.

IPL12, MI vs SRH: सुपर ओवर में जीती मुंबई, हैदराबाद को हरा प्लेऑफ में किया क्वालिफाई

इस मैच में हैदराबाद की परेशानी यह है कि वह अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर के बिना मैदान पर उतरेगी. वार्नर विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना हो गए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 May 2019, 12:15:34 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईपीएल 2019 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराईजर्स हैदराबाद की टीम को सुपर ओवर के मुकाबले में हरा कर प्ले ऑफ के क्वालिफाई कर लिया है. मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक के बूते निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. डिकॉक ने 58 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए.

वहीं रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन मनीष पांडे (71) नाबाद और मोहम्मद नबी (31) की बदौलत आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर बराबर करने में सफल रहे. सुपर ओवर में हैदराबाद ने 8 रन बनाकर 9 रनों का लक्ष्य दिया जिसे मुंबई ने आसानी से 3 गेंद के अंदर हासिल कर लिया.

Match Highlights:

00:07 (IST)

राशिद खान आए हैं गेंदबाजी करने वहीं मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड मैदान पर आए हैं, पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर हार्दिक ने जीत की नींव रखी. अगली 2 गेंदों पर 3 रन लेकर आसानी से जीत दर्ज की यहां पर मुंबई की टीम ने. इसके साथ ही प्लेऑफ में भी क्वालिफाई कर गई मुंबई इंडियंस की टीम.

23:58 (IST)

सुपर ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है, मनीष पांडे और मोहम्मद नबी आए हैं बल्लेबाजी करने, पहली ही गेंद पर मनीष पांडे 2 रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए. दूसरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने 1 रन लिए. तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर बुमराह ने नबी को बोल्ड मारकर सुपर ओवर में ऑल आउट कर दिया. मुंबई को जीत के लिए 9 रनों की दरकार है.

23:46 (IST)

आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए और गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को बुलाया गया है. पहली ही गेंद पर नबी ने 1 रन लिया, दूसरी गेंद पर पांडे ने भी शॉट लगाया लेकिन 1 रन ही ले पाए. तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी ने सामने की ओर छक्का लगाया. चौथी गेंद पर वाइड फेंकी गेंद जिस पर नबी ने शॉट लगाया लेकिन सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. आखिरी गेंद पर मनीष पांडे ने छक्का लगाकर स्कोर को बराबर कर दिया और अब मैच का रिजल्ट जानने के लिए हमें सुपर ओवर का इंतजार करना पड़ेगा.

23:39 (IST)

19वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, पहली 4 गेंदों में सिर्फ 4 रन आए और आखिरी 2 गेंद पर मनीष पांडे ने 2 चौका लगाया.

19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 146/5

23:36 (IST)

लसिथ मलिंगा अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, मोहम्मद नबी ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर में 12 रन आए. 

18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 134/5

23:34 (IST)

17वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, नबी के चौके की बदौलत इस ओवर से 7 रन आए. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 122/5

23:23 (IST)

16वां ओर लेकर मलिंगा आए हैं और बल्लेबाजी करने मोहम्मद नबी उतरे हैं, आखिरी गेंद पर मनीष पांडे के चौके की बदौलत इस ओवर में 9 रन आए. इसके साथ ही मनीष पांडे ने अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया.

16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 115/5

23:16 (IST)

हार्दिक पांड्या 15वां ओवर लेकर आए हैं और इस ओवर में हैदराबाद को 5वां झटका दिया है यहां पर, अभिषेक शर्मा को यहां पर वापस पवेलियन चलता किया. 

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 106/5

23:14 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने हैदराबाद का चौथा विकेट चटकाया, विजय शंकर 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 102/4

23:04 (IST)

राहुल चहर 13वां ओवर लेकर आए हैं, इस ओवर से सिर्फ 4 रन आए. 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 97/3

23:02 (IST)

12वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं, दूसरी गेंद पर चौका लगाया मनीष पांडे ने, 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 93/3

22:57 (IST)

11वें ओवर के लिए राहुल चहर आए हैं गेंदबाजी करने, आखिरी गेंद पर मनीष पांडे के चौके की बदौलत इस ओवर से 6 रन आए.

11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 86/3

22:53 (IST)

अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं क्रुणाल पांड्या और अपने इस ओवर में सिर्फ 5 रन ही दिए उन्होंने. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 80/3

22:50 (IST)

नौंवे ओवर के लिए राहुल चहर आए हैं गेंदबाजी करने, शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर से सिर्फ 5 रन आए. 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 75/3

22:46 (IST)

8वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं गेंदबाजी करने, और पहली गेंद पर हैदराबाद का तीसरा विकेट हासिल किया. कप्तान केन विलियमसन 3 रन बनाकर आउट हुए. विजय शंकर आए हैं बल्लेबाजी करने.

8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 70/3

22:41 (IST)

7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 65/2

22:29 (IST)

पांचवे ओवर में SRH का गिरा दूसरा विकेट, मार्टिल गिप्टिल 15 रन बनाकर आउट

22:25 (IST)

मनीष पांडेय ने चौथे ओवर की चौथी बॉल पर लगाया सिक्स. 

22:24 (IST)

साहा के जाने के बाद मनीष पांडेय ने संभाला मोर्चा. मलिंगा की दूसरी गेंद पर चौके से खाता खोला. 

22:21 (IST)

चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर रिद्धिमान साहा 25 रन बनाकर आउट हो गए. 

22:20 (IST)

रिद्धिमान साहा ने चौथे ओवर की पांचवी बॉल पर फिर से बुमराह की बॉल पर चौका ठोका. 

22:19 (IST)

चौथे ओवर की पहली गेंद पर साहा ने बुमराह के बॉल पर लगाया चौका. 

22:10 (IST)

दूसरे ओवर के लिए लसिथ मलिंगा आए हैं गेंदबाजी करन. पहली 3 गेंद में 1 रन देने के बाद चौथी गेंद पर गप्टिल ने चौथी गेंद पर चौका लगाया.

2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 13/0

22:05 (IST)

हैदराबाद के लिए वृद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं मुंबई के लिए बरिंदर सरण गेंदबाजी करने आए हैं, पहली ही गेंद पर साहा ने चौका लगाकर पारी की शुरुआत की. 

पहले ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7/0

21:58 (IST)

पारी का आखिरी ओवर खलील अहमद ने फेंका, पहली ही गेंद पर पोलार्ड आउट.. पांचवी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने लगाया छक्का. इस ओवर से 11 रन आए. मुंबई की पारी 162 रनों पर समाप्त हो गई है. हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रनों की दरकार है.

21:43 (IST)

19वें ओवर में आखिरी ओर लेकर आए हैं भुवनेश्वर कुमार और शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन ही दिए. 19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 151/4

21:42 (IST)

राशिद खान अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, अब तक किफायती साबित हुए राशिद खान इस ओवर में महंगे साबित हुए. पोलार्ड ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया तो डिकॉक ने पांचवी गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर से 13  रन आए.

18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 147/4

21:40 (IST)

अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं बासिल थंपी, पहली गेंद ही नो बॉल फेंकी यहां पर हालांकि फ्री हिट का कोई खास फायदा नहीं उठा पाए डिकॉक यहां पर, तीसरी गेंद पर चौका लगाकर डिकॉक ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. अगली गेंद पर डिकॉक ने एक और छक्का लगाया.

17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 134/4

21:37 (IST)

16वें ओवर के लिए भुवनेश्वर को वापस बुलाया गया है और यहां पर भुवनेश्वर कुमार ने बड़ी सफलता दिलाते हुए हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया. इस ओवर से सिर्फ 7 रन आए.

16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 120/4

21:34 (IST)

15वें ओवर के लिए राशिद खान को बुलाया गया है, एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने सिर्फ 4 रन दिए हैं. 

15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 113/3

21:33 (IST)

बसिल थंपी अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं और दूसरी ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा छक्का लगाकर उनका स्वागत किया. हार्दिक ने इसके बाद चौथी और आखिरी गेंद पर चौका भी लगाया. इस ओवर से 16 रन आए.

14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 109/3

21:29 (IST)

मोहम्मद नबी अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, और आखिरकार नबी को भी यहां पर सफलता मिल ही गई. पहली 3 गेंद में कोई रन न देने के बाद चौथी गेंद पर लुइस को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर मुंबई को तीसरा झटका दिया.

13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 93/3

21:27 (IST)

12वें ओवर के लिए खलील अहमद को बुलाया गया है गेंदबाजी करने. पहली ही गेंद पर डिकॉक ने छक्का लगाकर उनका स्वागत और चौथी गेंद पर एक बार फिर खलील ने यहां पर अपनी टीम को सफलता दिलाते हुए सूर्यकुमार यादव को राशिद खान के हाथों कैच कराकर चलता किया.

12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 91/2

21:25 (IST)

11वें ओवर में राशिद खान आए हैं अपना दूसरा ओवर लेकर. शानदार गेंदबाजी करते हुए राशिद ने अपने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए.

11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 81/1

21:24 (IST)

बसिल थंपी अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, इस ओवर में सिर्फ 7 रन ही आए मुंबई के लिए. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 76/1

20:53 (IST)

नौंवे ओवर के लिए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, तीसरी ही गेंद पर डिकॉक ने पारी का पहला छक्का लगाया. 

9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 69/1

20:42 (IST)

इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे बसिल थंपी को बुलाया गया है, डिकॉक ने चौथी गेंद पर बैकवर्ड लेग की दिशा में चौका लगाया, इस ओवर से 7 रन आए.

8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 60/1

20:38 (IST)

7वें ओवर के लिए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, सूर्यकुमार यादव ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया, इस ओवर से 9 रन आए.

7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 53/1

20:30 (IST)

खलील अहमद को एक बार फिर बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए और दूसरी ही गेंद पर खलील ने रोहित शर्मा को मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. सूर्यकुमार यादव आए हैं बल्लेबाजी करने और आते ही पहली गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया. आखिरी गेंद पर एक और चौका लगाया सूर्यकुमार यादव ने.

6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 44/1

20:22 (IST)

5वें ओवर के लिए राशिद खान को बुलाया गया है, राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर से सिर्फ 1 रन ही दिए.

5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 36/0

20:20 (IST)

चौथे ओवर के लिए भुवनेश्वर कुमार को दूसरे छोर से लाया गया है, दूसरी ही गेंद पर डिकॉक ने फाइन लेग की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. अगली ही गेंद पर डिकॉक ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. इस ओवर से 9 रन आए.

4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 35/0

20:15 (IST)

तीसरे ओवर के लिए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 3 रन ही दिए.

3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 25/0

20:11 (IST)

दूसरे ओवर के लिए खलील अहमद को बुलाया गया है और रोहित शर्मा ने इस ओवर में भी ताबड़तोड़ शुरुआत को जारी रखा है. पहले तीसरी गेंद पर वाइड कवर की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरे फिर पांचवी और आखिरी गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए. इस ओवर से 13 रन बटोरे हैदराबाद की टीम ने.

2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 22/0

20:06 (IST)

मुंबई के लिए रोहित शर्मा और डिकॉक बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार पारी की शुरुआत करने आए हैं, दूसरी ही गेंद पर बसिल थंपी की मिस फील्डिंग के चक्कर में रोहित शर्मा को 4 रन मिल गया यहां पर और हैदराबाद का खाता खुला यहां पर. आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्वीपर कवर लगाकर एक और चौका बटोरा.

पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 9/0

20:01 (IST)

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और बासिल थम्पी। 

20:01 (IST)

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, बरिंदर शरण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड। 

19:35 (IST)

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है. अपने वतन वापस जा चुके डेविड वॉर्नर की जगह मार्टिन गप्टिल को शामिल किया गया है जबकि संदीप शर्मा की जगह बासिल थंपी को बुलाया गया है.

19:33 (IST)

टॉस के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सनराईजर्स हैदराबाद की टीम मैदान पर आ गई है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतरे हैं.

18:31 (IST)

मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टी-20 के दिग्गज हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और पोलार्ड लगातार अच्छा योगदान दे रहे हैं। 

18:29 (IST)

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम के पास हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड जैसे दिग्गज हिटर हैं जो बड़ा स्कोर टांगने और उसे हासिल करने को बेहद आसान बना देते हैं। पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी। 

18:28 (IST)

वहीं अगर मुंबई की बात की जाए तो मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को जीत वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में होगी। 

18:28 (IST)

टीम की बल्लेबाजी अब कप्तान केन विलियम्सन पर निर्भर करेगी। अभी तक बाहर बैठे मार्टिन गप्टिल को वार्नर के जाने के बाद मौका मिल सकता है। गुप्टिल में वो काबिलियत है कि वह वार्नर की कमी को पूरा कर सकते हैं। 

18:18 (IST)

वार्नर विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। जाते-जाते भी उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 

18:18 (IST)

इस मैच में हैदराबाद की परेशानी यह है कि वह अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर के बिना मैदान पर उतरेगी।

18:17 (IST)

हैदराबाद इस समय अंकतालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। 

18:17 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

18:16 (IST)

NewsState.com के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.