.

IPL 12, KKR vs RCB: 10 रनों से जीता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता दिल

IPL 2019 के 35वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ईडन गार्डंस में खेला गया. अंक तालिका में कोलकाता अभी 6ठें स्थान पर है, जबकि बैंगलोर तालिका में सबसे नीचे है.

20 Apr 2019, 12:32:58 AM (IST)

कोलकाता:

IPL 2019 के 35वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डंस में खेला गया. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई बैंगलोर ने आज आक्रामक खेल दिखाया. कप्तान विराट कोहली के शतक और मोइन अली के ताबड़तोड़ 66 रनों की बदौलत बैंगलोर ने कोलकाता को 214 रनों का लक्ष्य दिया था. 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए.

जहां आज बैंगलोर ने IPL 12 में दूसरी जीत हासिल की, तो वहीं कोलकाता को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ बैंगलोर के 4 अंक हो गए हैं, लेकिन विराट की टीम अभी भी अंक तालिका में सबसे नीचे है. तो वहीं दूसरी ओवर कोलकाता नाइट राइडर्स इस हार के साथ अंक तालिका में 6ठें स्थान पर आ गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4214/kkr-vs-rcb-35th-match/Scorecard.html

00:02 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स बेशक आज मैच हार गए हों, लेकिन नीतीश राणा और आंद्रे रसेल ने दिल जीत लिया.

23:55 (IST)

2 बार जीवनदान मिलने के बाद नीतीश राणा ने आखिरी गेंद पर भी छक्का मारा. राणा ने आज 46 गेंदों में 85 रन बनाए.

23:53 (IST)

बैंगलोर के खिलाफ आंद्रे रसेल ने आज 2 बार छक्कों की हैट्रिक लगाई.

23:51 (IST)

आंद्रे रसेल ने आज बैंगलोर के खिलाफ एक बार फिर से छक्कों की तेज बारिश कर दी थी. रसेल ने 25 गेंदों में 65 रन बनाए.

23:50 (IST)
23:47 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को टूर्नामेंट में मिली दूसरी जीत.

23:46 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हराया.

23:44 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 गेंदों पर 17 रन चाहिए.

23:43 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 गेंदों पर 3 छक्के चाहिए, आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं.

23:43 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 गेंदों पर 4 छक्के चाहिए, आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं.

23:41 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 4 छक्के चाहिए.

23:41 (IST)

आंद्रे रसेल ने भी जड़ा अर्धशतक, 21 गेंदों में जड़ दिए 50 रन.

23:39 (IST)

आंद्रे रसेल के डीएनए को लेकर सवाल कर रहे हैं फैंस.

23:38 (IST)

आंद्रे रसेल की छक्कों की हैट्रिक का पूरा वीडियो देखें यहां

23:35 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 2 ओवर में चाहिए 43 रन.

23:32 (IST)

नीतीश राणा ने अपने आईपीएल करियर में आज 8वां अर्धशतक लगाया. 

23:30 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 3 ओवर में 61 रन चाहिए.

23:29 (IST)

नीतीश राणा ने आईपीएल में पूरे किए 1000 रन.

23:21 (IST)

आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल.

23:20 (IST)
23:16 (IST)

नीतीश राणा ने छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक, मैच में वापसी की ओर कोलकाता.

23:13 (IST)

युजवेंद्र चहल के ओवर में आंद्रे रसेल ने लगाई छक्कों की हैट्रिक.

23:08 (IST)

बुलेट से भी तेज रफ्तार से बाउंड्री के बाहर गया था आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला चौका.

23:07 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स की खराब फील्डिंग, 11 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल को आउट करने का मौका गंवाया.

22:58 (IST)

रॉबिन उथप्पा की विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

22:56 (IST)

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए रॉबिन उथप्पा. मार्कस स्टोइनिस को मिला आज का पहला विकेट.

22:54 (IST)
22:54 (IST)

लगातार दो गेंदों पर दो बार बचे नीतीश राणा, कहीं बैंगलोर के लिए महंगी न साबित हो जाएं ये दो गेंदें.

22:53 (IST)

24 रन के स्कोर पर नीतीश राणा को मिला जीवनदान, मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने छोड़ा कैच.

22:52 (IST)

युजवेंद्र चहल की खराब गेंदबाजी के साथ ही खराब फील्डिंग, पहले ही ओवर में खर्च कर दिए 12 रन और साथ ही नीतीश राणा को रन आउट करने का आसान मौका भी छोड़ दिया.

22:46 (IST)

10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 60/3. रॉबिन उथप्पा- 08, नीतीश राणा- 15.

22:43 (IST)

डेल स्टेन की गेंद पर विराट कोहली द्वारा पकड़े गए शुभमन गिल का कैच ता वीडियो.

22:33 (IST)

इस कैच ने साबित कर दिया कि आज विराट कोहली का दिन है.

22:23 (IST)

आईपीएल में वापसी करने के बाद अपनी टीम को सफलता दिलाने के बाद जश्न मनाते हुए डेल स्टेन.

22:22 (IST)
22:21 (IST)

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नीतीश राणा.

22:21 (IST)

कोलकाता का तीसरा विकेट भी गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल. डेल स्टेन ने बैंगलोर को दिलाई दूसरी बड़ी सफलता.

22:20 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉबिन उथप्पा.

22:18 (IST)

कोलकाता का दूसरा विकेट भी गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए सुनील नारायण. इस बार नवदीप सैनी को मिली सफलता.

22:17 (IST)

पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शुभमन गिल.

22:16 (IST)

पहले ही ओवर में कोलकाता को लगा बड़ा झटका, 1 रन बनाकर आउट हुए क्रिस लिन. आईपीएल 2019 के अपने पहले ही ओवर में डेल स्टेन ने बैंगलोर को दिलाई बड़ी सफलता.

22:14 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेल स्टेन कराएंगे पहला ओवर.

22:13 (IST)

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की सलामी जोड़ी, क्रिस लिन और सुनील नारायण क्रीज पर हैं.

21:48 (IST)
21:46 (IST)

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 58 गेंदों पर खेली 100 रनों की शानदार पारी.

21:45 (IST)

विराट कोहली और मार्कस स्टोइनिस के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 22 गेंदों पर 53 रनों की पार्टनरशिप.

21:44 (IST)

विराट कोहली के शतक और मोइन अली के 66 रनों की बदौलत बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 214 रनों का लक्ष्य.

21:42 (IST)

विराट कोहली के शतक पर टीम के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी जाहिर की खुशी.

21:41 (IST)
21:40 (IST)

कोलकाता में छक्कों की धुंआधार बारिश, बैंगलोर ने कोलकाता को दिया 214 रनों का लक्ष्य.

21:39 (IST)

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने जड़ा आईपीएल करियर का 5वां शतक. चौके के साथ 57 गेंदों पर पूरे किए 100 रन.

21:24 (IST)

मोइन अली ने कोलकाता में केकेआर के छुड़ाए छक्के, महज 28 गेंदों में ठोक डाले 66 रन.

21:19 (IST)

मोइन अली की विकेट के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

21:18 (IST)
21:16 (IST)

बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, कोलकाता में छक्कों की बारिश करने के बाद आउट हुए मोइन अली. चौथे ओवर में कुलदीप यादव ने खर्च किए 27 रन.

21:16 (IST)

कुलदीप यादव के ओवर में टूट पड़े मोइन अली, जड़े दिए 3 छक्के और 2 चौके.

21:13 (IST)
21:13 (IST)
21:12 (IST)

मोइन अली की धुंआधार पारी, महज 24 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक.

21:11 (IST)

15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 122/2. विराट कोहली- 55, मोइन अली- 40.

21:07 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल करियर का 37वां अर्धशतक किया पूरा.

21:06 (IST)

तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और मोइन अली के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

21:04 (IST)

विराट कोहली से भी तेज खेल रहे हैं मोइन अली, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कर रहे हैं बल्लेबाजी.

20:53 (IST)

आंद्रे रसेल ने आईपीएल में कोलकाता के लिए पूरे किए 50 विकेट.

20:49 (IST)

10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 70/2. विराट कोहली- 35, मोइन अली- 09.

20:46 (IST)

मोइन ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर कोहली को दी स्ट्राइक.

20:46 (IST)

अक्षदीप की विकेट के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोइन अली.

20:43 (IST)

बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, 13 रन बनाकर आउट हुए अक्षदीप नाथ. इस बार आंद्रे रसेल ने केकेआर को दिलाई सफलता.

20:34 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, कुलदीप यादव को मिली जिम्मेदारी.

20:34 (IST)

कोलकाता को ऐसे ही नहीं मिला पार्थिव पटेल का विकेट, करनी पड़ी थी कड़ी मशक्कत. यहां देखें वीडियो

20:32 (IST)

पावरप्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन.

20:30 (IST)

दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को सौंपी 7वें ओवर की जिम्मेदारी.

20:26 (IST)

अक्षदीप नाथ ने लगाया आज के मैच का पहला छक्का, प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को पहुंचाया बाहर.

20:25 (IST)

आज के मैच का पहला विकेट लेने वाले कोलकाता के गेंदबाज सुनील नारायण.

20:23 (IST)

5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 30/1. विराट कोहली- 14, अक्षदीप नाथ- 03.

20:20 (IST)

सुनील नारायण ने अपने दूसरे ओवर पार्थिव पटेल का विकेट लेकर दिए 9 रन.

20:19 (IST)

नारायण के ओवर में विराट कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका.

20:18 (IST)

पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अक्षदीप नाथ.

20:16 (IST)

बैंगलोर का पहला विकेट गिरा, 11 रन बनाकर आउट हुए पार्थिव पटेल. सुनील नारायण के दूसरे ओवर में कोलकाता को मिली पहली सफलता.

20:15 (IST)

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा प्रसिद्ध कृष्णा का ओवर, खर्च किए 10 रन.

20:12 (IST)

पार्थिव पटेल के बल्ले से निकला आज के मैच का पहला चौका. अपना पहला ओवर कराने आए प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर भाग्यशाली रहे पार्थिव पटेल. बल्ले के इनसाइड एज को छूकर गेंद पहुंची सीमा रेखा के बाहर.

20:10 (IST)

सुनील नारायण की कसी हुई गेंदबाजी, बैंगलोर ने दूसरे ओवर में बनाए सिर्फ 4 रन.

20:08 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरे ही ओवर में गंवाया रिव्यू. विराट कोहली के खिलाफ की गई अपील के खिलाफ लिया गया था डीआरएस.

20:06 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं सुनील नारायण.

20:06 (IST)

बैंगलोर और कोलकाता की टीम के प्लेइंग 11.

20:05 (IST)

हैरी गर्नी की शानदार शुरुआत, पहले ओवर में दिए केवल 3 रन.

20:05 (IST)

वाइड के साथ खुला बैंगलोर का खाता, बाहर जाती हुई गर्नी की गेंद को अंपायर ने दिया वाइड करार.

20:01 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहला ओवर करा रहे हैं हैरी गर्नी.

20:01 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई बैंगलोर की सलामी जोड़ी, पार्थिव पटेल और विराट कोहली.

19:45 (IST)

देखें बैंगलोर के खिलाफ क्या कहते हैं आंद्रे रसेल के आंकड़े

19:44 (IST)

बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के Playing 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

19:43 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए खुशखबरी के साथ एक बुरी खबर भी है. बीमार होने की वजह से मिस्टर 360 आज का मैच नहीं खेल रहे हैं.

19:40 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन आईपीएल का पहला मैच खेलेंगे.

19:38 (IST)

आज के मैच के लिए केकेआर के विस्फोटक ऑल राउंडर आंद्रे रसेल पूरी तरह से फिट हैं. 

19:34 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए खुशखबरी, आज कोलकाता के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में दम दिखाते नजर आएंगे डेल स्टेन.

19:32 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता.

19:31 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 मैचों में से 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, एक जीत के साथ उनके पास केवल 2 ही अंक हैं. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला पहले भी खेला जा चुका है, जिसमें आंद्रे रसेल की तूफानी पारी ने बैंगलोर के जबड़े से जीत छीन ली थी.

19:31 (IST)

अंक तालिका में कोलकाता अभी 6ठें स्थान पर है, जबकि बैंगलोर तालिका में सबसे नीचे है. कोलकाता ने टूर्नामेंट में खेले गए अभी तक 8 मैचों में 4 मैच जीते हैं और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

19:30 (IST)

IPL 2019 के 35वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डंस में होगा.

19:29 (IST)

नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.