.

IPL 12, RR vs MI: कप्तान बदलते ही बदली राजस्थान रॉयल्स की किस्मत, 5 विकेट से हारा मुंबई इंडियंस

IPL 2019 का आज 35वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 4 बजे से शुरू होगा.

20 Apr 2019, 07:43:01 PM (IST)

जयपुर:

IPL 2019 का आज 35वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. जहां राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. टूर्नामेंट में राजस्थान की यह दूसरी जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 161 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 162 रन बनाने थे. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मैच से पहले ही खबर आई थी कि राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे से कप्तानी छीनकर स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी है.

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4215/rr-vs-mi-36th-match/Scorecard.html

19:47 (IST)

IPL 2019 में आज राजस्थान रॉयल्स को तीसरी जीत हासिल हुई है.

19:47 (IST)
19:47 (IST)
19:39 (IST)

कप्तान बदलते ही बदली राजस्थान रॉयल्स की किस्मत, 5 विकेट से हारा मुंबई इंडियंस.

19:36 (IST)

राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए आखिरी मैच जीतने के लिए चाहिए केवल 4 रन. 

19:36 (IST)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं स्टीव स्मिथ.

19:34 (IST)

29 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए रियान पराग.

19:33 (IST)

स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में लगाया 7वां अर्धशतक.

19:32 (IST)

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं स्टूअर्ट बिन्नी.

19:31 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए एश्टन टर्नर. जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को दिलाई बड़ी सफलता.

19:29 (IST)

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एश्टन टर्नर.

19:28 (IST)

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, 43 रन बनाकर आउट हुए रियान पराग. कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ खराब तालमेल की वजह रन आउट हुए पराग.

19:27 (IST)

कप्तानी मिलते ही स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकले रन, पूरा किया अर्धशतक.

19:24 (IST)

राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 3 ओवर में चाहिए 17 रन. स्टीव स्मिथ और रियान पराग क्रीज पर हैं.

19:17 (IST)

चौथे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और रियान पराग के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

19:13 (IST)

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 128/3.

19:05 (IST)

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 7 ओवर में 54 रनों की जरूरत है, उनके पास अभी 7 विकेट बाकी है.

19:03 (IST)

बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रियान पराग.

19:02 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट भी गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए बेन स्टोक्स. राहुल चाहर का तीसरा शिकार बने स्टोक्स.

19:01 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, धुंआधार बल्लेबाजी करने के बाद आउट हुए संजू सैमसन. सैमसन ने 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाए. राहुल चाहर का दूसरा शिकार बने संजू सैमसन.

18:31 (IST)

5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 48/1. संजू सैमसन- 27, स्टीव स्मिथ- 04.

18:27 (IST)

जबरदस्त बदलाव के साथ चल रही है मुंबई की गेंदबाजी, 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह.

18:26 (IST)

राहुल चाहर का पहला ओवर खत्म, 3 चौके सहित 13 रन खर्च करके चटकाया रहाणे का विकेट.

18:25 (IST)

अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ.

18:25 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, 12 रन बनाकर आउट हुए अजिंक्य रहाणे. लगातार दो चौके लगाने के बाद आउट हुए रहाणे. राहुल चाहर ने अपने पहले ही ओवर में मुंबई को दिलाई बड़ी सफलता.

18:24 (IST)

चाहर की दूसरी ही गेंद पर रहाणे के बल्ले से निकला दूसरा चौका. 10 के स्कोर पर पहुंचे राजस्थान के पूर्व कप्तान रहाणे.

18:22 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने राहुल चाहर का किया गजब स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

18:22 (IST)

रोहित शर्मा ने एक बार फिर किया गेंदबाजी में बदलाव, चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं राहुल चाहर.

18:21 (IST)

लसिथ मलिंगा ने अपने पहले ओवर में दिए कुल 7 रन, जिनमें से 5 रन एक्स्ट्रा के खाते में गए.

18:20 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं लसिथ मलिंगा.

18:20 (IST)

काफी महंगा रहा क्रुणाल पांड्या का पहला ओवर, संजू सैमसन ने खराब कर दिया ओवर का फिगर. 3 चौके सहित आए कुल 15 रन.

18:19 (IST)

हार्दिक पांड्या के पहले ओवर के बाद रोहित शर्मा ने क्रुणाल पांड्या को दी दूसरे ओवर की जिम्मेदारी.

18:18 (IST)

हार्दिक पांड्या का पहला ओवर समाप्त, 2 चौकों सहित आए कुल 9 रन.

18:17 (IST)

संजू सैमसन की धाकड़ शुरुआत, हार्दिक पांड्या की गेंद पर चौका लगाकर स्टाइल में खोला खाता.

18:16 (IST)

मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या कराएंगे पहला ओवर.

18:15 (IST)

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी, क्रीज पर हैं पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन.

17:51 (IST)

पारी का आखिरी और 20वां ओवर लेकर आए हैं जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने आज के मैच 3 बड़े ही महत्वपूर्ण कैच छोड़े. पहले ही गेंद पर सटीक यॉर्कर आर्चर की और हार्दिक पांड्या आउट हुए यहां पर LBW. अंपायर ने पहले अपील को नकार दिया था लेकिन बाद में रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला पलटते हुए आउट दिया. आर्चर की अगली 4 गेंदों में महज 3 रन ही लिए, हालांकि आखिरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने छक्का जड़ा जिसके वजह से मुंबई का स्कोर 161 रन 5 विकेट के नुकसान पर हो गया है.

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 162 रनों की दरकार है.

17:45 (IST)

जयदेव उनादकट अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, पहली गेंद वाइड फेंकने के बाद दूसरी गेंद पर 2 रन लिया और एक बार फिर गेंद को बाहर रखने की कोशिश की लेकिन हार्दिक पांड्या के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्डमैन के ऊपर से 4 रन के लिए चली गई. अगली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने आज के मैच का तीसरा कैच छोड़ा और दूसरी बार हार्दिक पांड्या को जीवनदान दिया. हार्दिक पांड्या ने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए गेंदबाज के सर के ऊपर से छक्का लगाया. पांचवी गेंद पर 1 रन लेकर मुंबई के 150 रन भी पूरे हो गए. इस ओवर से मुंबई के लिए 19 रन आए.

19 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 152/4

17:38 (IST)

18 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 133 रन 4 विकेट के नुकसान पर

17:32 (IST)

2 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या को मिला जीवनदान, जयदेव उनादकट की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने छोड़ा आसान कैच. जोफ्रा आर्चर आज दो कैच छोड़ चुके हैं.

17:31 (IST)

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं बेन कटिंग.

17:30 (IST)

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए किरॉन पोलार्ड. जयदेव उनादकट के खाते में गया आज का पहला विकेट.

17:24 (IST)
17:23 (IST)

जोफ्रा आर्चर की धारदार गेंदबाजी, अपने दूसरे ओवर में दिए सिर्फ 2 रन.

17:20 (IST)

श्रेयस गोपाल के आखिरी ओवर का फिगर, सिर्फ 3 रन देकर चटकाया क्विंटन डि कॉक का महत्वपूर्ण विकेट.

17:18 (IST)
17:18 (IST)

15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 112/3. हार्दिक पांड्या- 01, किरॉन पोलार्ड- 00.

17:16 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज किरॉन पोलार्ड.

17:15 (IST)

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, 65 रन बनाकर आउट हुए क्विंटन डि कॉक. श्रेयस गोपास की फिरकी में फंसे डि कॉक, राजस्थान को दिलाई दूसरी सफलता.

17:14 (IST)

दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डि कॉक और सूर्य कुमार यादव के बीच हुई थी 97 रनों की साझेदारी.

17:12 (IST)

सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

17:11 (IST)

सूर्य कुमार ने अपनी धीमी पारी में 33 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली, जिसमें 1छक्का और 1 चौका शामिल है.

17:10 (IST)

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा, 34 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव. स्टूअर्ट बिन्नी ने मुंबई इंडियंस को दिलाई सफलता.

17:10 (IST)

रॉयल आर्मी का जॉस बटलर के लिए खास संदेश.

17:08 (IST)

13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 102.

17:08 (IST)

100 रनों के पार पहुंचा मुंबई इंडियंस का स्कोर, 13वें ओवर में छूआ आंकड़ा.

17:06 (IST)
17:05 (IST)

क्विंटन डि कॉक के खिलाफ की गई स्टंपिंग की अपील को थर्ड अंपायर ने ठुकरा दिया.

17:00 (IST)

जयदेव उनादकट की गेंद पर डि कॉक ने जड़ा खूबसूरत छक्का, बल्ले से निकला आज का दूसरा छक्का.

16:59 (IST)

राजस्थान रॉयल्स के गुलाबी रंग में रंगा जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम.

16:58 (IST)

IPL 2019 सीजन में क्विंटन डि कॉक ने आज अपना तीसरा अर्धशतक ठोका है.

16:57 (IST)

मुंबई इंडियंस को कर्नाटक से भी मिल रहा है जबरदस्त सपोर्ट.

16:56 (IST)
16:54 (IST)

क्विंटन डि कॉक ने 34 गेंदों में पूरा किया अपने आईपीएल करियर का 9वां अर्धशतक.

16:52 (IST)

I10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 81/1. क्विंटन डि कॉक- 50, सूर्यकुमार यादव- 19. 

16:27 (IST)

गेंदबाजी में एक बार फिर बदलाव किया गया है, 6ठां ओवर कराने के लिए आए हैं जयदेव उनादकट.

16:25 (IST)

5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 38/1. क्विंटन डि कॉक- 32, सूर्यकुमार यादव- 01.

16:22 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जोफ्रा आर्चर आए हैं. 

16:21 (IST)

चौथे ओवर को लेकर धवल कुलकर्णी एक बार फिर आए हैं गेंदबाजी करने, लेकिन इस बार डिकॉक ने उनका चौके के साथ स्वागत किया. डिकॉक ने पहली 3 गेंदों पर लगातार 3 चौके लगाए और चौथी गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाकर इस ओवर में चौथी बाउंड्री हासिल की. आखिर 2 गेंद में सिर्फ 1 रन ही बना सके.

4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 32/1

16:18 (IST)

राजस्थान ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए श्रेयस गोपाल को बुलाया है, और दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर मुंबई की पारी में बाउंड्री का खाता खोला है. अगली ही गेंद पर श्रेयस गोपाल ने मुंबई को झटका देते हुए रोहित शर्मा का विकेट चटकाया. रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आए हैं बल्लेबाजी करने.

3 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 13/1

16:16 (IST)

राजस्थान के लिए धवल कुलकर्णी को दूसरे ओवर की जिम्मदारी दी गई. धवल ने भी शानदार गेंदबाजी कराते हुए इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए हैं. 

2 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 6/0

16:12 (IST)

राजस्थान के लिए स्टुअर्ट बिनी ने गेंदबाजी की शुरुआत की वहीं मुंबई इंडियंस की ओर से डिकॉक और रोहित शर्मा बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए हैं. पहले ओवर में शानदार शुरुआत करते हुए बिनी ने सिर्फ 3 रन दिए. 

1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 3/0

16:10 (IST)

प्लेइंग-XI- राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकत, धवल कुलकर्णी

16:10 (IST)

प्लेइंग-XI - मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, बेन कटिंग, राहुल चाहर, मयंक मार्कंडेय, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

16:09 (IST)

राजस्थान ने मौजूदा सीजन के 27वें मैच में मुंबई को उसके घरेलू वानखेड़े स्टेडियम में 4 विकेट से हराया था जो मैच 13 अप्रैल को खेला गया था।

15:39 (IST)

मैच से पहले ही खबर आई थी कि राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे से कप्तानी छीनकर स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी है.

15:39 (IST)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

15:39 (IST)

IPL 2019 का आज 35वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.

15:39 (IST)

नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.