.

IPL 2021 Auction LIVE Updates : केदार जाधव और हरभजन सिंह भी दो करोड़ में बिके

IPL 2021 Auction LIVE Updates : चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 291 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. इन 291 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 124 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं.

Sports Desk
| Edited By :
18 Feb 2021, 08:48:24 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

IPL 2021 Auction LIVE Updates : आईपीएल 2021 के ऑक्‍शन का मंच सज गया है. सभी टीमों के सीनियर अधिकारी इस वक्‍त चेन्‍नई में हैं और ऑक्‍शन में अपनी पसंद के खिलाड़ी खरीदने के लिए तैयार हैं. चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार लीग की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 291 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. इन 291 खिलाड़ियों में से 164 भारतीय, 124 विदेशी और तीन खिलाड़ी एसोसिएट्स देश के खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही, इन 292 खिलाड़ियों में से 227 अनकैप्टड और 65 कैप्टड खिलाड़ी है. आठ आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जबकि 57 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीमों ने रिलीज कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. इनकी संख्या 22 है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टीम में केवल 12 खिलाड़ी हैं.

19:50 (IST)

हरभजन सिंह को केकेआर ने बेस प्राइज दो करोड़ रुपये में खरीद लिया. 

19:50 (IST)

केदार जाधव पहली बार बिना बिके चले गए थे, लेकिन उनका नाम दोबारा से लिया गया. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्‍हें खरीद लिया. 

19:28 (IST)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम कुरैन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था. उनके अलावा आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स को पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. हेनरिक्स का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था. भातीय तेज गेंदबाज वरूण एरॉन भी अनसोल्ड रहे जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

19:28 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. जेमिसन इस बार की नीलामी में अब तक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. जेमिसन का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. उनके अलावा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन और उनके हमवतन बेन कटिंग अनसोल्ड रहे.

18:12 (IST)

न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को RCB ने 15 करोड़ की मोटी रकम में खरीद लिया. हालांकि इसके लिए पंजाब किंग्‍स ने भी बोली लगाई, लेकिन बाद में बाजी RCB ने मार ली. 

17:32 (IST)

विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ लिया. शेल्डन जैक्सन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया. मोहम्मद अजहरुद्दीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 20 लाख रुपये के ब्रेस प्राइस पर खरीदा. विकेटकीपर बल्लेबाज केदार देवधर अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये होने के बावजूद अनसोल्ड रहे. उनके अलावा विवेक सिंह अनसोल्ड रहे.

17:32 (IST)

आईपीएल 2021 के लिए ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया. कृष्णप्पा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और कोलकाता नाइट राइडर्स तथा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ सी मच गई. कोलकाता कृष्णप्पा को एक करोड़ तक देने को तैयार हो गया था, लेकिन हैदराबाद उनसे आगे निकल गया और कृष्णप्पा के लिए पांच करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी गई. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी बोली में कूद पड़ा और उसने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर आलराउंडर कृष्णप्पा को अपने साथ जोड़ लिया.

17:25 (IST)
17:20 (IST)

के गौतम को CSK ने खरीद लिया है. CSK ने हरभजन सिंह और पीयूष चावला को रिलीज किया था, उन्‍हें एक स्‍पिनर चाहिए था. 

17:19 (IST)

के गौतम को 9.25cr को CSK ने खरीदा

17:16 (IST)

के गौतम को किंग्‍स इलेवन पंजाब ने रिलीज किया था, उनकी अच्‍छी बोली लग रही है. कई टीमें उन्‍हें अपने साथ जोड़ना चाह रही हैं. 

16:50 (IST)

हरभजन सिंह को CSK ने रिलीज किया, लेकिन इस बार कोई खरीदार नहीं मिला...

16:42 (IST)
16:42 (IST)
16:39 (IST)

जाय रिचर्डसन के लिए आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के लिए जंग..

16:29 (IST)
16:29 (IST)

दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. डेविड मलान का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था और पंजाब किंग्स ने उन्हें इतने ही मूल्य के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया. मलान ने इंग्लैंड के लिए अब तक 19 टी-20 मैचों में 53.43 की औसत से 855 रन बनाए हैं.

16:05 (IST)

डेविड मलान को KP ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा.

16:03 (IST)
15:51 (IST)
15:51 (IST)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 7 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. मोइन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था और पंजाब किंग्स ने बोली की शुरुआत की फिर सीएसके ने उनके लिए 2.2 करोड़ की बोली लगाई. सीएसके मोइन को 2.6 करोड़ के साथ अपने साथ जोड़ने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन फिर उसने सात करोड़ रुपये में मोइन को अपने साथ जोड़ लिया. बीते सीजन में मोइन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे.

15:50 (IST)

चेन्नई 11.50 करोड़ रुपये तक मैक्सवेल की बोली लगा चुका था. लेकिन फिर आरसबी और ज्यादा आगे बढ़े और फिर सीएसके 13.5 करोड़ तक मैक्सवेल को खरीदने के लिए तैयार हो गया था. लेकिन फिर आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मैक्स्वेल को अपने साथ जोड़ लिया. मैक्सवेल को नए सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था. भारत के टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी और सीमित ओवर बल्लेबाज केदार जाधव को कोई खरीददार नहीं मिला.

15:50 (IST)

पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. मैक्सवेल का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. मैक्सवेल पर सबसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन करोड़ रुपये की बोली लगाई. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी फिर मैक्सवेल पर बोली लगानी शुरू कर दी और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने छह करोड़ रुपये के साथ बोली शुरू की और फिर राजस्थान रॉयल्स भी बोली में कूद पड़े.

15:38 (IST)

शाकिब अल हसन को KKR ने खरीदा.

15:33 (IST)

ग्‍लेन मैक्‍सवेल को विराट कोहली की कप्‍तानी वाली RCB ने 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा.

15:17 (IST)

एरॉन फिंच को भी किसी ने नहीं खरीदा. एक करोड़ बेस प्राइज था, आरसीबी ने किया था रिलीज..

15:16 (IST)

स्‍टीव स्‍मिथ के लिए सबसे पहले आरसीबी ने लगाई बोली, उसके बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब ने भी लगाई बोली. दिल्‍ली भी स्‍मिथ के लिए उत्‍सुक. दिल्‍ली ने दो करोड़ 20 लाख में खरीदा

15:12 (IST)

किंग्‍स इलेवन पंजाब से बाहर किए गए करुण नायर को किसी ने नहीं खरीदा...

14:56 (IST)

 उसके बाद आरसीबी के पास 35.90 करोड़ रुपये है. कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच के पास सबसे कम 10.75 करोड़ रुपये शेष हैं. राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपये का पर्स है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 22.90 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.90 करोड़ रुपये और मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये शेष हैं.

14:56 (IST)

इस तरह से देखें तो करीब 230 खिलाड़ी ऐसे रहने वाले हैं जो शायद अनसोल्‍ड रहने वाले हैं. यानी जहां कुछ खिलाड़ियों की चांदी होने वाली है, वहीं भारी संख्‍या में ऐसे भी खिलाड़ी होंगे, जिन्‍हें कोई भी खरीदार ही नहीं मिलेगा. इस दौरान करीब ढाई से तीन घंटे के बीच में सभी आठ आईपीएल टीमें 196.6 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए ऑक्‍शन के मैदान में उतरेंगी. हालांकि पहले 1114 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्‍टर किए थे, लेकिन जब शॉटलिस्‍ट होकर नाम सामने आए तो वे 292 ही रह गए थे. जहां तक आज के लिए पैसों की बात है तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे अधिक 53.20 करोड़ रुपये के साथ प्रवेश करेगी. 

14:56 (IST)
14:55 (IST)

आईपीएल के ऑक्‍शन में आज 291 खिलाड़ियों के भाग्‍य का फैसला होगा. हालांकि पहले जो लिस्‍ट सामने आई थी, उसमें खिलाड़ियों की संख्‍या 292 थी, लेकिन शॉर्टलिस्‍ट किए जाने के बाद भी मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया है, इसलिए अब उनका नाम ऑक्‍शन के दौरान नहीं पुकारा जाएगा. अब 291 खिलाड़ियों में से टीमें अपनी पसंद के 61 खिलाड़ी खरीदती हुई नजर आएंगी. ये खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा है, यानी इससे कम भी खिलाड़ी बिकें तो भी कोई ताज्‍जुब नहीं होना चाहिए. दरअसल पहले ही साफ किया जा चुका है कि टीमों के पास कम से कम 18 खिलाड़ी जरूर होने चाहिए, वहीं टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं.