.

IPL 12, CSK vs MI: धोनी की जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह फेल हुए रैना, मुंबई ने चेन्नई को 46 रनों से हराया

IPL 2019 के 44वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से था. चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के बजाए सुरेश रैना कप्तानी कर रहे थे.

26 Apr 2019, 11:36:47 PM (IST)

चेन्नई:

IPL 2019 का 44वां मैच आज चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जहां मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रनों से हरा दिया. इसस पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए 156 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी पूरी पारी 17.4 ओवर में 109 रनों पर ढेर हो गई.

आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल रहे थे, उनकी जगह पर सुरेश रैना कप्तानी कर थे और अंबाती रायडू ने विकेट कीपिंग की थी. महेंद्र सिंह धोनी आज बुखार की वजह से मैच में नहीं खेल रहे थे. इस हार के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स अभी भी अंक तालिका में सबसे ऊपर है, तो वहीं मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है. इससे पहले भी ये दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों से हरा दिया था.

चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4223/csk-vs-mi-44th-match/Scorecard.html

23:33 (IST)

लसिथ मलिंगा ने अपने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर मुंबई को 14 बॉल पहले ही मैच जिता दिया. मलिंगा ने आज चेपॉक के मैदान में चेन्नई के 4 बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजा.

23:30 (IST)

धोनी की जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह फेल हुए रैना, मुंबई ने चेन्नई को 46 रनों से हराया.

23:29 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का 9वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए हरभजन सिंह. लसिथ मलिंगा को मिला आज का तीसरा विकेट.

23:25 (IST)

दीपक चाहर के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हरभजन सिंह.

23:24 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का 8वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए दीपक चाहर. जसप्रीत बुमराह को मिला दूसरा विकेट.

23:22 (IST)

9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं दीपक चाहर.

23:21 (IST)

17वें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पूरे किए 100 रन.

23:18 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का 7वां विकेट गिरा, 20 रन बनाकर आउट हुए ड्वेन ब्रावो. लसिथ मलिंगा को मिला मैच का दूसरा विकेट.

22:59 (IST)

विजय शंकर के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मिचेल सैंटनर.

22:57 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का 6ठां विकेट गिरा, 38 रन बनाकर आउट हुए मुरली विजय. जसप्रीत बुमराह को मिला आज के मैच का पहला विकेट.

22:51 (IST)

11 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 64/5. विजय शंकर- 38, ड्वेन ब्रावो- 02.

22:47 (IST)

ध्रुव शौरी के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ड्वेन ब्रावो.

22:46 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का 5वां विकेट गिरा, 5 रन बनाकर आउट हुए ध्रुव शौरी. अंकुल रॉय को मिला आईपीएल करियर का पहला विकेट.

22:36 (IST)
22:34 (IST)
22:34 (IST)

केदार जाधव के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं ध्रुव शौरी.

22:32 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का चौथा विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए केदार जाधव. क्रुणाल पांड्या की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए जाधव.

22:30 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट भी गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए अंबाती रायडू. क्रुणाल पांड्या ने रायडू को दिखाया पवेलियन का रास्ता.

22:19 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा, अंबाती रायुडू आउट

22:14 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा, 2 रन बनाकर आउट हुए सुरेश रैना. हार्दिक पांड्या ने मुंबई को दिलाई दूसरी सफलता.

22:13 (IST)

वॉटसन की विकेट गिरने के बाद तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सुरेश रैना.

22:13 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा पहला झटका, 8 रन बनाकर आउट हुए शेन वॉटसन. लसिथ मलिंगा ने मुंबई को दिलाई पहली सफलता.

22:12 (IST)

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी. शेन वॉटसन और मुरली विजय करेंगे पारी की शुरुआत.

21:41 (IST)

ब्रावो के आखिरी ओवर में पोलार्ड ने एक चौका और हार्दिक पांड्या ने एक छक्का और एक चौका लगाया.

21:40 (IST)

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिया 156 रनों का लक्ष्य. ड्वेन ब्रावो के आखिरी ओवर में आए 17 रन.

21:36 (IST)

ब्रावो के आखिरी ओवर के पहली ही गेंद पर पोलार्ड ने जड़ा जोरदार चौका.

21:29 (IST)

मिचेल सैंटनर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 रन देकर चटकाए 2 विकेट.

21:26 (IST)

किरॉन पोलार्ड की ढीली गेंदबाजी, 6ठीं गेंद पर एक रन लेकर खोला खाता.

21:21 (IST)

कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विस्फोटक बल्लेबाज किरॉन पोलार्ड.

21:19 (IST)

मुंबई इंडियंस को लगा जबरदस्त छक्का, 67 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा. मिचेल सैंटनर ने चेन्नई को दिलाया बड़ा ब्रेक थ्रू.

21:17 (IST)

इमरान ताहिर के आखिरी ओवर में रोहित शर्मा ने की जबरदस्त धुनाई, 2 चौके और 1 छक्का सहित आए कुल 16 रन.

21:14 (IST)

इमरान ताहिर के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया खूबसूरत चौका.

21:08 (IST)

इमरान ताहिर की कसी हुई गेंदबाजी, क्रुणाल पांड्या का विकेट लेने के साथ ताहिर ने खर्च किए केवल 2 रन.

21:07 (IST)

क्रुणाल पांड्या का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं छोटे भाई हार्दिक पांड्या.

21:05 (IST)

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, 01 रन बनाकर आउट हुए क्रुणाल पांड्या. इमरान ताहिर ने अपने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर क्रुणाल को भेजा पवेलियन.

21:04 (IST)
21:03 (IST)

रोहित के अर्धशतक के साथ ही मुंबई इंडियंस के 100 रन भी पूरे, रोहित की टीम ने 13वें ओवर में पूरा किया सैकड़ा.

21:02 (IST)

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर का 35वां अर्धशतक जड़ा, इस सीजन में रोहित के बल्ले से निकली पहली फिफ्टी.

21:01 (IST)

इविन लुइस का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रुणाल पांड्या.

21:01 (IST)

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा, 32 रन बनाकर आउट हुए इविन लुइस. मिचेल सैंटनर ने तोड़ी रोहित और लुइस की 75 रनों की पार्टनरशिप.

20:49 (IST)

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 84/1. रोहित शर्मा- 37, इविन लुइस- 29.

20:48 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स के दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है चेन्नई का एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम.

20:17 (IST)

क्विंटन डि कॉक का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इविन लुइस.

20:15 (IST)

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा, 15 रन बनाकर आउट हुए क्विंटन डि कॉक. पहली दो गेंदों पर 10 रन देने के बाद दीपक चाहर ने चेन्नई को दिलाई बड़ी सफलता.

20:12 (IST)

डि कॉक ने किया दीपक चाहर का जोरदार स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का. मुंबई की पारी में आया मैच का पहला छक्का.

20:11 (IST)

हरभजन सिंह की अच्छी गेंदबाजी, पहले ओवर में दिए केवल 4 रन.

20:06 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हरभजन सिंह.

20:05 (IST)

मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर में बनाए 9 रन, जिसमें 1 चौका भी शामिल है.

20:04 (IST)

रोहित शर्मा के बाद डि कॉक ने भी खोला खाता, 3 रन दौड़कर रोहित शर्मा को सौंपी स्ट्राइक.

20:03 (IST)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स का Playing 11

20:02 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का Playing 11

20:01 (IST)

रोहित शर्मा की जबरदस्त शुरुआत, मैच की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा चौका.

20:00 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर कराएंगे पहला ओवर.

20:00 (IST)

चेन्नई-मुंबई मैच का आनंद उठाने स्टेडियम में पहुंचे चेन्नई के खिलाड़ियों के परिवार.

19:58 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी. क्विंटन डि कॉक और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.

19:56 (IST)

चेपॉक के मैदान में भारी संख्या में पहुंचे मुंबई इंडियंस के फैंस.

19:44 (IST)

मुंबई इंडियंस की टीम में आज दो बदलाव किए गए हैं. बेन कटिंग और मयंक मार्केंडेय की जगह टीम नें इविन लुइस और अंकुल रॉय को जगह दी गई है. अंकुल रॉय आज ही आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगे.

19:40 (IST)

आज खेले जाने वाले मैच दो भाइयों के बीच भी मुकाबला हो रहा है. जहां एक ओर चेन्नई सुपरकिंग्स में बड़े भाई दीपक चाहर खेल रहे हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस में उनके छोटे भाई राहुल चाहर हैं. दोनों ही भाई गेंदबाज हैं, दीपक तेज गेंदबाज हैं और राहुल स्पिन गेंदबाज हैं.

19:37 (IST)
19:36 (IST)

खबरों के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी को बुखार है, जिसकी वजह से वे आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं.

19:36 (IST)

आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर सुरेश रैना कप्तानी करेंगे और अंबाती रायडू विकेट कीपिंग करेंगे.

19:31 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीता, मुंबई इंडियंस को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता.

19:27 (IST)

इससे पहले भी ये दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिसमें मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों से हरा दिया था.

19:27 (IST)

मुंबई ने अपने 10 मैचों में से 6 मैच जीते हैं और उनके पास 12 अंक हैं.

19:27 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर है, तो वहीं मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर है. चेन्नई ने अभी तक खेले गए कुल 11 मैचों में 8 मैच जीते हैं और उनके पास सबसे ज्यादा 16 अंक हैं.

19:27 (IST)

दोनों टीमों के लिए ये एक बेहद ही अहम मैच है. यदि आज के मैच में चेन्नई, मुंबई को हरा देती है तो वह सीधे प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी.

19:27 (IST)

IPL 2019 के 44वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी.

19:27 (IST)

नमस्कार आपका स्वागत है न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में..