.

IPL 12, KKR vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की बादशाहत जारी, कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया

IPL 2019 के 29वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होगा. कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पहली पारी में कुल 7 छक्के लगे हैं.

15 Apr 2019, 06:13:17 AM (IST)

कोलकाता:

IPL 2019 के 29वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ हो रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं. चेन्नई को मैच जीतने के लिए अब 162 रन बनाने होंगे. कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले जा रहे इस मैच में क्रिस लिन ने धुंआधार पारी खेली. चेन्नई और कोलकाता इससे पहले 9 अप्रैल को आमने-सामने हुए थे, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने दिनेश कार्तिक की टीम को 7 विकेट से हरा दिया था. चेन्नई सुपरकिंग्स अभी पॉइन्ट्स टेबल में टॉप पर है, तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले जा रहे मैच का LIVE SCORE देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4208/kolkata-xi-vs-chennai-xi-kolkata-14-apr-2019/Scorecard.html

19:43 (IST)
19:39 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स की बादशाहत जारी, कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया.

19:38 (IST)

आखिरी ओवर करा रहे हैं पीयूष चावला, जडेजा ने पहली ही गेंद पर लगाया चौका.

19:36 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में चाहिए 8 रन, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं.

19:34 (IST)

रविंद्र जडेजा ने हैरी गर्नी के तीन गेंदों पर जड़े लगातार तीन चौके.

19:31 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 ओवर में चाहिए 24 रन.

19:31 (IST)

सुनील नारायण ने पूरे किए अपने 4 ओवर. एक मेडन ओवर के साथ 19 रन देकर लिए 2 विकेट.

19:28 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए चाहिए 3 ओवर में 32 रन. रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच.

19:27 (IST)

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने सुरेश रैना. डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को पछाड़ा.

19:26 (IST)

रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकला पहला चौका. चेन्नई को मैच जिताने की होगी बड़ी जिम्मेदारी.

19:25 (IST)
19:23 (IST)

सुरेश रैना ने लगाया आईपीएल करियर का 36वां अर्धशतक.

19:23 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए 4 ओवर में चाहिए 41 रन.

19:21 (IST)

मुसीबत में फंसी चेन्नई सुपरकिंग्स, 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा.

19:20 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा सबसे बड़ा झटका, 16 रन बनाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. सुनील नारायण ने कोलकाता को दिलाई बड़ी सफलता.

19:15 (IST)

15 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 120/4. सुरेश रैना- 48, महेंद्र सिंह धोनी- 14.

19:13 (IST)

कोलकाता में छाए हुए हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस.

19:06 (IST)

चौका जड़के के बाद सुरेश रैना ने चावला की अगली ही गेंद पर लगाया उड़ता हुआ सिक्स.

19:06 (IST)

सुरेश रैना के चौके के साथ 14वें ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स के 100 रन पूरे.

19:02 (IST)

कुलदीप यादव की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने जड़ा अपना पहला छक्का. खुशी से झूम उठे चेन्नई के फैंस.

18:57 (IST)

धोनी ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर रैना को दी स्ट्राइक.

18:56 (IST)

चौथा विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.

18:54 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का चौथा विकेट गिरा, 20 रन बनाकर आउट हुए केदार जाधव. पीयूष चावला ने अपने दूसरे ओवर में चटकाया दूसरा विकेट.

18:53 (IST)

कुलदीप यादव के दूसरे ओवर में आए 11 रन. मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है चेन्नई सुपरकिंग्स.

18:52 (IST)

कुलदीप यादव की गेंद पर जाधव का एक और शॉट, इस बार मिले 4 रन.

18:51 (IST)

कुलदीप यादव की गेंद पर केदार जाधव का शानदार सिक्स, निराश दिखे चाइनामैन.

18:50 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए 10 ओवर में चाहिए 92 रन.

18:49 (IST)

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर- 70/3. सुरेश रैना- 25, केदार जाधव- 08.

18:47 (IST)

जाधव ने चौके के साथ खोला खाता, चावला की गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर.

18:47 (IST)

तीसरा विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं केदार जाधव.

18:46 (IST)

चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, महज 5 रन बनाकर आउट हुए अंबाती रायडू. पीयूष चावला ने रायडू को भेजा पवेलियन.

18:41 (IST)

कुलदीप यादव की कसी हुई गेंदबाजी, पहले ओवर में दिए सिर्फ 4 रन.

18:31 (IST)
18:29 (IST)

सुनील नारायण का धांसू ओवर, एक विकेट लेने के साथ ही निकाला मेडन ओवर.

18:28 (IST)

कोलकाता बनाम चेन्नई के बीच हो रहे मैच का आनंद उठा रहे हैं खिलाड़ियों के परिजन.

18:27 (IST)

फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए नए बल्लेबाज आए हैं अंबाती रायडू.

18:25 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए फाफ डु प्लेसिस. सुनील नारायण ने अपने पहले ही ओवर में कोलकाता को दिलाई बड़ी सफलता.

18:24 (IST)

दिनेश कार्तिक ने गेंदबाजी में किया बदलाव, गेंदबाजी के लिए सुनील नारायण को बुलाया.

18:23 (IST)

5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 44/1. फाफ डु प्लेसिस- 24, सुरेश रैना- 14

18:22 (IST)

एक बार फिर सुरेश रैना ने प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंद पर जड़ा चौका.

18:21 (IST)

प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंद को सुरेश रैना ने भेजा बाउंड्री लाइन के बाहर, 4 रन.

18:19 (IST)

बाल-बाल बचे सुरेश रैना, डीआरएस में गलत साबित हुआ अंपायर का फैसला.

18:18 (IST)

वॉटसन की विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सुरेश रैना.

18:16 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए शेन वॉटसन. हैरी गर्नी ने कोलकाता को दिलाई पहली सफलता.

18:15 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने प्रसिद्ध कृष्णा को दी पहले ओवर की जिम्मेजारी.

18:14 (IST)

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी, शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं.

17:51 (IST)

मैच में 4 विकेट लेने के साथ ही इमरान ताहिर के खाते में विकेटों की संख्या हुई 13. कोलकाता की बैटिंग के बाद ताहिर को पहनाई गई पर्पल कैप.

17:49 (IST)
17:49 (IST)

कोलकाता के ईडन गार्डंस में चेन्नई के समर्थकों की संख्या काफी ज्यादा.

17:41 (IST)

आखिरी गेंद पर नहीं मिला एक भी रन, ऊपर से बिना खाता खोले रन आउट भी हो गए कुलदीप यादव.

17:41 (IST)

क्रिस लिन की आंधी के बावजूद 161 रनों पर थमी कोलकाता की पारी, चेन्नई को मिला 162 रनों का टारगेट.

17:40 (IST)

कोलकाता का 7वां विकेट गिरा, 15 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल. शार्दुल ठाकुर को मिला दूसरा विकेट.

17:37 (IST)

आखिरी ओवर करा रहे हैं शार्दुल ठाकुर, वाइड बॉल के साथ की शुरुआत.

17:33 (IST)

18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 

17:32 (IST)

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पीयूष चावला.

17:25 (IST)

कोलकाता का 6ठां विकेट गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए दिनेश कार्तिक. शार्दुल ठाकुर को मिला आज का पहला विकेट.

17:23 (IST)

इमरान ताहिर ने क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, रॉबिन उथप्पा और नीतीश राणा को भेजा पवेलियन.

17:23 (IST)

इमरान ताहिर ने पूरे किए अपने कोटे के 4 ओवर. 27 रन खर्च करके चटकाए 4 विकेट.

17:22 (IST)

क्रिस लिन के छक्के को देखने की कोशिश करते हुए शाहरुख खान.

17:20 (IST)

अपना आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं इमरान ताहिर.

17:14 (IST)

15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 133/5. दिनेश कार्तिक- 09, शुभमन गिल- 01

17:13 (IST)

मैच में अभी तक कुल 4 विकेट ले चुके हैं इमरान ताहिर. पलट कर रख दी कोलकाता की काया.

17:13 (IST)

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शुभमन गिल.

17:12 (IST)

कोलकाता का 5वां विकेट गिरा, चौका-छक्का उड़ाने के बाद आउट हुए आंद्रे रसेल. इमरान ताहिर ने एक ही ओवर में चटकाए दो बड़े विकेट.

17:12 (IST)

चौका जड़ने के बाद रसेल ने इस बार उड़ाया छक्का, देखते रह गए धोनी और ताहिर.

17:10 (IST)

छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं आंद्रे रसेल. ताहिर की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

17:10 (IST)

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, छक्कों की बरसात करने के बाद 82 रन बनाकर आउट हुए क्रिस लिन. इमरान ताहिर ने लिन को भेजा पवेलियन.

17:09 (IST)

रविंद्र जडेजा के ओवर में हुई छक्कों की बारिश, क्रिस लिन ने लगाई छक्कों की हैट्रिक. फिर आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने जड़ा चौका. ओवर में आए कुल 23 रन.

16:56 (IST)

दीपक चाहर की वापसी पर फिर टूट पड़े क्रिस लिन, फिर मारा छक्का.

16:56 (IST)

फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा इमरान ताहिर की गेंद पर रॉबिन उथप्पा का जबरदस्त कैच.

16:52 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक.

16:51 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर आउट हुए रॉबिन उथप्पा. इमरान ताहिर ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट.

16:50 (IST)

नीतीश राणा के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉबी उथप्पा.

16:47 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, 21 रन बनाकर आउट हुए नीतीश राणा. इमरान ताहिर ने चेन्नई को दिलाई दूसरी सफलता.

16:46 (IST)

10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 77/1. क्रिस लिन- 51, नीतीश राणा- 19.

16:43 (IST)
16:40 (IST)

क्रिस लिन ने सिंगल लेकर पूरा किया आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक.

16:38 (IST)

9वां ओवर कराने के लिए आए हैं इमरान ताहिर.

16:37 (IST)

बांग्लादेश से भी मैच देखने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी के फैंस.

16:33 (IST)

मिचेल सैंटनर की गेंद पर क्रिस लिन ने स्टेप-आउट करके उड़ाया 95 मीटर का गगनचुंबी छक्का.

16:31 (IST)

पावरप्ले के बाद कोलकाता का स्कोर 49/1.

16:28 (IST)

क्रिस लिन ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पूरे किए 1000 रन.

16:28 (IST)

रविंद्र जडेजा की गेंद पर चौका लगाकर नीतीश राणा ने खोला अपना खाता.

16:27 (IST)

चेन्नई ने दोनों ओर से लगाए स्पिन गेंदबाज, रविंद्र जडेजा के हाथ में सौंपी गई गेंद.

16:26 (IST)

5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 38/1. क्रिस लिन- 32, नीतीश राणा- 00.

16:25 (IST)

सुनील नारायण की विकेट के बाद नए बल्लेबाज आए हैं नीतीश राणा.

16:24 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा, महज 2 रन बनाकर आउट हुए सुनील नारायण. मिचेल सैंटनर ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स को दिलाई बड़ी सफलता.

16:21 (IST)

मिचेल सैंटनर की खराब गेंदबाजी, कोलकाता को मुफ्त में मिल गए 3 रन.

16:20 (IST)

मिचेल सैंटनर करा रहे हैं 5वां ओवर, सुनील नारायण करेंगे सामना.

16:18 (IST)

सनसनाते चौके के साथ खत्म हुआ शार्दुल ठाकुर का दूसरा ओवर, क्रिस लिन ने बॉल को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

16:16 (IST)

क्रिस लिन ने अपने ही अंदाज में किया शार्दुल ठाकुर का स्वागत, स्ट्रेट में लगाया शानदार चौका.

16:15 (IST)

सुनील नारायण ने सिंगल लेकर खोला अपना खाता, झन्नाटेदार शॉट पर मिला केवल एक रन.

16:14 (IST)

तीन गेंद पर तीन शॉट खाने के बाद चाहर ने की वापसी, क्रिस लिन और केकेआर ने तीसरे ओवर में बटोरे 14 रन.

16:12 (IST)

क्रिस लिन का शो शुरू, चाहर के ओवर में तीसरी गेंद पर भी पड़ा चौका.

16:11 (IST)

क्रिस लिन ने चौके के बाद चाहर की अगली ही गेंद पर स्टेप-आउट करके उड़ाया 88 मीटर का छक्का.

16:11 (IST)

दीपक चाहर के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर क्रिस लिन ने लगाया जोरदार चौका.

16:10 (IST)

दूसरा ओवर खत्म, शार्दुल ठाकुर ने अपने ओवर में दिए सिर्फ 2 रन.

16:06 (IST)

शार्दुल ठाकुर को मिली दूसरे ओवर की जिम्मेदारी, सामने खड़े हैं सुनील नारायण.

16:06 (IST)

धोनी-धोनी के नारों से गूंजा केकेआर का कोलकाता शहर.

16:05 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ओवर में दो चौकों की मदद से बनाए 8 रन.

16:04 (IST)

दीपक चाहर ने फिर दोहराई वही गलती, क्रिस लिन ने जड़ा लगातार दूसरा चौका.

16:04 (IST)

क्रिस लिन के चौके के साथ खुला कोलकाता नाइट राइडर्स का खाता. दीपक चाहर की बाहर की गेंद पर लिन ने जड़ा था चौका.

16:03 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस से भरा कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम.

16:01 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर कर रहे हैं पहला ओवर.

16:00 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की सलामी जोड़ी, क्रिस लिन और सुनील नारायण क्रीज पर हैं.

15:46 (IST)

केकेआर के शहर में बढ़ रही है चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस की संख्या.

15:45 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स का Playing 11

15:42 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का Playing 11

15:36 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी को अपना पिता बनाना चाहती है चेन्नई सुपरकिंग्स की ये फैन.

15:36 (IST)

कोलकाता के खिलाफ मैच में चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

15:35 (IST)

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता की टीम में आज के मैच के लिए 3 बदलाव किए गए हैं.

15:34 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

15:33 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स अभी पॉइन्ट्स टेबल में टॉप पर है, तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

15:33 (IST)

चेन्नई और कोलकाता इससे पहले 9 अप्रैल को आमने-सामने हुए थे, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने दिनेश कार्तिक की टीम को 7 विकेट से हरा दिया था.

15:33 (IST)

IPL 2019 के 29वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होगा.

15:32 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.