.

IPL 2021 CSKvsDC : दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

आईपीएल 2021 में आज एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके और ऋषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मैच जारी है. सीएसके की टीम ने दिल्ली कैपिटल को निर्धारित 20 ओवर में 189 रनों का लक्ष्य दिया है.

Sports Desk
| Edited By :
10 Apr 2021, 09:44:59 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आज दूसरा मुकाबला जारी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. ऐसे में चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. इस तरह दिल्ली की टीम के सामने 189 रन का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा ओवर जारी है और बिना किसी नुकसान के दिल्ली ने 24 रन बना लिए हैं. 

इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से हैं. रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, फॉफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेट कीपर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर हैं. तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उनकी टीम में अंतिम ग्यारह खिलड़ियों में ये नाम हैं. 

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अंजिंक्य राहाणे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेमायर, क्रिस वोग्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम कर्रन, अमित मिश्रा और आवेश खान शामिल हैं. 

23:11 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

23:10 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका, स्टोइनिस 14 रन बनाकर आउट

22:59 (IST)

शार्दुल ठाकुर ने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. धवन ने 54 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली.

22:58 (IST)

 दिल्ली कैपिटल्स को दूसरा झटका, धवन 85 रन बनाकर आउट

22:45 (IST)

दिल्ली कैपिटल का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 151 रन.

22:38 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका, पृथ्वी शॉ 72 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर मोईन अली द्वारा लपके गए.

22:35 (IST)

दिल्ली का स्कोर 13 ओवर की समाप्ति पर 136 रन बिना किसी नुकसान के शिखर 64 और पृथ्वी 71 रन बनाकर नाबाद

22:29 (IST)

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली का तेज आगाज, पृथ्वी के बाद शिखर ने भी लगाया अर्धशतक.

22:17 (IST)

दिल्ली कैपिटल की तेज शुरुआत 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 99 रन, पृथ्वी शॉ ने लगाया अर्धशतक.

21:59 (IST)

6 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन

21:48 (IST)

4 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन

21:45 (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आज दूसरा मुकाबला जारी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. ऐसे में चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. इस तरह दिल्ली की टीम के सामने 189 रन का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा ओवर जारी है और बिना किसी नुकसान के दिल्ली ने 24 रन बना लिए हैं. 

21:14 (IST)

आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में सीएसके की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बना लिए हैं. अब ऋषभ पंत की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम को मैच जीतने के लिए 189 रन बनाने होंगे. आज के मैच में सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी की. टीम  ने एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड और फॉफ डुप्‍लेसी बल्‍लेबाजी के लिए आए, हालांकि टीम को पहला झटका जल्‍दी ही लग गया, जब फॉफ डुप्‍लेसी आउट हो गए. इसके कुछ ही देर बाद ऋतुराज गायकवाड भी सस्‍ते में आउट हो गए. हालांकि इसके बाद आए अंबाती रायूडू और सुरेश रैना ने टीम को संभालने की कोशिश की. इन दोनों ने अच्‍छी साझेदारी की. 

20:50 (IST)

सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी शून्‍य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. 

20:32 (IST)

CSK की ओर से सुरेश रैना ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वहीं सीएसके ने अपने सौ रन भी पूरे कर लिए हैं. अब तक सीएसके के तीन विकेट गिर चुके हैं. 

19:46 (IST)

CSK को एक और झटका लगा है, दूसरे सलामी बल्‍लेबाज ऋतुराज गायकवाड भी आउट हो गए हैं. उन्‍हें क्रिस वोक्‍स ने आउट किया. 

19:41 (IST)

सीएसके को पहला झटका लग गया है. फॉफ डुप्‍लेसी शून्‍य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्‍हें आवेश खान ने आउट किया. इसके बाद बल्‍लेबाजी के लिए मोईन अली बल्‍लेबाजी के लिए आए हैं. 

19:33 (IST)

सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड और फॉफ डुप्‍लेसी बल्‍लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं क्रिस वोक्‍स पहला ओवर फेंक रहे हैं.