.

IPL 12, KKR vs SRH: ईडन गार्डंस में आंद्रे रसेल के चौके-छक्कों की आंधी, कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है मैच.

24 Mar 2019, 08:26:35 PM (IST)

कोलकाता:

IPL 12 के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज भुवनेश्वर कुमार कप्तानी कर रहे हैं. भुवी आईपीएल में पहली बार किसी भी टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं. हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. 

इस प्रकार होंगी टीमें-

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, दीपक हूडा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल.

लिंक पर क्लिक कर देखें KKR vs SRH का स्कोर कार्ड- https://cricket.newsnation.in/cricket/4181/kkr-vs-srh-2nd-match/Scorecard.html

19:52 (IST)

कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

19:36 (IST)

नए बल्लेबाज आए हैं शुभमन गिल.

19:35 (IST)
19:33 (IST)

कोलकाता को लगा चौथा झटका, 68 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए नीतीश राणा.

19:21 (IST)

खराब रोशनी की वजह से रोका गया खेल.

19:16 (IST)

15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/3. नीतीश राणा- 64, आंद्रे रसेल- 03

19:11 (IST)
19:08 (IST)

नीतीश राणा के चौके के साथ कोलकाता का स्कोर 100 के पार

19:04 (IST)

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने जड़ा आईपीएल करियर का 6ठां अर्धशतक.

19:02 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

19:01 (IST)

कोलकाता को लगा तीसरा झटका, 2 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए कप्तान दिनेश कार्तिक.

18:55 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं कप्तान दिनेश कार्तिक.

18:53 (IST)

कोलकाता को लगा सबसे बड़ा झटका, 35 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए रॉबिन उथप्पा

18:33 (IST)

20 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा को मिला जीवनदान, राशिद खान की गेंद पर यूसुफ पठान ने छोड़ा कैच.

18:22 (IST)

5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 40/1. नीतीश राणा- 21, रॉबिन उथप्पा- 12

18:18 (IST)

1 विकेट गिरने के बाद रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा मिलकर कर रहे हैं 182 रनों के लक्ष्य का पीछा.

18:17 (IST)
18:17 (IST)
18:08 (IST)
18:09 (IST)

कोलकाता का पहला विकेट गिरा, 7 रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने क्रिस लिन.

18:04 (IST)

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स. क्रिस लिन और नीतीश राणा क्रीज पर.

17:43 (IST)

20 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 181/3. कोलकाता को जीतने के लिए चाहिए 182 रन.

17:30 (IST)
17:30 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मनीष पांडे.

17:28 (IST)

हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, 1 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए यूसुफ पठान.

17:22 (IST)

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए हैं यूसुफ पठान.

17:20 (IST)
17:20 (IST)

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, 85 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार हुए डेविड वॉर्नर.

17:15 (IST)

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 134/1. डेविड वॉर्नर- 77, विजय शंकर- 12

17:06 (IST)
17:05 (IST)
17:05 (IST)
17:04 (IST)

पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए हैं विजय शंकर

17:03 (IST)

हैदराबाद को लगा पहला झटका, 39 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए जॉनी बेयरस्टो.

16:54 (IST)
16:53 (IST)

11वें ओवर में हैदराबाद के 100 रन पूरे, विकेट की तलाश में कोलकाता.

16:53 (IST)

नीतीश राणा की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को मिला जीवनदान, शुभमन गिल ने छोड़ा कैच.

16:51 (IST)

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 92/0. डेविड वॉर्नर- 62, जॉनी बेयरस्टो- 26.

16:45 (IST)

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जड़ा आईपीएल का 37वां अर्धशतक

16:39 (IST)

5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 44/0. डेविड वॉर्नर- 25, जॉनी बेयरस्टो- 14.

16:01 (IST)

केकेआर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे हैं पहला ओवर.

16:00 (IST)

मैदान पर उतरी दोनों टीमें. हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो करेंगे पारी की शुरुआत.

15:57 (IST)
15:53 (IST)

कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जा रहा है. कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.