.

IPL 2023: RCB का ये खिलाड़ी चला तो टीम बन जाएगी चैंपियन! आंकड़े दे रहे गवाही

फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी भी आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुट गई है. आरसीबी का एक दिग्गज खिलाड़ी शानदार लय में जिसको देखकर आरसीबी की टीम काफी खुश होगी.

Satyam Dubey | Edited By :
15 Jun 2022, 05:46:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां चलने लगी हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल 2023-2027 (IPL 2023-2027)  तक के लिए मीडिया राइट्स (Media Rights) भी बेंच दिया है. आईपीएल 2023-2027 के लिए स्टार इंडिया (Star India) ने टीवी (TV) और वायकॉम18 (Viacom18) ने डिजिटल राइट (Digital Rights) खरीदने में सफलता हांसिल की है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद फ्रेंचाइजियां भी आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुट गई है. फॉफ डुप्लेसिस (Faf Du Plesis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) भी आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुट गई है. आरसीबी (RCB) का एक दिग्गज खिलाड़ी शानदार लय में जिसको देखकर आरसीबी की टीम काफी खुश होगी. 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि आरसीबी (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ग्लेन मैक्सवेल ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते ही हैं. इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से खेलते हुए टीम को मजबूती देते हैं. 

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो साल 2020 से लेकर अबतक ग्लेन मैक्सवेल 7 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 147 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से 433 रन निकले हैं. इन 7 पारियों में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 4 अर्धशतक और एक शतक देखने को मिला है. ग्लेन मैक्सवेल का यही प्रदर्शन उनको बड़ा खिलड़ी बनाता है. 

यह भी पढ़ें: AFC Asian Cup 2023: इंडिया ने 29 साल बाद हांगकांग को किया चित्त, मेन राउंड में किया क्वालीफाई

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2022 के 13 मुकाबलों में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 301 रन निकला था. इस दौरान मैक्सवेल 6 विकेट भी अपने नाम करने में सफल हुए थे. आरसीबी (RCB) की टीम ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन से काफी खुश होगी. क्योंकि आरसीबी आरसीबी की टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चैंपियन बनने के लिए दावा ठोकेगी.