.

KKR vs SRH : केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

SRH vs KKR IPL 2021 Update News : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलिम्यसन ने आईपीएल के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

Sports Desk
| Edited By :
03 Oct 2021, 11:02:58 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

SRH vs KKR IPL 2021 Update News : आईपीएल के आज के मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए थे. केकेआर ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस मैच को जीतने के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्‍लेआफ के और भी करीब पहुंच गई है, हालांकि अभी भी टीम ने क्‍वालीफाई नहीं किया है. टीम के पास अब 12 अंक हो गए हैं और मजबूती के साथ टीम चौथे पायदान पर काबिज है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तो पहले ही प्‍लेआफ की रेस से बाहर हो चुकी है और टीम केवल सम्‍मान के लिए खेल रही थी. अभी तक इस आईपीएल में टीम दो ही मैच जीत सकी और सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. 

23:02 (IST)

आईपीएल के आज के मैच में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए थे. केकेआर ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस मैच को जीतने के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्‍लेआफ के और भी करीब पहुंच गई है, हालांकि अभी भी टीम ने क्‍वालीफाई नहीं किया है. टीम के पास अब 12 अंक हो गए हैं और मजबूती के साथ टीम चौथे पायदान पर काबिज है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तो पहले ही प्‍लेआफ की रेस से बाहर हो चुकी है और टीम केवल सम्‍मान के लिए खेल रही थी. अभी तक इस आईपीएल में टीम दो ही मैच जीत सकी और सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. 

22:56 (IST)

 केकेआर ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

22:49 (IST)

केकेआर के चार विकेट गिरे, 100 के पार पहुंचा स्‍कोर

22:41 (IST)

 केकेआर के तीन विकेट गिरे, 100 के करीब पहुंचा स्‍कोर

22:30 (IST)

शुभमन गिल का अर्धशतक पूरा, स्‍कोर 100 के करीब पहुंचा

22:21 (IST)

केकेआर के दो विकेट गिरे, स्‍कोर 50 के ऊपर पहुंचा

21:27 (IST)

केकेआर की बल्‍लेबाजी शुरू, सलामी जोड़ी मैदान पर

21:10 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट पर बनाए 115 रन

20:58 (IST)

हैदराबाद के 7 विकेट गिरे, स्‍कोर 100 के पार

20:52 (IST)

हैदराबाद के 7 विकेट गिरे, स्‍कोर 100 के करीब

20:46 (IST)

हैदराबाद के छह विकेट गिरे, स्‍कोर 100 के करीब

20:39 (IST)

 हैदराबाद की आधी टीम आउट, स्‍कोर 50 रन के ऊपर

20:20 (IST)

हैदराबाद के 50 रन पूरे, चौथा विकेट भी गिरा

20:12 (IST)

हैदराबाद के तीन विकेट गिरे, स्‍कोर 50 के भी नीचे

19:49 (IST)

 हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, जेसन रॉय भी आउट

19:32 (IST)

हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, रिद्धिमान साहा आउट होकर लौटे