.

IPL 2022: RCB ने सिराज को बताया योद्धा, ट्वीट कर कही ये बात

आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपए में तीसरी रिटेंशन दी है. जिस तरीके का मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन है, आरसीबी ने उनको योद्धा बताया है.

Satyam Dubey | Edited By :
27 Dec 2021, 08:56:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिटेन किया है. आरसीबी (RCB) ने मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपए में तीसरी रिटेंशन दी है. जिस तरीके का मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन है, आरसीबी ने उनको योद्धा बताया है. 

आपको बता दें कि आरसीबी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की एक तस्वीर योद्धा के तौर पर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है. आरसीबी (RCB) ने लिखा है कि एक सच्चा योद्धा. इसके आगे आरसीबी ने लिखा है कि अगर आप मियां को फिर से एक्शन में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते तो एक को मार गिरा दो!

यह भी पढ़ें: IND vs SA: बारिश से नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, दूसरे दिन का खेल रद्द

आरसीबी (RCB) ने इस ट्वीट की माध्यम से बताने की कोशिश की है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सभी टीमें सिराज की घातक गेंदबाजी का सामना करने के लिए सावधान रहें. आईपीएल 2021 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 15 मुकाबलों की 15 पारियों में 6.78 की इकोनॉमी से 11 विकेट अपने नाम किया था. उनके बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो आईपीएल 2021 में 27 रन देकर 3 विकेट मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का बेस्ट प्रदर्शन था.