.

IPL 12, KXIP vs SRH: शेर की तरह खेले केएल राहुल, पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

IPL 12 के 22वें मुकाबले में आज किंग्स 11 पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मोहाली के आईएस बिंद्रा में खेला जा रहा है. हैदराबाद अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है तो वहीं पंजाब 6ठें स्थान पर है.

09 Apr 2019, 12:13:14 AM (IST)

मोहाली:

IPL 12 के 22वें मुकाबले में आज किंग्स 11 पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मोहाली के आईएस बिंद्रा में खेला गया. जहां किंग्स 11 पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. इस जीत के साथ ही किंग्स 11 पंजाब अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर आ गई है.

किंग्स 11 पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का LIVE SCORE देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4201/kxip-vs-sh-22nd-match/Scorecard.html

23:47 (IST)

शुरुआत तीन गेंदों पर सैम कर्रन ने केएल राहुल का अच्छा साथ दिया, विजयी रन दौड़ने के बाद खुशी जाहिर करते हुए सैम कर्रन.

23:42 (IST)
23:41 (IST)
23:40 (IST)

असली शेर की तरह खेले केएल राहुल, पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया.

23:40 (IST)

20वें ओवर की गेंद पर डबल लेकर केएल राहुल ने किंग्स 11 पंजाब को दिलाई शानदार जीत.

23:38 (IST)

केएल राहुल का शानदार चौका, अब 2 गेंदों पर चाहिए 2 रन.

23:38 (IST)

किंग्स 11 पंजाब को मैच जीतने के लिए आखिरी 3 गेंदों में चाहिए 6 रन, केएल राहुल हैं स्ट्राइक पर.

23:36 (IST)

पंजाब को 4 गेंदों पर चाहिए 7 रन.

23:36 (IST)
23:35 (IST)

मोहम्मद नबी के हाथ में है गेंद, आखिरी ओवर में चाहिए 11 रन.

23:35 (IST)

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सैम कर्रन.

23:33 (IST)

आखिरी ओवर में पंजाब को जीतने के लिए चाहिए 11 रन.

23:33 (IST)

पंजाब का चौथा विकेट गिरा, 2 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल का पहला शिकार बने मंदीप सिंह.

23:31 (IST)

पंजाब को जीतने के लिए 11 गेंदों पर चाहिए 15 रन.

23:29 (IST)
23:28 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मंदीप सिंह.

23:26 (IST)

पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए डेविड मिलर. संदीप शर्मा को एक ही ओवर में मिले दो विकेट.

23:24 (IST)
23:23 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं डेविड मिलर.

23:21 (IST)

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, 55 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए मयंक अग्रवाल. संदीप शर्मा को मिला पहला विकेट.

23:18 (IST)
23:18 (IST)

पंजाब को जीतने के लिए चाहिए 21 गेंदों पर 24 रन. अभी भी विकेट की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं हैदराबाद के गेंदबाज.

23:16 (IST)

मयंक अग्रवाल ने पूरा किया आईपीएल करियर का 6ठां अर्धशतक.

23:16 (IST)

एक बार फिर मयंक अग्रवाल ने सिद्धार्थ कौल की पहली ही गेंद पर लगाई बाउंड्री, नाक की सीध में जमाया बिल्कुल खड़ा हुआ छक्का.

23:14 (IST)
23:14 (IST)

किंग्स 11 पंजाब को जीतने के लिए चाहिए 24 गेंदों पर 32 रन

23:13 (IST)

केएल राहुल की आतिशी बल्लेबाजी की वीडियो-

23:12 (IST)

दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच हुई 77 गेंदों पर 100 रनों की पार्टनरशिप.

23:10 (IST)

40 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल को मिला जीवनदान, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर यूसुफ पठान ने छोड़ा बेहद ही आसान कैच.

23:06 (IST)

15 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 111/1. केएल राहुल- 54, मयंक अग्रवाल- 40.

23:04 (IST)
23:04 (IST)
23:03 (IST)
23:03 (IST)

किंग्स 11 पंजाब को मैच जीतने के लिए चाहिए 35 गेंदों पर 44 रन.

23:02 (IST)

राशिद खान ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन खर्च कर लिया एकमात्र विकेट.

23:01 (IST)

राशिद खान का एक और कसा हुआ ओवर, चौथे ओवर में दिए केवल 3 रन.

23:00 (IST)
23:00 (IST)
22:58 (IST)

केएल राहुल ने चौके के साथ पूरा किया अर्धशतक, जीत की ओर किंग्स 11 पंजाब.

22:56 (IST)

मोहम्मद नबी की गेंद पर केएल राहुल का खूबसूरत कट शॉट, थर्ड मैन की ओर मिले 4 रन.

22:55 (IST)

विकेट की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद..

22:53 (IST)

लगातार महंगे ओवरों के बाद राशिद खान ने पंजाब की रन स्पीड पर लगाया ब्रेक, अपने तीसरे ओवर में दिए केवल 4 रन.

22:50 (IST)

अपने दूसरे ओवर में काफी महंगे साबित हुए सिद्धार्थ कौल, खर्च कर दिए 17 रन.

22:49 (IST)

सिद्धार्थ कौल के ओवर में आए लगातार 2 बाउंड्री, पहले ऑन साइड पर चौका लगाने के बाद केएल राहुल मे स्ट्रेट में उड़ाया बारुदी छक्का.

22:48 (IST)

दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

22:47 (IST)

पंजाब को मैच जीतने के लिए 60 गेंदों पर चाहिए 82 रन.

22:47 (IST)

पंजाब को जीत की ओर ले जाते केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

22:46 (IST)

पूरी तरह से लय में दिख रहे हैं मयंक अग्रवाल, कौल की पहली ही गेंद पर फिर जड़ा चौका.

22:45 (IST)

10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 69/1. केएल राहुल- 26, मयंक अग्रवाल- 27.

22:36 (IST)

सिद्धार्थ कौल की गेंद पर केएल राहुल का खूबसूरत कवर ड्राइव, 4 रन.

22:34 (IST)
22:33 (IST)

मोहम्मद नबी की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने खेला ऊंचा शॉट, विजय शंकर के हाथ से बॉल छूटकर गिरी बाउंड्री के बाहर, मिले 6 रन.

22:31 (IST)

केएल राहुल ने मोहम्मद शमी का अपने स्टाइल में किया स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

22:25 (IST)

6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 38/1. केएल राहुल- 09, मयंक अग्रवाल- 13.

22:24 (IST)

मयंक अग्रवाल ने मोहम्मद नबी की गेंद को पहुंचाया फैंस के पास, मिले 6 रन. देखते रह गए नबी.

22:22 (IST)

भुवी ने मोहम्मद नबी के हाथों में सौंपी गेंद, टूर्नामेंट में ले चुके हैं 7 विकेट.

22:17 (IST)

भुवनेश्वर कुमार के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने लगाया खूबसूरत चौका, सिद्धार्थ कौल की तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं रुकी गेंद.

22:15 (IST)

क्रिस गेल की विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मयंक अग्रवाल.

22:12 (IST)

पंजाब को लगा जबरदस्त झटका, 16 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल. पहली ही गेंद पर राशिद खान को मिली बड़ी सफलता. दीपक हुडा ने डाइव लगाकर लपका शानदार कैच.

22:10 (IST)

हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर.

22:09 (IST)

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और केएल राहुल क्रीज पर.

21:48 (IST)

दीपक हुडा ने खेली बिजली जैसी पारी, आखिर की तीन गेंदों पर जड़ दिए 14 रन.

21:47 (IST)

मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में 3 बाउंड्री समेत आए कुल 15 रन.

21:44 (IST)

आखिरी गेंद पर दीपक हुडा ने जड़ा तूफानी छक्का, हैदराबाद ने 20 ओवर में बनाए 150 रन. किंग्स 11 पंजाब को मिला 151 रनों का लक्ष्य.

21:41 (IST)

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं दीपक हुडा.

21:39 (IST)

हैदराबाद का का चौथा विकेट गिरा, 19 रन बनाकर आउट हुए मनीष पांडेय. मोहम्मद शमी को मिली पहली सफलता.

21:35 (IST)

डेविड वॉर्नर और मनीष पांडेय के बीच चौथे विकेट के लिए 31 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

21:34 (IST)

19वें ओवर की पहली ही गेंद पर मनीष पांडेय ने लगाया चौका, सैम कर्रन की गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर.

21:32 (IST)

अंकित राजपूत के आखिरी ओवर में आए 8 रन. राजपूत ने अपने 4 ओवर में खर्च किए 21 रन.

21:29 (IST)

पंजाब के कप्तान रवि अश्विन की चालाकी का शिकार हुए मोहम्मद शमी, देखें वीडियो

21:24 (IST)

रंग में लौटे डेविड वॉर्नर शुरू की आतिशी पारी. चौकों की लगाई झड़ी.

21:23 (IST)

मोहम्मद शमी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मनीष पांडेय ने जड़ा चौका.

21:21 (IST)

डेविड वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक, 49 गेंदों पर पूरे किए 50 रन.

21:17 (IST)

खत्म हुए अश्विन के 4 ओवर

21:16 (IST)

16वें ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर ने जड़ा जबरदस्त छक्का, मुजीब की गेंद उड़ते हुए पहुंची बाउंड्री लाइन के बाहर.

21:15 (IST)

15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- /3. डेविड वॉर्नर- 41, मनीष पांडेय- 04.

21:14 (IST)

बाल-बाल बचे मनीष पांडेय, सैम कर्रन की गेंद पर अंपायर ने गलत डिसीजन देकर पांडेय को बचाया.

21:08 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मनीष पांडेय.

21:07 (IST)

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, मोहम्मद नबी 12 रन बनाकर आउट. अश्विन ने नबी को रन आउट कर भेजा पवेलियन.

20:54 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद नबी.

20:52 (IST)

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, 26 रन बनाकर आउट हुए विजय शंकर. रविचंद्रन अश्विन को मिला पहला विकेट.

20:50 (IST)

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 50/1. डेविड वॉर्नर- 20, विजय शंकर- 21.

20:31 (IST)

मोहम्मद शमी ने अपने ओवर में लगातार 5 बॉल डॉट कीं.

20:27 (IST)

अंकित राजपूत के तीन ओवर खत्म, खर्च किए सिर्फ 13 रन.

20:26 (IST)

पांचवें ओवर में डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकला पहला चौका. 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 25/1. डेविड वॉर्नर- 08, विजय शंकर- 08

20:11 (IST)

विजय शंकर ने चौके के साथ खोला अपना खाता. मुजीब ने अपने पहले ओवर में 8 रन देकर लिया बेयरस्टो का विकेट.

20:10 (IST)

जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

20:08 (IST)

दूसरे ही ओवर में हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, महज 1 रन बनाकर आउट हुए जॉनी बेयरस्टो. मुजीब उर रहमान ने पंजाब को दिलाई बड़ी सफलता.

20:06 (IST)

अश्विन ने मुजीब उर रहमान के हाथ में थमाई गेंद, कर रहे हैं दूसरा ओवर.

20:05 (IST)

अंकित राजपूत ने पंजाब को दिलाई शानदार शुरुआत, पहले ओवर में दिए केवल 3 रन.

20:04 (IST)

ऑफ साइड में मंदीप सिंह की गजब फील्डिंग टीम के लिए बचाए 4 रन.

20:03 (IST)

हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने खोला अपना खाता, एक-एक रन बनाकर टीम में खाते में जोड़े शुरुआती रन.

20:02 (IST)
20:01 (IST)

अंकित राजपूत की पहली ही गेंद पर अंपायर ने दिया गलत फैसला, सही गेंद को बताया वाइड.

20:01 (IST)

पंजाब के लिए अंकित राजपूत कर रहे हैं पहला ओवर.

20:00 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर.

19:58 (IST)

किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का Playing 11

19:55 (IST)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब का Playing 11

19:53 (IST)

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम के बाहर किंग्स 11 पंजाब टीम का जोरदार स्वागत

19:47 (IST)

किंग्स 11 पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद का Playing 11

19:46 (IST)

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पहुंचे किंग्स 11 पंजाब के फैंस

19:31 (IST)

किंग्स 11 पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीता, सनराइजर्स हैदराबाद को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता.

19:04 (IST)

IPL 12 के 22वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स 11 पंजाब से भिड़ेगी. मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस 7.30 बजे होगा.

19:03 (IST)

नमस्कार, आपका स्वागत है न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.