.

SNOVA vs TBZER: सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेऑफ से पहले महिला टी-20 प्रदर्शनी मैच में ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा की टीमों के बीच मैच चल रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 May 2018, 05:20:31 PM (IST)

नई दिल्ली:

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज प्रदर्शनी मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। सुपरनोवाज ने पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। सुपरनोवाज ने इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

सुपरनोवाज के लिए डेनियल व्याट ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मिताली राज ने 22 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत ने 21 रनों का योगदान दिया।

ट्रेलब्लेजर्स की ओर से पूनम यादव औ सुजी बेट्स ने दो-दो विकेट लिए। झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता मिली। 

ट्रेलब्लेजर्स की ओर से न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए। 

जमियास रोड्रिगेज ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। दीप्ती शर्मा ने 22 गेंदों में 21 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना ने 14 रनों का योगदान दिया। शिखा पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। 

सुपरनोवाज की ओर से मेगन शट और एलिसा पेरी ने दो-दो विकेट लिए। अनुजा पाटिल और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक सफलता मिली। 

IPL 2018 LIVE SCORE SNOVA vs TBZER

LIVE अपडेट्स

# सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया

# 16 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 112/5। जीत के लिए 4 ओवर के बाद 18 रन चाहिए।

#आखिरी 8 ओवर में जीत के लिए सुपरनोवा को 85/3

# स्कोर 10 ओवर में 70

# 9वें ओवर में सुपरनोवा को तीसरा झटका लग गया है।  मेग लानिंग 16 रन बनाकर आउट हो गई हैं।

# 8 ओवर का खेल खत्म हो गया है। सुपरनोवा ने 69 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 60 रन और चाहिए।

# सुपरनोवा को दूसरा झटका लग गया है। मिताली के बाद दूसरी सलामी बल्लेबाज डेनियल वैट भी पवेलियन लौट गई हैं। स्कोर 7 ओवर में 58/2

मिताली राज आउट हो गई हैं। उन्होंने 22 रन बनाए। सुपरनोवा का स्कोर 6 ओवर में 51/1

# 5 ओवर का खेल ख्तम हो गया है। सुपरनोवा का स्कोर 40 रन हो गया है। मिताली राज 22 और डेनियल वैट 12 रन बनाकर खेल रही हैं।

#मिताली राज-डेनियल वैट क्रीज पर आ गई हैं। 2 ओवर का खेल ख्तम होने के बाद सुपरनोवा का स्कोर 13/0

# ट्रेलब्लेजर की पारी के 20 ओवर खत्म हो गए हैं। स्मृति की टीम ने रन 129 बना लिए हैं। सुपरनोवा को मिला 130 रनों का लक्ष्य।

# 19 ओवर का खेल खत्म हो गया है। ट्रेलब्लेजर ने 18वें ओवर में एक ओर विकेट खो दिया है। बेट्स 32 रन बनाकर आउट हो गई हैं। स्कोर 124/6 

# रोड्रिगेज के आउट होने पर शिखा पांडे बल्लेबाजी करने आई हैं।

# 17वें ओवर में ट्रेलब्लेजर को पांचवां झटका लगा है। रोड्रिगेज 25 रन बनाकर आउट हो गई हैं। स्कोर 106/5

#16 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 103 हो गया है। 

# 15 ओवर का खेल खत्म हो गया है।  ट्रेलब्लेजर ने 95 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर सूजी बेत्स 28 और जेमीमाह रोड्रिगेज 22 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों के बीच 43 रन की सांझेदारी हो चुकी है। आखिरी के 5 ओवर में स्मृति की टीम ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाना होगा।

# 12 ओवर का खेल खत्म हो गया है। ट्रेलब्लेजर ने 76/4 बना लिए हैं।

# सुपरनोवा की तरफ से मेगन स्कट ने अब तक सर्वाधिक 2 विकेट लिए हैं। स्कोर 11 ओवर में 71/4

# 10 ओवर यानी आधे ओवर का खेल खत्म हो गया है। ट्रेलब्लेजर ने 65 रन बना लिए हैं। उसके 4 महत्वपुर्ण विकेट गिर गए हैं।

ट्रेलब्लेजर का चौथा विकेट गिर गया है। दीप्ति शर्मा 21 रन बनाकर आउट हो गई है। उनका विकेट राजेश्वरी गायकवाड ने लिया है। स्कोर 9 ओवर के बाद 58/4

# इस वक्त मैदान पर दीप्ति शर्मा और सूजी बेत्स खेल रही हैं। शर्मा ने 14 रन और बेल्स 10 रन बनाकर खेल रहीं है।

# पावरप्ले का खेल यानी 6 ओवर समाप्त हो गया है। स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर ने 3 विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं।

# ट्रेलब्लेजर 5 ओवक के बाद 35/3

#आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), एलीसा हीले (विकेटकीपर), सूजी बेत्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमीमाह रोड्रिगेज, डेनियल हेजल, शिखा पांडे, ली ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डेलन हेमलता

# सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डेनियल वैट, मिताली राज, मेग लानिंग, सोफी डेविने, एलीसे पैरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वास्त्राकार, मेगन स्कट, राजेश्वरी गायकवाड, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)। 

सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज मैच में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।