.

IPL 2021:CSK की दो विकेट से रोमांचक जीत

नौ में से सात मैच जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर चुनौती देने को तैयार है. कोलकाता की शुरुआत आईपीएल में बेशक खराब रही हो लेकिन दूसरे सेशन में लगातार दो मैच जीतकर कोलकाता के हौसले बुलंद हैं.

Sports Desk
| Edited By :
26 Sep 2021, 07:28:19 PM (IST)

नई दिल्ली :

आईपीएल 2021 में नौ में से सात मैच जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर चुनौती देने को तैयार है. कोलकाता की शुरुआत आईपीएल में बेशक खराब रही हो लेकिन दूसरे सेशन में लगातार दो मैच जीतकर कोलकाता के हौसले बुलंद हैं. अबु धाबी के मैदान पर दोनों टीमें आमने सामने हैं. ऐसे में मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. कोलकाता इस समय चार मैच जीतकर पाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी और केकेआर की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में है. यह मैच आईपीएल के इस सीजन का 38वां मैच है. 

19:26 (IST)

CSK की दो विकेट से रोमांचक जीत

19:24 (IST)

CSK को आठवां झटका, जडेजा पवेलियन लौटे

19:19 (IST)

CSK को सातवां झटका, सैम करन पवेलियन लौटे

19:17 (IST)

चेन्नई को सात बॉल पर चाहिए 8 रन 

19:15 (IST)

लगातार दो छक्के, एक चौके से मैच रोमांचक 

19:15 (IST)

IPL 2021:जडेजा ने लगातार दो छक्के मारे

19:07 (IST)

CSK का छठा विकेट गिरा, धोनी बोल्ड

19:04 (IST)

CSK का पांचवां विकेट गिरा, रैना रन आउट 

18:59 (IST)

CSK का चौथा विकेट गिरा, मोईन अली पवेलियन लौटे

18:54 (IST)

CSK का स्कोर 130 के पार

18:44 (IST)

CSK को तीसरा झटका लगा, रायुडू आउट

18:29 (IST)

CSK को दूसरा झटका लगा, डुप्लेसिस आउट

18:25 (IST)

CSK का स्कोर 100 रन के पार, मोईन और डुप्लेसिस क्रीज पर जमे

18:14 (IST)

CSK को पहला झटका लगा, गायकवाड आउट

18:01 (IST)

CSK का स्कोर 50 रन के पार

17:56 (IST)

डुप्लेसिस और गायकवाड जमे, CSK की मजबूत शुरुआत 

17:55 (IST)

CSK चार ओवर में 30 रन के पार

17:54 (IST)

डुप्लेसिस ने जड़े लगातार दो चौके, चेन्नई का स्कोर 28 रन

17:23 (IST)

 KKR ने 20 ओवर में बनाए 171 रन

17:19 (IST)

KKR का छठा विकेट गिरा, कार्तिक पवेलियन लौटे

17:11 (IST)

कोलकाता के 150 रन पूरे, कार्तिक और राणा क्रीज पर जमे हुए हैं. 

17:06 (IST)

डी चाहर के ओवर में राणा ने जड़े लगातार दो चौके

16:59 (IST)

KKR को पांचवां झटका, रसेल बोल्ड हुए

16:49 (IST)

रसेल और राणा क्रीज पर जमे, KKR का स्कोर 100 से ऊपर

16:42 (IST)

IPL 2021: 13.4 ओवर में KKR के 100 रन पूरे 

16:35 (IST)

KKR को चौथा झटका, त्रिपाठी पवेलियन लौटे

16:21 (IST)

KKR को तीसरा झटका, कप्तान मोर्गन पवेलियन लौटे

16:02 (IST)

KKR का दूसरा विकेट गिरा,  वेंकटेश अय्यर आउट. शार्दुल ठाकुर ने लिया विकेट. 

15:59 (IST)

5 ओवर में KKR के 50 रन पूरे. अभी तक गिरा है एक विकेट.

15:54 (IST)

कोलकाता के चार ओवर में एक विकेट पर 40 रन

15:53 (IST)

कोलकाता को पहला झटका, शुभमन गिल नौ रन बनाकर आउट 

15:53 (IST)

कोलकाता ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी