.

IPL 12, CSK vs KKR: धोनी के घर में कोलकाता ने घुटने टेक किया सरेंडर, 7 विकेट से जीता चेन्नई

IPL 2019 का 23वां मैच आज चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स में खेला जा रहा है.

09 Apr 2019, 11:37:14 PM (IST)

चेन्नई:

IPL 2019 का 23वां मैच आज चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स में खेला गया. जहां धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे.

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए 109 रनों का टारगेट मिला था. इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस जीत के साथ ही धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है तो वहीं कोलकाता इस हार के बाद एक स्थान खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गई है.

चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच का LIVE SCORE देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4202/csk-vs-kkr-23rd-match/Scorecard.html

23:29 (IST)

धोनी के शहर में नहीं काम आई कोलकाता नाइट राइडर्स की एक भी तरकीब, 7 विकेट से जीता चेन्नई सुपरकिंग्स.

23:29 (IST)

5 एक्स्ट्रा रन के साथ खत्म हुआ मैच. 7 विकेट से हारा कोलकाता नाइट राइडर्स.

23:23 (IST)

फ्री हिट का पूरा फायदा नहीं उठा पाए डु प्लेसिस, मिले केवल 4 रन.

23:23 (IST)

हैरी गर्नी ने कड़की के समय फेकी नो बॉल, फाफ डु प्लेसी खेलेंगे फ्री हिट गेंद.

23:22 (IST)

कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में दिए केवल 16 रन.

23:21 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए 4 ओवर में 16 रनों की जरूरत है, उनके 7 विकेट अभी भी बाकी हैं.

23:14 (IST)

15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 85/3. फाफ डु प्लेसिस- 27, केदार जाधव- 04.

23:13 (IST)

क्रीज पर आते ही केदार जाधव ने चावला की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर, लंबे समय के बाद स्टेडियम में लहराते दिखे पीले झंडे.

23:12 (IST)

पीयूष चावला को मिला आज का पहला विकेट, नए बल्लेबाज आए हैं केदार जाधव.

23:12 (IST)

चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, 21 रन बनाकर आउट हुए अंबाती रायडू. जीवनदान मिलने के बावजूद टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए रायडू, लगातार फ्लॉप शो जारी.

23:10 (IST)

18 रन के स्कोर पर अंबाती रायडू को मिला जीवनदान, पीयूष चावला की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने छोड़ा आसान कैच.

22:55 (IST)

सुनील नारायण के ओवर में देखने को मिली फाफ डु प्लेसिस और अंबाती रायडू के बीच खराब तालमेल की झलक, बाल-बाल बचे रायडू.

22:48 (IST)

कछुए की स्पीड से चल रही है चेन्नई की पारी, 10 ओवर के बाद बने सिर्फ 57 रन. फाफ डु प्लेसिस- 12 (22), अंबाती रायडू- 12 (17)

22:45 (IST)

सुरेश रैना के शॉट को विकेट में तब्दील करने वाले पीयूष चावला का जबरदस्त वीडियो, यहां देखें.

22:44 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, विकेट की तलाश में दिनेश कार्तिक ने हैरी गर्नी के हाथ में थमाई गेंद.

22:43 (IST)

कुलदीप यादव की कसी हुई गेंदबाजी, 2 ओवर में दिए हैं केवल 6 रन.

22:42 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सपोर्ट करती हुईं हरभजन सिंह के बेटी हिनाया. 

22:40 (IST)

छोटा लक्ष्य होने के बावजूद दबाव में खेल रहे हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज. साढ़े 5 से भी कम है टीम का रन रेट.

22:38 (IST)

रविंद्र जडेजा ने सुरेश रैना के सिक्स को बाउंड्री के बाहर किया कैच, देखें वीडियो

22:31 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण ने दो ओवर में लिए दो विकेट.

22:28 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का नन्हा फैन, बड़ा होकर बनना चाहता है महेंद्र सिंह धोनी की टीम का खिलाड़ी.

22:27 (IST)

फ्री हिट पर लगाए चौके के साथ खुला अंबाती रायडू का खाता.

22:26 (IST)

प्रसिद्ध कृष्णा ने की नो बॉल, अंबाती रायडू ने उठाया फ्री हिट का अच्छा फायदा. गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर, मिले 4 रन.

22:24 (IST)

5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 35/2. फाफ डु प्लेसिस- 03, अंबाती रायडू- 00.

22:23 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अंबाती रायडू.

22:22 (IST)

चेन्नई के दोनों बल्लेबाज शेन वॉटसन और सुरेश रैना, सुनील नारायण की गेंद पर आउट हुए. दोनों बल्लेबाजों का कैच पकड़ा है पीयूष चावला ने.

22:21 (IST)

चेन्नई को लगा दूसरा झटका, 14 रन बनाकर आउट हुए सुरेश रैना. सुनील नारायण ने कोलकाता को दिलाई दूसरी सफलता. पीयूष चावला ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

22:15 (IST)

प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सुरेश रैना का ऑफ साइड में खूबसूरत शॉट, 4 रन.

22:11 (IST)

सुनील नारायण ने अपने पहले ओवर में खर्च किए 11 रन, साथ ही चटकाया शेन वॉटसन का विकेट.

22:11 (IST)

दूसरी ही गेंद पर सुरेश रैना ने जड़ा छक्का, बाउंड्री के बाहर रविंद्र जडेजा ने पकड़ा खूबसूरत कैच.

22:10 (IST)

शेन वॉटसन की विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सुरेश रैना.

22:09 (IST)

चेन्नई का पहला विकेट गिरा, 17 रन बनाकर आउट हुए शेन वॉटसन. ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद सुनील नारायण ने दूसरी गेंद पर वॉटसन को भेजा पवेलियन.

22:07 (IST)

तीसरा ओवर कराने आए सुनील नारायण की पहली ही गेंद पर वॉटसन ने लगाया खूबसूरत चौका.

22:06 (IST)

प्रसिद्ध कृष्णा का शानदार ओवर, दिए केवल 2 रन.

22:06 (IST)

प्रसिद्ध कृष्णा कराएंगे दूसरा ओवर, चेन्नई ने पहले ओवर में बनाए थे 12 रन.

22:05 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स की महंगी शुरुआत, चावला ने पहले ओवर में खर्च किए 12 रन.

22:05 (IST)

वॉटसन के हत्थे चढ़े पीयूष चावला, गेंद को पहुंचाया दर्शकों के पास. खुद के साथ-साथ टीम के लिए बटोरे 6 रन.

22:04 (IST)

शेन वॉटसन ने चावला का किया गजब का स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

22:03 (IST)

शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं. कोलकाता के लिए पीयूष चावला कराएंगे पहला ओवर.

22:03 (IST)

109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम.

21:49 (IST)
21:47 (IST)

आंद्रे रसेल ने खेली योद्धाओं जैसी पारी, 44 गेंदों में बनाए 50 रन.

21:43 (IST)

स्कॉट कुग्लिन ने अपने आखिरी ओवर में खर्च किए 15 रन.

21:43 (IST)

आखिरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही आंद्रे रसेल ने पूरा किया अर्धशतक. स्कॉट कुग्लिन ने कराया चेन्नई के लिए सबसे महंगा ओवर.

21:42 (IST)

धोनी की टीम के आगे जर्जर इमारत की तरह ढही कोलकाता, चेन्नई को मिला 109 रनों का लक्ष्य.

21:41 (IST)

छक्का जड़ने के बाद रसेल ने एक बार फिर लगाया चौका, कोलकाता का स्कोर हुआ 104.

21:39 (IST)

स्कॉट कुग्लिन की गेंद पर छक्का मारकर आंद्रे रसेल ने पूरे किए कोलकाता के 100 रन.

21:38 (IST)

गर्नी ने एक रन लेकर आंद्रे रसेल को दी स्ट्राइक.

21:37 (IST)

स्कॉट कुग्लिन करा रहे हैं आखिरी ओवर. स्ट्राइक पर हैं हैरी गर्नी.

21:36 (IST)

दीपक चाहर के 4 ओवर पूरे, 20 रन खर्च कर निकाले 3 विकेट.

21:33 (IST)

दीपक चाहर की गेंद पर आंद्रे रसेल ने जड़ा खड़ा छक्का, देखते ही देखते बाउंड्री के बाहर जा गिरी गेंद.

21:31 (IST)

अपना आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं दीपक चाहर. 3 ओवर में 14 रन देकर ले चुके हैं 3 विकेट.

21:25 (IST)

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हैरी गर्नी.

21:24 (IST)

स्कॉट कुग्लिन का दमदार स्वागत, ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

21:21 (IST)

कोलकाता का 9वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए प्रसिद्ध कृष्णा. रविंद्र जडेजा को मिला पहला विकेट.

21:20 (IST)

रविंद्र जडेजा ने अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बचाए पूरे 6 रन, देखें वीडियो.

21:18 (IST)

हरभजन सिंह ने भी पूरे किए अपने 4 ओवर. 15 रन देकर चटकाए 2 विकेट, कुलदीप को रन आउट भी किया.

21:17 (IST)

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं प्रसिद्ध कृष्णा.

21:15 (IST)

कोलकाता का 8वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए कुलदीप यादव. आंद्रे रसेल को बचाने के चक्कर में रन आउट हुए चाइनामैन.

21:13 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी को पीयूष चावला को स्टंप करने में नहीं आई कोई दिक्कत, आसानी से मिला चावला का विकेट.

21:11 (IST)

कोलकाता का 7वां विकेट गिरा, 8 रन बनाकर आउट हुए पीयूष चावला. हरभजन सिंह को मिला दूसरा विकेट.

21:11 (IST)

इमरान ताहिर ने पूरे किए अपने 4 ओवर, 21 रन देकर चटकाए 2 विकेट.

21:09 (IST)
21:08 (IST)

15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 75/6. आंद्रे रसेल- 20, पीयूष चावला- 08.

21:07 (IST)

इमरान ताहिर की गेंद पर धोनी का रीव्यू फेल, आंद्रे रसेल सुरक्षित क्रीज पर.

21:06 (IST)

इमरान ताहिर की गेंद पर आंद्रे रसेल के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने लिया रीव्यू, अंपायर का फैसला नॉट आउट.

21:05 (IST)
21:05 (IST)

इमरान ताहिर की गेंद पर आंद्रे रसेल का झन्नाटेदार शॉट, मिले 4 रन.

21:04 (IST)

अपने तीन ओवरों में तीन विकेट ले चुके हैं चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर.

20:52 (IST)

हरभजन सिंह की गेंद पर छक्के के साथ आंद्रे रसेल ने शुरू किया अपना शो.

20:50 (IST)

7वीं गेंद पर आंद्रे रसेल ने खोला अपना खाता.

20:49 (IST)

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पीयूष चावला.

20:49 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी ने बिजली की तेजी से गिल को किया स्टंप आउट.

20:48 (IST)

कोलकाता का 6ठां विकेट गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल. इमरान ताहिर ने अपने दूसरे ओवर में चटकाया दूसरा विकेट.

20:46 (IST)

10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 47/5. शुभमन गिल- 09, आंद्रे रसेल- 00

20:41 (IST)

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आ चुके हैं IPL 2019 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल.

20:40 (IST)

कोलकाता का 5वां विकेट गिरा, 19 रन बनाकर आउट हुए दिनेश कार्तिक. हमेशा की तरह इस बार भी इमरान ताहिर ने अपने पहले ही ओवर में टीम को दिलाई सफलता.

20:38 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी ने इमरान ताहिर को दी गेंदबाजी की कमान, करा रहे हैं आज का अपना पहला ओवर.

20:37 (IST)

8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 37/4.

20:35 (IST)

यहां देखें दीपक चाहर द्वारा पकड़ा गया शानदार कैच

20:30 (IST)

पावर प्ले के बाद कोलकाता का स्कोर 29/4

20:29 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी ने स्कॉट कुग्लिन के हाथ में थमाई गेंद. 7वां ओवर करा रहे हैं कुग्लिन.

20:29 (IST)
20:28 (IST)

रविंद्र जडेजा की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लगाया चौका. टीम पर बने दबाव को कम करने की कोशिश.

20:26 (IST)

5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 24/4. दिनेश कार्तिक- 05, शुभमन गिल- 00

20:24 (IST)

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शुभमन गिल.

20:23 (IST)

कोलकाता का चौथा विकेट भी गिरा, 11 रन बनाकर आउट हुए रॉबिन उथप्पा. दीपक चाहर को मिला तीसरा विकेट.

20:21 (IST)

दीपक चाहर की दो गेंदों पर उथप्पा ने लगाए लगातार दो चौके.

20:21 (IST)

रॉबी उथप्पा ने लगाया अपनी पारी का पहला चौका, दीपक चाहर की गेंद को पहुंचा सीमा रेखा के बाहर.

20:19 (IST)

दीपक चाहर ने अपने शुरुआती दो ओवरों में चटकाए कोलकाता के दो विकेट.

20:18 (IST)

कप्तान दिनेश कार्तिक ने चौके के साथ खोला अपना खाता. थर्ड मैन को छकाते हुए बाउंड्री के पार पहुंची गेंद.

20:18 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, रविंद्र जडेजा आए हैं बॉलिंग करने.

20:16 (IST)

दीपक चाहर का दूसरा ओवर खत्म, महज एक रन देकर चटकाया कोलकाता का दूसरा विकेट.

20:16 (IST)

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर.

20:15 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक.

20:13 (IST)

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए नीतीश राणा. दीपक चाहर ने दूसरे ओवर में लिया दूसरा विकेट, अंबाती रायडू ने पकड़ा शानदार कैच.

20:09 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नीतीश राणा.

20:08 (IST)

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए सुनील नारायण. हरभजन सिंह ने अपने पहले ही ओवर में चटकाया केकेआर का विकेट.

20:06 (IST)

दूसरा ओवर कराने आए हैं हरभजन सिंह. पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉबी उथप्पा.

20:05 (IST)

शानदार रहा दीपक चाहर का पहला ओवर 6 रन खर्च कर चटकाया क्रिस लिन का विकेट.

20:05 (IST)

पहले ही ओवर में कोलकाता को लगा झटका, बिना खाता खोले आउट हुए क्रिस लिन. दीपक चाहर ने चेन्नई को दिलाई शुरुआती सफलता.

20:04 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स को मुफ्त में मिले 4 रन, अंबाती रायडू का थ्रो पहुंचा बाउंड्री के पार.

20:02 (IST)

लेग बाई के 1 रन से खुला कोलकाता नाइट राइडर्स का खाता.

19:59 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर कराएंगे पहला ओवर.

19:59 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स की सलामी जो़ड़ी मैदान पर उतरी, क्रिस लिन और सुनील नारायण क्रीज पर.

19:54 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का Playing 11

19:51 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भी आज के मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है.

19:49 (IST)

चेन्नई के चेपॉक मैदान में पहुंचे कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस

19:46 (IST)

आज आईपीएल करियर का 150वां मैच खेलेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के पीयूष चावला.

19:43 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स का Playing 11

19:41 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम

19:33 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

19:32 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक इस सीजन में 250 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:31 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता, कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता.

19:29 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का सपोर्ट करने चेपॉक मैदान पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हेमंग बदानी.

19:27 (IST)

IPL 12 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल मैच से पहले मैदान में प्रैक्टिस करते हुए.

19:26 (IST)

आज का मैच एक अनुभवी कप्तान और एक नए कप्तान के बीच भी खेला जा रहा है.

19:25 (IST)

मैच से पहले गेंदबाजी की प्रेक्टिस करके हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी.

19:24 (IST)

जहां एक ओर चेन्नई सुपरकिंग्स आज कोलकाता को हराकर एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर आने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई को हराकर पहले स्थान पर काबिज रहना चाहेगी.

19:24 (IST)

कोलकाता और चेन्नई दोनों ही टीमें 5 में से 4 मैच जीतने के साथ 8-8 अंक लिए क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं.

22:53 (IST)

आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है.

19:24 (IST)

नमस्कार आपका स्वागत है न्यूज स्टेट के IPL 2019 के LIVE BLOG में..