.

IPL 12, RCB vs SRH: हेटमायर और गुरकीरत के बीच हुई 144 रनों की पार्टनरशिप, बैंगलोर ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

IPL 2019 का 54वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

05 May 2019, 06:54:53 AM (IST)

बेंगलुरू:

IPL 2019 का 54वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा गया. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस हार के साथ ही हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है. यदि कल होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े अंतर से हरा देती है तो हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. लेकिन यदि कल कोलकाता ने मुंबई को हरा दिया को हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर और केकेआर प्लेऑफ में पहुंच जाएगा.

बैंगलोर और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4233/rcb-vs-sh-54th-match/Scorecard.html

23:42 (IST)
23:42 (IST)
23:39 (IST)

आखिरी ओवर में बैंगलोर को जीतने के लिए 6 रन चाहिए थे. उमेश यादव ने मोहम्मद नबी की लगातार दो गेंदों में दो चौके जड़कर बैंगलोर का आखिरी मैच में सफलता दिलाई.

23:38 (IST)

शिमरॉन हेटमायर और गुरकीरत मान के बीच हुई 144 रनों की पार्टनरशिप, बैंगलोर ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया.

23:36 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में चाहिए 6 रन.

23:34 (IST)

वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं उमेश यादव.

23:34 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए वॉशिंगटन सुंदर. खलील अहमद ने एक ही ओवर में वापस भेजे बैंगलोर के दो बल्लेबाज.

23:32 (IST)

गुरकीरत सिंह मान के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं वॉशिंगटन सुंदर.

23:32 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा, 65 रन बनाकर आउट हुए गुरकीरत सिंह मान. खलील अहमद ने हैदराबाद को दिलाई बड़ी सफलता.

23:31 (IST)

चौथे विकेट के लिए शिमरॉन हेटमायर ने गुरकीरत सिंह मान के साथ मिलकर 144 रनों की साझेदारी की थी.

23:29 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीतने के लिए 12 गेंदों में चाहिए 11 रन.

23:27 (IST)

शिमरॉन हेटमायर के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

23:27 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, 75 रन बनाकर आउट हुए शिमरॉन हेटमायर. राशिद खान की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में विजय शंकर को कैच थमाकर पवेलियन लौटे हेटमायर.

23:24 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीतने के लिए 18 गेंदों में चाहिए 25 रन.

23:17 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 24 गेंदों में 30 रन.

23:14 (IST)

गुरकीरत सिंह ने चौके के साथ पूरा किया अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक.

23:10 (IST)

15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 130/3. शिमरॉन हेटमायर- 66, गुरकीरत सिंह- 41.

23:09 (IST)

बेसिल थंपी की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ चुके हैं गुरकीरत सिंह मान.

23:07 (IST)

तीसरे विकेट के लिए शिमरॉन हेटमायर और गुरकीरत सिंह के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

23:01 (IST)

अगली ही गेंद पर एक बार फिर से शिमरॉन हेटमायर को मिला जीवनदान. इस बार 60 के स्कोर पर भुवी की गेंद पर यूसुफ पठान ने छोड़ा आसान कैच.

23:01 (IST)

54 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे शिमरॉन हेटमायर, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मनीष पांडेय के हाथ से महज कुछ इंचों की दूरी से होते हुए गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर. हेटमायर को मिले 6 रन.

22:56 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 49 गेंदों में चाहिए 76 रन.

22:55 (IST)

गुरकीरत सिंह के चौके की बदौलत 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचा बैंगलोर का स्कोर.

22:50 (IST)
22:48 (IST)

शेमरॉन हेटमायर की जबरदस्त बैटिंग, राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक.

22:46 (IST)

10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 77/3. शेमरॉन हेटमायर- 38, गुरकीरत सिंह- 18.

22:41 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बुरे समय में भी फैंस का मिल रहा है पूरा साथ.

22:40 (IST)

शेमरॉन हेटमायर और गुरकीरत सिंह के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

22:30 (IST)

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए खलील अहमद, देखें वीडियो.

22:28 (IST)

6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 49/3. शेमरॉन हेटमायर- 19, गुरकीरत सिंह- 05.

22:26 (IST)

तीन विकेट गिरने के बाद बैंगलोर के दो नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं. शेमरॉन हेटमायर और गुरकीरत सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं.

22:26 (IST)

कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद अभी स्कोरबोर्ड पर केवल 2 रन ही और जुड़े थे कि एबी डिविलियर्स भी 20 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. एबी डिविलियर्स को भी भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. डिविलियर्स केवल एक ही रन बना पाए.

22:24 (IST)

पार्थिव के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ शानदार शॉर्ट्स दिखाए, लेकिन उनकी ये आकर्षक पारी ज्यादा देर तक देखने को नहीं मिली. खलील अहमद ने विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली ने 7 गेंदों में 16 रन बनाए थे. कोहली का विकेट 18 रन के स्कोर पर गिरा.

22:22 (IST)

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही. महज एक रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने पार्थिव पटेल को आउट कर पवेलियन भेज दिया. पार्थिव अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

21:46 (IST)
21:46 (IST)
21:41 (IST)

आखिरी ओवर में आए 28 रन, हैदराबाद ने बैंगलोर को दिया 176 रनों का लक्ष्य.

21:37 (IST)

आखिरी ओवर में केन विलियमसन ने की आतिशबाजी, 3 गेंद पर 2 छ्कके और 1 चौके के साथ बना चुके हैं 14 रन.

21:36 (IST)

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने छक्के के साथ पूरा किया आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक.

21:28 (IST)

राशिद खान के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार.

21:27 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए राशिद खान. कुलवंत खेजरोलिया को मिला पहला विकेट.

21:25 (IST)

मोहम्मद नबी के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए हैं राशिद खान.

21:23 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का 6ठां विकेट गिरा, 4 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद नबी. नवदीप सैनी को मिला आज के मैच का दूसरा विकेट.

21:22 (IST)

मोहम्मद नबी की दमदार बैटिंग, पहली ही गेंद पर चौके के साथ खोला खाता.

21:22 (IST)

यूसुफ पठान का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद नबी.

21:19 (IST)
21:18 (IST)

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल करियर में पूरे किए अपने 100 विकेट.

21:15 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का 5वां विकेट गिरा, 3 रन बनाकर आउट हुए यूसुफ पठान. युजवेंद्र चहल को आखिरी ओवर में मिला पहला विकेट.

21:12 (IST)
21:12 (IST)

खेजरोलिया के ओवर में विलियमसन ले लगाए दो छक्के. ओवर में आए कुल 15 रन.

21:11 (IST)

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 122/4. केन विलियमसन- 33, यूसुफ पठान- 01.

21:09 (IST)
21:08 (IST)

केन विलियमसन ने जीवनदान मिलने का उठाया पूरा फायदा, अगली ही गेंद पर जड़ा खूबसूरत छक्का.

21:07 (IST)

20 रन के स्कोर पर केन विलियमसन को मिला जीवनदान, कुलवंत ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा कठिन कैच.

21:05 (IST)

विजय शंकर के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं यूसुफ पठान.

21:04 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, 27 रन बनाकर आउट हुए विजय शंकर. वॉशिंगटन सुंदर को मिला आज का तीसरा विकेट.

21:04 (IST)

आक्रामक अवतार में विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो छक्के.

20:59 (IST)
20:58 (IST)

विजय शंकर के बल्ले से निकला पहला शॉट, डि ग्रैंडहोम की गेंद पर जड़ा 87 मीटर लंबा छक्का.

20:50 (IST)

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 71/3. केन विलियमसन- 09, विजय शंकर- 02.

20:44 (IST)

दबाव में नजर आ रहे हैं विजय शंकर, 5वीं गेंद पर एक रन लेकर खोला खाता.

20:43 (IST)
20:41 (IST)

मनीष पांडेय का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

20:40 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए मनीष पांडेय. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में चटकाए दो विकेट. शेमरॉन हेटमायर ने पकड़ा शानदार कैच.

20:36 (IST)

मार्टिन गुप्टिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

20:35 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए मार्टिन गुप्टिल. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में बैंगलोर को दिलाया बड़ा ब्रेक थ्रू.

20:30 (IST)

कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर मनीष पांडेय ने जड़ा अपनी पारी का पहला चौका.

20:29 (IST)

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 52/1. मार्टिन गुप्टिल- 29, मनीष पांडेय- 02.

20:27 (IST)

रिद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मनीष पांडेय.

20:27 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, 20 रन बनाकर आउट हुए रिद्धिमान साहा. नवदीप सैनी ने बैंगलोर को दिलाई बड़ी सफलता.

20:24 (IST)

 हैदराबाद को लगा झटका, ऋद्धिमान साहा हुए आउट

20:13 (IST)

उमेश यादव के दूसरे ओवर में आए 8 रन, जिसमें एक छक्का भी शामिल है.

20:12 (IST)
20:12 (IST)

5 रन के स्कोर पर रिद्धिमान साहा को मिला जीवनदान. उमेश यादव की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने छोड़ा कैच.

20:09 (IST)

उमेश यादव के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गुप्टिल ने जड़ा झन्नाटेदार छक्का.

20:08 (IST)

मार्टिन गुप्टिल ने कर दिया नवदीप सैनी के ओवर का कबाड़ा, बटोर लिए 19 रन.

20:08 (IST)

खराब गेंदबाजी के बीच विराट कोहली की बेहद ही घटिया फील्डिंग, 1 रन के बजाए हैदराबाद को मुफ्त में दे दिए ओवर थ्रो के 4 रन.

20:06 (IST)

चौका जड़ने के तुरंत बाद गुप्टिल ने अगली ही गेंद पर जड़ा छक्का.

20:05 (IST)

मार्टिन गुप्टिल के बल्ले से निकला हैदराबाद की पारी का पहला चौका.

20:04 (IST)

बैंगलोर के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं नवदीप सैनी.

20:04 (IST)

मार्टिन गुप्टिल ने 5 गेंदें खेलकर एक रन लेकर खोला अपना खाता.

20:04 (IST)

उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.

20:01 (IST)

बैंगलोर के लिए उमेश यादव कर रहे हैं पहला ओवर. रिद्धिमान साहा ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर खोला अपना और हैदराबाद का खाता.

20:00 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी. केन विलियमसन और रिद्धिमान साहा क्रीज पर हैं.

19:52 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का Playing 11.

19:47 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का Playing 11.

19:38 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद की टीम में एक बदलाव किया गया है. अभिषेक शर्मा की जगह यूसुफ पठान को टीम में शामिल किया गया है.

19:37 (IST)

बैंगलोर बनाम हैदराबाद मैच के टॉस का वीडियो, देखें यहां.

19:36 (IST)

अंक तालिका में सबसे नीचे पड़े बैंगलोर के पास अभी केवल 9 ही अंक हैं.

19:36 (IST)

बैंगलोर ने अपने 13 मैचों में से केवल 4 ही मैच जीते हैं जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के खिलाफ खेला गया बैंगलोर का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

19:36 (IST)

हैदराबाद ने अपने 13 मैचों में से 6 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना करना पड़ा है, हैदराबाद के पास अभी 12 अंक हैं.

19:36 (IST)

टूर्नामेंट में बैंगलोर के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में ये हैदराबाद का खेल बिगाड़ सकते हैं. फिलहाल अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर है.

19:36 (IST)

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज हैदराबाद को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. वहीं दूसरी ओर यदि आज केन विलियमसन की हैदराबाद पर विराट कोहली की बैंगलोर भारी पड़ी तो हैदराबाद का प्लेऑफ में जाने का रास्ता बेहद कठिन हो जाएगा.

19:36 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

19:36 (IST)

IPL 2019 का 54वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

19:27 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.