.

IPL 12, KXIP vs RR: किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया

IPL 2019 का 32वां मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है.

17 Apr 2019, 06:40:29 AM (IST)

मोहाली:

IPL 2019 का 32वां मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स 11 पंजाब ने 20 ओवर में 182 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. राजस्थान रॉयल्स को ये मैच जीतने के लिए 183 रनों की जरूरत थी.

पिछले मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हरा दिया था. पॉइन्ट्स टेबल में रविचंद्रन अश्विन की किंग्स 11 पंजाब 9 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर आ गई है तो वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अभी तक 8 मैच में से केवल 2 मैच में ही जीत नसीब हुई है. राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है.

किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव स्कोर स्कोर और पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4211/kxip-vs-rr-32nd-match/Scorecard.html

23:38 (IST)
23:37 (IST)

किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया. काम नहीं आई स्टूअर्ट बिन्नी की धुंआधार पारी.

23:34 (IST)

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जयदेव उनादकट.

23:32 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का 7वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए श्रेयस गोपाल. मोहम्मद शमी को मिला पहला विकेट.

23:31 (IST)
23:31 (IST)

स्टूअर्ट बिन्नी की ताबड़तोड़ बैटिंग, 6 बॉल में बना चुके हैं 23 रन.

23:30 (IST)

क्रीज पर हैं दो नए बल्लेबाज, स्टूअर्ट बिन्नी और श्रेयस गोपाल.

23:29 (IST)

अर्शदीप सिंह को मिला दूसरा विकेट.

23:28 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का 6ठां विकेट गिरा, 26 रन बनाकर आउट हुए अजिंक्य रहाणे.

23:17 (IST)

एश्टन टर्नर के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.

23:15 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, पहली ही बॉल पर आउट हुए एश्टन टर्नर. मुरुगन अश्विन को मिला पहला विकेट.

23:12 (IST)
23:12 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एश्टन टर्नर.

23:12 (IST)

आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक लगाते ही आउट हुए राहुल त्रिपाठी. राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा. अश्विन को मिली दूसरी विकेट.

23:10 (IST)

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 122/2.

23:02 (IST)

चोटिल मुजीब उर रहमान की जगह गेंदबाजी कराने आए हैं मंदीप सिंह.

22:55 (IST)

शमी के ओवर में आया दूसरा चौका, इस बार राहुल त्रिपाठी ने बॉल को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

22:54 (IST)

राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 8 ओवर में 98 रनों की जरूरत है.

22:53 (IST)

मोहम्मद शमी के लिए एक बार फिर खराब शुरुआत, पहली ही गेंद पर रहाणे ने लगाया चौका.

22:52 (IST)

रहाणे ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर राहुल त्रिपाठी को थमाई स्ट्राइक.

22:51 (IST)

आज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे.

22:50 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, 27 रन बनाकर आउट हुए संजू सैमसन. अश्विन को मिला पहला विकेट.

22:43 (IST)

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 89/1. राहुल त्रिपाठी- 36, संजू सैमसन- 22.

22:40 (IST)

मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर में खर्च कर दिए 12 रन.

22:39 (IST)

मोहम्मद शमी के पहले ही ओवर की दुर्गति, दो गेंदों पर संजू सैमसन ने जड़ दिए दो चौके.

22:38 (IST)

ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी. 

22:38 (IST)

अपना पहला ओवर कराने आए हैं मोहम्मद शमी.

22:37 (IST)
22:37 (IST)

चौका बचाने के चक्कर में चोटिल हुए मुजीब उर रहमान, कंधे में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर गए.

22:36 (IST)

अर्शदीप सिंह की गेंद पर निकोलस पूरन द्वारा पकड़ी गई शानदार कैच की वीडियो.

22:32 (IST)

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन कराने आए हैं अपना पहला ओवर.

22:28 (IST)

आईपीएल करियर का पहला विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाते अर्शदीप सिंह, देखें वीडियो.

22:23 (IST)
22:23 (IST)
22:22 (IST)

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 51/1. राहुल त्रिपाठी- 19, संजू सैमसन- 01.

22:22 (IST)

अर्शदीप सिंह ने जॉस बटलर के बड़े विकेट के साथ शुरू किया आईपीएल का सफर.

22:20 (IST)

अर्शदीप सिंह की गेंद पर राहुल त्रिपाठी का खूबसूरत शॉट, 4 रन.

22:17 (IST)

बटलर की विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं संजू सैमसन.

22:17 (IST)

आईपीएल में राहुल त्रिपाठी बतौर ओपनर 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.

22:16 (IST)

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, 23 रन बनाकर आउट हुए जॉस बटलर. डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने पंजाब को दिलाई बड़ी सफलता.

22:13 (IST)

किंग्स 11 पंजाब को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं बॉलावुड अभिनेता सोनू सूद.

22:09 (IST)

जॉस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, अब तक लगा चुके हैं 2 छक्के.

22:07 (IST)

आईपीएल में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह कराएंगे पहला ओवर.

22:07 (IST)

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में आई राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी, जॉस बटलर और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर.

21:50 (IST)
21:48 (IST)
21:48 (IST)
21:43 (IST)

क्रीज पर आते ही फॉर्म में आए रविचंद्रन अश्विन धवल कुलकर्णी के सफल ओवर को कर दिया बर्बाद, आखिर की दो गेंदों पर जड़ दिए 2 छक्के.

21:39 (IST)

रविचंद्रन अश्विन ने चौके के साथ खोला खाता.

21:39 (IST)

धवल कुलकर्णी के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए डेविड मिलर. पंजाब का 6ठां विकेट गिरा.

21:38 (IST)

7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं रविचंद्रन अश्विन.

21:37 (IST)

पंजाब का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए जोफ्रा आर्चर. एक ही ओवर वापस लौटाए दो बल्लेबाज.

21:34 (IST)

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं मंदीप सिंह.

21:34 (IST)

पंजाब का चौथा विकेट गिरा, 5 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन. जोफ्रा आर्चर को मिला दूसरा विकेट.

21:33 (IST)

राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी महंगे साबित हुए जयदेव उनादकट. 4 ओवर में एक विकेट लेकर खर्च किए 48 रन.

21:31 (IST)

डेविड मिलर का सुपर शॉट, गोली की रफ्तार से बाउंड्री के बाहर पहुंची गेंद.

21:28 (IST)
21:28 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

21:28 (IST)

जयदेव उनादकट के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हुए केएल राहुल.

21:27 (IST)

किंग्स 11 पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, 52 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल.

21:25 (IST)

केएल राहुल के धमाकेदार छक्कों की वीडियो.

21:24 (IST)
21:24 (IST)
21:23 (IST)

सनसनाते चौके के साथ केएल राहुल ने पूरी की अपनी फिफ्ची. आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक हुआ पूरा.

21:22 (IST)

जोफ्रा आर्चर ने फ्री हिट पर नहीं खर्च किया एक भी रन. केएल राहुल से नहीं खेली गई तेज तर्रार यॉर्कर.

21:21 (IST)

केएल राहुल खेलेंगे जोफ्रा आर्चर की फ्री हिट.

21:21 (IST)

बाल-बाल बचे डेविड मिलर, जोफ्रा आर्चर की नो बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए. भाग कर एक रन भी किया पूरा.

21:18 (IST)

अपने कोटे के 4 ओवर में श्रेयस गोपाल ने खर्च किए 31 रन, नहीं मिली कोई सफलता.

21:17 (IST)

श्रेयस गोपाल ने अपने चौथे ओवर में खर्च किए सिर्फ 4 रन.

21:17 (IST)
21:15 (IST)

15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 136/2. केएल राहुल- 45, डेविड मिलर- 30.

21:14 (IST)

जयदेव उनादकट के ओवर में केएल राहुल और डेविड मिलर ने बनाए 20 रन. आज के मैच का बना सबसे महंगा ओवर.

21:13 (IST)

काफी महंगा साबित हो रहा है उनादकट का ओवर, केएल राहुल ने जड़ा एक और छक्का.

21:11 (IST)

जयदेव उनादकट के ओवर में आया दूसरा शॉट, डेविड मिलर के बल्ले से निकला धांसू छक्का.

21:10 (IST)

तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल और डेविड मिलर के बीच 34 गेंदों में हुई 53 रनों की पार्टनरशिप.

21:09 (IST)

जयदेव उनादकट की पहली ही गेंद पर केएल राहुल का खूबसूरत शॉट, 4 रन.

21:09 (IST)

ईश सोढ़ी के आखिरी ओवर में आए 19 रन, 4 ओवर के स्पेल में सोढ़ी ने मयंक अग्रवाल का विकेट लेकर खर्च किए 41 रन.

21:07 (IST)

सोढ़ी के ओवर में पड़ा दूसरा छक्का, इस बार डेविड मिलर ने उड़ाया शॉट.

21:05 (IST)

ईश सोढ़ी के आखिरी ओवर में केएल राहुल का दूसरा शॉट. इस बार गेंद पहुंची दर्शकों के पास, मिले 6 रन.

21:04 (IST)

अपने कोटे का आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं ईश सोढ़ी.

21:00 (IST)
20:59 (IST)
20:59 (IST)

श्रेयस गोपाल की गेंद पर डेविड मिलर ने लगाया अपना पहला चौका.

20:56 (IST)

क्रिस गेल के आउट होने के बाद कछुए जैसी चाल से चल रही है किंग्स 11 पंजाब की पारी, 12 ओवर के बाद बने केवल 89 रन.

20:54 (IST)

आखिरकार केएल राहुल के बल्ले से निकल ही गई पहली बाउंड्री, मिले 4 रन.

21:01 (IST)

केएल राहुल ने आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब के लिए पूरे किए 1000 रन.

20:48 (IST)

10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 75/2. केएल राहुल- 13, डेविड मिलर- 02.

20:26 (IST)

क्रिस गेल की विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मयंक अग्रवाल.

20:25 (IST)

किंग्स 11 पंजाब को लगा बड़ा झटका, 30 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल. जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स को दिलाई पहली सफलता.

20:24 (IST)
20:23 (IST)

5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 34/0. केएल राहुल- 04, क्रिस गेल- 30.

20:19 (IST)

जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ओवर में खर्च किए सिर्फ 2 रन.

20:18 (IST)

जॉस बटलर की शानदार फील्डिंग, राजस्थान रॉयल्स के लिए बचाए 4 रन.

20:15 (IST)

जयदेव उनादकट के खराब ओवर के बाद चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.

20:13 (IST)

संजू सैमसन की धांसू विकेट कीपिंग, राजस्थान के लिए बचाए 4 रन.

20:09 (IST)

जयदेव उनादकट के ओवर में गेल और पंजाब ने बटोरे 12 रन.

20:08 (IST)

उनादकट की दूसरी गेंद पर भी क्रिस गेल ने उड़ाया छक्का. तीन गेंदें खाली जाने के बाद अगली दो गेंदों पर आ चुके हैं 12 रन.

20:08 (IST)

क्रिस के बल्ले से निकला आज के मैच का पहला छक्का. जयदेव उनादकट की गेंद पर फील्डर के हाथ से कुछ इंचों की दूरी से निकल गई गेंद.

20:06 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जयदेव उनादकट, दोनों बल्लेबाज एक-एक रन लेकर खोल चुके हैं खाता.

20:04 (IST)

धवल कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी, पहले ओवर में खर्च किए केवल 2 रन.

20:02 (IST)
20:01 (IST)

सिंगल लेकर केएल राहुल ने खोला अपना खाता, अब क्रिस गेल करेंगे धवल कुलकर्णी का सामना.

20:00 (IST)

राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला ओवर कराएंगे धवल कुलकर्णी.

19:59 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी. केएल राहुल और क्रिस गेल हैं क्रीज पर.

19:55 (IST)

किंग्स 11 पंजाब में आज युवा क्रिकेटर अर्शदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं.

19:50 (IST)
19:49 (IST)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब का Playing 11.

19:48 (IST)

यहां देखें राजस्थान रॉयल्स का Playing 11.

19:42 (IST)

आईपीएल में आज डेब्यू करेंगे ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर.

19:41 (IST)

चोटिल मोसेस हेनरिक्स को मैदान के बाहर ले जाते हुए साथी खिलाड़ी.

19:40 (IST)

फोटोग्राफी में हाथ आजमाते हुए किंग्स 11 पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी.

19:40 (IST)

किंग्स 11 पंजाब को सपोर्ट करने के लिए इंग्लैंड से भी आए हैं पंजाबी फैंस.

19:39 (IST)

किंग्स 11 पंजाब के समर्थकों में आज नन्हे बच्चों से लेकर बूढ़े तक मौजूद हैं.

19:35 (IST)

पंजाब में हल्ला बोलते हुए राजस्थान रॉयल्स के फैंस.

19:34 (IST)

किंग्स 11 पंजाब के गढ़ में पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के समर्थक.

19:34 (IST)
19:33 (IST)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर किंग्स 11 पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

19:32 (IST)

अजिंक्य रहाणे की राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अभी तक 7 मैच में से केवल 2 मैच में ही जीत नसीब हुई है. राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है.

19:32 (IST)

पॉइन्ट्स टेबल में रविचंद्रन अश्विन की किंग्स 11 पंजाब 8 मैचों में 4 जीत के साथ 5वें नंबर पर है.

19:32 (IST)

पिछले मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हरा दिया था.

19:31 (IST)

IPL 2019 का 32वां मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.

19:31 (IST)

नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.