.

IPL KXIPvsKKR : बड़े मुकाबले में कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हराया

आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता को इस मैच में जीत की दरकार है तो वहीं पंजाब की कोशिश इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का करने की होगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 May 2018, 08:58:13 PM (IST)

इंदौर:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह कोलकाता का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है।

इससे पहले उसने 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे।

मैच में कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने 36 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

वहीं आंद्रे रसेल ने भी 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से तेज तर्रार 34 रन बना डाले।

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने चार विकेट लिए। मोहित शर्मा और बरिंदर सिंह शरण ने एक-एक सफलता हासिल की।

LIVE SCORE UPDATES:

कोलकाता ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हराया, 20 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 214/8

# कप्तान आर अश्विन भी हुए आउट, स्कोर- 210/8

किंग्स इलेवन पंजाब को सातवां झटका, एंड्रयू टाई 14 रन बनाकर आउट

# 19 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 208/6

18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 190/6

# पंजाब को जीत के लिए 18 गेंदों में चाहिए 65 रन, 17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 181/6

16 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 170/6

# पंजाब के लिए इस मैच को जीतना मुश्किल लग रहा है

किंग्स इलेवन पंजाब को छठा झटका, एरोन फिंच 34 रन बनाकर आउट हुए

# 15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 150/5

# एरोन फिंच की शानदार बल्लेबाजी, आर अश्विन मैदान पर साथ में

# पंजाब को जीत के लिए 36 गेंदों में चाहिए 105 रन, 14 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 141/5

12 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 119/5

किंग्स इलेवन पंजाब को पांचवा झटका, अक्षर पटेल 19 रन बनाकर आउट, कुलदीप यादव ने लिया विकेट

# 11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 105/4

# अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए, 10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 101/4

# नौ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 93/4

किंग्स इलेवन पंजाब को चौथा झटका, के एल राहुल शानदार 66 रन बनाकर आउट हुए

# के एल राहुल का अर्द्धशतक पूरा, लगाए दो लगातार छक्के

# एरोन फिंच बल्लेबाजी के लिए आए, आठ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 79/3

किंग्स इलेवन पंजाब को तीसरा झटका, करुण नायर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए

# सात ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 69/2

# छह ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 58/2

# लगातार दो विकेट लेने के बाद कुछ इस तरह जश्न मनाया आंद्रे रसैल ने

🕺🕺🕺

Dre Russ in the house @KKRiders #VIVOIPL pic.twitter.com/l2qPvPGlsQ

— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018

# पंजाब को लगा पहला झटका, क्रिस गेल 21 रन बनाकर आउट, अगले ही गेंद पर मयंक अग्रवाल भी आउट

# पांच ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 51/0

चार ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 43/0

# तीन ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 36/0

# के एल राहुल की धुआंधार बल्लेबाजी, दो ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 23/0

# एक ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर- 15/0

# गेंदबाजी छोड़ पर सुनील नारायण सामने, के एल राहुल ने तीसरे और चौथे गेंद पर लगाया छक्का 

# किंग्स इलेवन पंजाब की बैटिंग शुरू हुई, क्रिस गेल और के एल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को दिया 246 रनों का लक्ष्य, 20 ओवर के बाद स्कोर- 245/6

कोलकाता नाइट राइडर्स को छठा झटका, दिनेश कार्तिक आउट, बरिंदर शरण ने लिया विकेट

दिनेश कार्तिक का अर्द्धशतक, 19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 229/5

.@DineshKarthik is on a roll here at Indore. Brings up his FIFTY off 22 deliveries.#KXIPvKKR pic.twitter.com/1wmfbc7hKp

— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018

18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 222/5

कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवां झटका, नीतीश राणा आउट

# सभी विकेट एंड्रयू टाई के खाते में, 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 205/4

# कोलकाता को चौथा झटका लगा, आंद्रे रसेल 14 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए

# 200 के पार पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स

मुजीब उर रहमान की हुई धुलाई, लगे 21 रन, 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 190/3

# अक्षर पटेल को लगे 19 रन, रसेल ने लगाए दो छक्के, 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 169/3

# मोहित शर्मा एक बार फिर गेंदबाजी के लिए आए, 14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 150/3

13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 140/3

# दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए, 12 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 130/3

आंद्रे रसैल बल्लेबाजी के लिए आए, रॉबिन उथप्पा भी आउट, टाई को मिला तीसरा विकेट

# कोलकाता को दूसरा झटका, सुनील नारायण 75 रन बनाकर आउट, एंड्रयू टाई ने लिया विकेट

# 11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 123/1, स्कोर 200 के पार जाने की उम्मीद

# सुनील नारायण का कहर जारी, बरिंदर को लगाया दो छक्का और एक चौका 

# 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 106/1

# नौ ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 93/1

# एक बार फिर सुनील नारायण ने खेली शानदार पारी, 26 गेंदों में लगाया अर्द्धशतक

Off to a flying start here is @SunilPNarine74 as he brings up his FIFTY off 26 deliveries.#KXIPvKKR pic.twitter.com/ItuPCMHvDw

— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018

# सुनील नारायण अर्द्धशतक के करीब, 8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 82/1

# सात ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 71/1

# छह ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 59/1

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा, क्रिस लिन 27 रन बनाकर आउट

# पांच ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 47/0, ओवर में लगे 15 रन

बरिंदर शरण गेंदबाजी के लिए आए, क्रिस लिन ने लगाया शानदार लंबा छक्का

# चार ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 32/0

# सुनील नारायण का बल्ला खुला, लगातार एक छक्का और चौका लगाया

# मोहित शर्मा की अच्छी वापसी, सिर्फ चार रन दिए, तीन ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 19/0

# दूसरे ओवर में मुजीब उर रहमान की सधी हुई गेंदबाजी, दो ओवर के बाद टीम का स्कोर- 15/0

# एक ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 9/0

# सुनील नारायण और क्रिस लिन बल्लेबाजी के लिए, गेंदबाजी छोड़ पर मोहित शर्मा

किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

#KXIP Captain @ashwinravi99 wins the toss and elects to bowl first against the @KKRiders.#KXIPvKKR pic.twitter.com/TouRrMpFP3

— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2018

टीमें (प्लेइंग XI) :

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच, करुण नायर, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, बरिंदर शरण, मुजीब उर रहमान।

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, शुभम गिल, नितीश राणा, जेवोन सियरलेस, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा।

और पढ़ें: IPl 2018 : लीग से बाहर हो चुकी DD और RCB के बीच साख बचाने की जंग