.

PBKS vs KKR : पंजाब किंग्‍स ने केकेआर को पांच विकेट से हराया

KKR vs PBKS LIVE Updates  : आईपीएल (IPL 2021) में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) से मुकाबला है. प्लेऑफ्स के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है. जो भी टीम इसमें जीतेगी वो आगे जाएगी.

Sports Desk
| Edited By :
01 Oct 2021, 11:42:07 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

KKR vs PBKS LIVE Updates  : आईपीएल 2021 के आज के मैच में पंजाब किंग्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को -- विकेट से हरा दिया. इसी के साथ पंजाब किंग्‍स की प्‍लेआफ्स में जाने की उम्‍मीदें अभी भी कायम हैं, हालांकि उन्‍हें बचे हुए अपने दोनों मैच जीतने ही होंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे, पंजाब किंग्‍स ने पांच विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. शाहरुख खान ने छक्‍का मारकर मैच जिता दिया है. अब पंजाब किंग्‍स के दस अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. केकेआर की टीम भले हार गई हो, लेकिन टीम अभी भी चौथे पायदान पर काबिज है और प्‍लेऑफ्स की रेस में बनी हुई है. मैच आखिरी ओवर में फंसा जब केएल राहुल आउट हो गए. राहुल ने आउट होने से पहले 55 गेंद में 67 रन की शानदार पारी खेली. उन्‍होंने चार चौके और एक छक्‍का मारा. केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. 

23:41 (IST)

आईपीएल 2021 के आज के मैच में पंजाब किंग्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को -- विकेट से हरा दिया. इसी के साथ पंजाब किंग्‍स की प्‍लेआफ्स में जाने की उम्‍मीदें अभी भी कायम हैं, हालांकि उन्‍हें बचे हुए अपने दोनों मैच जीतने ही होंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे, पंजाब किंग्‍स ने पांच विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. शाहरुख खान ने छक्‍का मारकर मैच जिता दिया है. अब पंजाब किंग्‍स के दस अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. केकेआर की टीम भले हार गई हो, लेकिन टीम अभी भी चौथे पायदान पर काबिज है और प्‍लेऑफ्स की रेस में बनी हुई है. मैच आखिरी ओवर में फंसा जब केएल राहुल आउट हो गए. राहुल ने आउट होने से पहले 55 गेंद में 67 रन की शानदार पारी खेली. उन्‍होंने चार चौके और एक छक्‍का मारा. केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. 

23:29 (IST)

पंजाब किंग्‍स ने केकेआर को पांच विकेट से हराया

23:28 (IST)

कप्‍तान केएल राहुल आउट, पंजाब और कोलकाता मैच रोचक दौर में

23:12 (IST)

PBKS के 150  रन पूरे, अब तक चार विकेट गिरे

22:56 (IST)

PBKS का तीसरा विकेट गिरा, मारक्रम आउट होकर लौटे

22:52 (IST)

 केएल राहुल के 50 रन पूरे,  स्‍कोर 100 के ऊपर

22:40 (IST)

PBKS के 100 रन पूरे, अब तक 2 विकेट गिरे

22:28 (IST)

PBKS का दूसरा विकेट गिरा, पूरन आउट होकर लौटे

22:17 (IST)

PBKS का पहला विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल आउट

22:15 (IST)

PBKS के 50 रन पूरे, राहुल और मयंक क्रीज पर

21:45 (IST)

PBKS की बल्‍लेबाजी शुरू, राहुल और मयंक क्रीज पर

21:19 (IST)

PBKS को जीत के लिए चाहिए 166 रन

21:10 (IST)

KKR का छठा विकेट गिरा, स्‍कोर 150 के पार

21:05 (IST)

KKR की आधी टीम आउट, स्‍कोर 150 के पार

21:03 (IST)

KKR की आधी टीम आउट, स्‍कोर 150 के करीब

20:51 (IST)

KKR का चौथा विकेट गिरा, कप्‍तान मोर्गन आउट 

20:43 (IST)

 KKR को तीसरा झटका, अर्धशतक लगाकर अय्यर आउट

20:30 (IST)

KKR के 2 विकेट गिरे, स्‍कोर 100 रन के पार

20:27 (IST)

KKR को दूसरा झटका, राहुल त्रिपाठी आउट, स्‍कोर 100 के करीब

20:14 (IST)

KKR की अच्‍छी शुरुआत, वेंकटेश और राहुल क्रीज पर जमे

20:00 (IST)

केकेआर के 50 रन पूरे, शुभमन गिल आउट

19:41 (IST)

केकेआर को पहला झटका, शुभमन गिल आउट

19:31 (IST)

केकेआर की बल्‍लेबाजी शुरू, सलामी जोड़ी मैदान पर

19:23 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्‍लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, ओएन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम साइफ़र्ट, सुनील नारायण, टिम साउदी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

19:22 (IST)

पंजाब किंग्स की प्‍लेइंग इलेवन : केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरूख़ ख़ान, फे़बियन ऐलन, रवि बिश्नोई, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

19:22 (IST)

पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, यानी पहले बल्‍लेबाजी केकेआर की टीम करेगी और उसके बाद राहुल की टीम पंजाब किंग्‍स रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरेगी. पंजाब किंग्‍स ने अपनी टीम में आज तीन बदलाव किए हैं. क्रिस गेल की जगह फेबियन एलेन, मंदीप सिंह की जगह मयंक अग्रवाल और हरप्रीत बराड़ की जगह शाहरुख खान को टीम में शामिल किया गया है. 

19:01 (IST)

केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला