.

IPL 2020 SRH vs RCB Highlights : विराट कोहली की टीम RCB ने 11 रन से जीता मैच

आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में आज दो टीमों आमने सामने हैं. एक टीम है विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दूसरी ओर है सनराइजर्स हैदराबाद जिसके कप्‍तान आस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज डेविड वार्नर हैं.

Sports Desk
| Edited By :
21 Sep 2020, 06:45:55 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

 

आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में आज दो टीमों आमने सामने हैं. एक टीम है विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दूसरी ओर है सनराइजर्स हैदराबाद जिसके कप्‍तान आस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज डेविड वार्नर हैं. आज का मैच जीतकर दोनों टीमें अपने विजयी अभियान का आगाज करने वाली हैं. जो टीम आज जीतेगी, उसे दो प्‍वाइंट्स मिलेंगे. पहले ही मैच से जीत का आगाज करने का मजा ही अलग है. दोनों टीमों में कई दिग्‍गज हैं, जिन पर नजर रहने वाली है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स तो हैं ही, साथ ही इस बार आरसीबी से एरॉन फिंच भी खेल रहे हैं, जो आस्‍ट्रेलियाई टीम के कप्‍तान भी हैं. आज का मैच काफी दिलचस्‍प होगा.

23:32 (IST)

विराट कोहली की टीम RCB ने 10रन से जीता मैच 

23:31 (IST)

विराट कोहली की टीम RCB ने 11 रन से जीता मैच 

23:17 (IST)

SRH के आठ विकेट गिरे, अब RCB जीत की ओर

23:02 (IST)

शिवम दुबे ने चटकाया विकेट, SRH का स्‍कोर 129/5

22:55 (IST)

युजवेंद्र चहल ने बरपाया कहर, SRH संकट में

22:51 (IST)

जॉनी वायरस्‍टो आउट, SRH को तीसरा झटका

22:39 (IST)

वायरस्‍टो ने पूरा किया अपना अर्धशतक, मैच रोचक मोड़ पर

22:30 (IST)

मनीष पांडे 12 रन पर आउट, स्‍कोर 89/2

22:10 (IST)

SRH के नौ ओवर में 72/1

22:00 (IST)

SRH ने छह ओवर में बनाए 48 रन

21:37 (IST)

डेविड वार्नर रन आउट, SRH को पहला झटका

21:29 (IST)

SRH की बल्‍लेबाजी शुरू, वार्नर और जॉनी क्रीज पर

21:14 (IST)

RCB ने बनाए 163 रन, SRH को 164 का लक्ष्य 

21:10 (IST)

50 रन बनाने के बाद एबी डिविलियर्स रन आउट

21:09 (IST)

एबी डिविलियर्स ने पूरा किया अर्धशतक 

20:48 (IST)

विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 123/3

20:39 (IST)

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स क्रीज पर

20:31 (IST)

देवदत्‍त ने 42 गेंद पर 56 रन और एरॉन फिंच ने 27 गेंद पर 29 रन की पारी खेली 

20:30 (IST)

RCB के दोनों ओपनर पवेलियन लौटे 

20:16 (IST)

नौ ओवर में RCB ने बनाए 69 रन, बिना नुकसान

20:08 (IST)

RCB  ने छह ओवर में बनाए 53 रन

19:04 (IST)

डेविड वार्नर ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी का किया फैसला