्वायन ब्रावो ने लिया विकेट, 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 141/2

# 15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 130/1

14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 116/1

# शिखर धवन का अर्द्धशतक पूरा, 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100/1

GABBAR going strong! A dominating half century for @SDhawan25. How many more can he get? #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/BoztZt6Dna

— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2018

12 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 89/1

# अर्द्धशतक के करीब पहुंचे शिखर धवन, 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 75/1

# 10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 62/1

# नौ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 51/1

# शेन वाटसन गेंदबाजी के लिए आए, शानदार गेंदबाजी, दिए केवल दो रन

# आठ ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 49/1

# दीपक चाहर का स्पेल खत्म, शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन, 4-0-16-1

# सात ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 39/1

# छह ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 29/1

# दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी, 3 ओवर में खर्च किए सिर्फ 6 रन और एक विकेट भी झटका

कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आए, पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 24/1

# चार ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 18/1

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, एलेक्स हेल्स 2 रन बनाकर आउट, दीपक चाहर को मिला विकेट

# शिखर धवन का बल्ला खुला, विली को लगाए दो चौके, तीन ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16/0

# दो ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6/0

# पहले ओवर में चाहर की किफायती गेंदबाजी, एक ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 1/0

# शिखर धवन और एलेक्स हेल्स बल्लेबाजी के लिए आए, सामने गेंदबाजी छोर पर दीपक चाहर

# हैदराबाद में भी एक बदलाव, यूसुफ पठान की जगह दीपक हुड्डा को मौका

# चेन्नई ने टीम में किया एक बदलाव, कर्ण शर्मा की जगह दीपक चाहर को मौका

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

.@ChennaiIPL have won the toss and will bowl first against @SunRisers #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/NUoPWBvOZg

— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2018

टीमें (प्लेइंग 11):

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, डेविड विली, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, दीपक हुड्डा, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

और पढ़ें: IPL 2018 : आरसीबी ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, कोहली-डिविलियर्स की शतकीय साझेदारी