.

IPL 12, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से हराया, टूर्नामेंट से बाहर हुई विराट सेना

IPL 2019 का 46वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है.

28 Apr 2019, 07:43:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

IPL 2019 का 46वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच गई है, तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की टीम बैंगलोर का सफर लीग राउंड के बाद खत्म हो जाएगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं. 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी. बैंगलोर को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच चुकी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे नीचे 8वें स्थान पर है.

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4225/dc-vs-rcb-46th-match/Scorecard.html

19:38 (IST)
19:32 (IST)

IPL 2019 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी दिल्ली कैपिटल्स.

19:32 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से हराया, टूर्नामेंट से बाहर हुई विराट सेना.

19:30 (IST)

9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं उमेश यादव.

19:30 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 7वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए वॉशिंगटन सुंदर. कगीसो रबाडा ने दिल्ली को दिलाई एक और सफलता.

19:27 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों पर चाहिए 26 रन.

19:26 (IST)

गुरकीरत सिंह के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं वॉशिंगटन सुंदर.

19:25 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 6ठां विकेट गिरा, 27 रन बनाकर आउट हुए गुरकीरत सिंह. ईशांत शर्मा को मिला पहला विकेट, रिषभ पंत ने पकड़ा लाजवाब कैच.

19:22 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है.

19:07 (IST)

अक्षर पटेल की शानदार कैच देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

19:05 (IST)

15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 126/5. गुरकीरत सिंह- 08, मार्कस स्टोइनिस- 09.

18:59 (IST)
18:58 (IST)

शिवम दूबे के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

18:56 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए शिवम दूबे. अमित मिश्रा को मिला दूसरा विकेट.

18:54 (IST)

हेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं गुरकीरत सिंह.

18:53 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, 3 रन बनाकर आउट हुए हेनरिक क्लासेन. अमित मिश्रा की गेंद पर रिषभ पंत ने पकड़ा शानदार कैच.

18:50 (IST)

एबी डिविलियर्स का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हेनरिक क्लासेन.

18:49 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, 17 रन बनाकर आउट हुए एबी डिविलियर्स. शेरफेन रदरफोर्ड को मिला पहला विकेट. अक्षर पटेल ने लपका लाजवाब कैच.

18:36 (IST)

शिवम दूबे को महज 3 रन के स्कोर पर मिला जीनवदान. अमित मिश्रा की गेंद पर राहुल तेवतिया ने छोड़ा आसान कैच.

18:31 (IST)

विराट कोहली के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिवम दूबे.

18:30 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा बड़ा झटका, 23 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली. अक्षर पटेल ने कोहली को दिखाया बाहर का रास्ता.

18:29 (IST)

पावरप्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन.

18:28 (IST)

अमित मिश्रा की कसी हुई गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 3 रन.

18:24 (IST)

पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एबी डिविलियर्स.

18:23 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला विकेट गिरा, 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल आउट हुए पार्थिव पटेल. कगीसो रबाडा की गेंद पर अक्षर पटेल ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

18:21 (IST)
18:19 (IST)

5 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 56/0. पार्थिव पटेल- 35, विराट कोहली- 20.

18:18 (IST)

5वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे किए अपने 50 रन. पहले विकेट के लिए पार्थिव पटेल और विराट कोहली के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप भी हुई पूरी.

18:16 (IST)

ईशांत शर्मा की गेंद पर विराट कोहली के बैट से निकला पहला छक्का.

18:12 (IST)

कगीसो रबाडा ने भी अपने पहले ओवर में खर्च किए 10 रन.

18:11 (IST)

200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं पार्थिव पटेल. 17 गेंदों पर बना चुके हैं 35 रन.

18:09 (IST)

कुछ तूफानी करने के मूड में दिख रहे हैं पार्थिव पटेल, कगीसो रबाडा का भी चौके के साथ किया स्वागत.

18:08 (IST)

संदीप लामिछाने ने अपने पहले ओवर में खर्च किए 15 रन.

18:05 (IST)

आक्रामक अंदाज में पार्थिव पटेल, संदीप लामिछाने की शुरुआती दो गेंदों पर जड़ दिए दो चौके.

18:05 (IST)

अक्षर पटेल के भी पहले ओवर में आए 10 रन. तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं संदीप लामिछाने.

18:01 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं अक्षर पटेल. पार्थिव पटेल ने जड़ा खूबसूरत छक्का.

18:00 (IST)

ईशांत शर्मा के पहले ओवर में दो चौके सहित आए कुल 10 रन.

18:00 (IST)

पार्थिव पटेल के बल्ले से निकला बैंगलोर की पारी का पहला चौका, विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर गेंद निकलकर पहुंची बाउंड्री के बाहर.

17:58 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा करा रहे हैं पहला ओवर.

17:57 (IST)

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सलामी जोड़ी. पार्थिव पटेल और विराट कोहली हैं क्रीज पर.

17:44 (IST)
17:39 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में बनाए 20 रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिला 188 रनों का लक्ष्य.

17:29 (IST)
17:24 (IST)

कॉलिन इंग्राम के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अक्षर पटेल.

17:24 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का 5वां विकेट गिरा, 11 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन इंग्राम. नवदीप सैनी को मिला पहला विकेट.

17:19 (IST)
17:19 (IST)
17:18 (IST)

श्रेयय अय्यर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शेरफेन रदरफोर्ड.

17:16 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा, 52 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर. वॉशिंगटन सुंदर को मिला मैच का पहला विकेट.

17:15 (IST)

15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 127/3, श्रेयस अय्यर- 51, कॉलिन इंग्राम- 00.

17:15 (IST)

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कॉलिन इंग्राम.

17:13 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा, 7 रन बनाकर आउट हुए रिषभ पंत. युजवेंद्र चहल ने चटकाया दूसरा विकेट.

17:10 (IST)

श्रेयस अय्यर ने लगातार दो छक्के लगाकर पूरा किया आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक.

17:01 (IST)
17:01 (IST)

शिखर धवन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रिषभ पंत.

16:59 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा, 50 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन. युजवेंद्र चहल ने बैंगलोर को दिलाई बड़ी सफलता.

16:56 (IST)

शिखर धवन ने लगाया आईपीएल करियर का 37वां अर्धशतक.

16:55 (IST)

12वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 100 रन पूरे. शिखर धवन और श्रेयस अय्यर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

16:47 (IST)

10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 88/1. शिखर धवन- 42, श्रेयस अय्यर- 27.

16:46 (IST)

दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के बीच 37 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

16:33 (IST)

श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा अपनी पारी का पहला छक्का, युजवेंद्र चहल की गेंद पर जड़ा सनसनाता हुआ छक्का.

16:24 (IST)

नवदीप सैनी ने अपने पहले ओवर में खर्च किए 11 रन.

16:23 (IST)

5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर- 52/1. शिखर धवन- 24, श्रेयस अय्यर- 09.

16:20 (IST)

अपना पहला ओवर कराने आए नवदीप सैनी का भी धमाकेदार स्वागत, शिखर धवन ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का.

16:17 (IST)

श्रेयस अय्यर ने अपने ही स्टाइल में किया पारी का आगाज, चौके के साथ खोला खाता.

16:16 (IST)

पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेाजी करने के लिए आए हैं कप्तान श्रेयस अय्यर.

16:15 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए पृथ्वी शॉ. उमेश यादव ने बैंगलोर को दिलाई पहली सफलता.

16:11 (IST)

युजवेंद्र चहल के पहले ओवर में दिल्ली वालों ने की जमकर धुनाई, बटोर लिए 15 रन.

16:09 (IST)

अपना पहला ओवर कराने के लिए आए युजवेंद्र चहल का जोरदार स्वागत. शिखर धवन ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का.

16:07 (IST)

वॉशिंगटन सुंदर के पहले ओवर में आए 10 रन, जिनमें पृथ्वी शॉ के दो चौके शामिल हैं.

16:06 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का Playing 11.

16:05 (IST)

बैंगलोर के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं स्पिन गेंदबाद वॉशिंगटन सुंदर.

16:04 (IST)

उमेश यादव की अच्छे गेंदबाजी, पहले ओवर में खर्च किए केवल 5 रन.

16:03 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उमेश यादव कराएंगे पहला ओवर.

16:03 (IST)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी. पृथ्वी शॉ और शिखर धवन हैं क्रीज पर.

15:46 (IST)

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने 11 मैचों में से केवल 4 मैच जीते हैं और 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

15:46 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने 11 मैचों में से 7 मैच जीते हैं और 4 मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

15:42 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का Playing 11.

15:41 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बैंगलोर की टीम में 3 बदलाव किए गए हैं.

15:40 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक बदलाव किया गया है. क्रिस मॉरिस की जगह टीम में संदीप लामिछाने को जगह दी गई है.

15:36 (IST)
15:36 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे नीचे 8वें स्थान पर है.

15:36 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

15:35 (IST)

IPL 2019 का 46वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है.

15:35 (IST)

नमस्कार आपका स्वागत है न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.