.

IPL 12, RCB vs DC: लगातार 6ठां मैच हारी विराट कोहली की बैंगलोर, 4 विकेट से जीता दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2019 का 20वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

07 Apr 2019, 08:12:45 PM (IST)

बेंगलुरू:

IPL 2019 का 20वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया. इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का LIVE SCORE देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4199/rcb-vs-dc-20th-match/Scorecard.html

19:26 (IST)

बैंगलोर पर जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स.

19:23 (IST)
19:21 (IST)

मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका लगाकर अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई रोमांचक जीत.

19:20 (IST)

लगातार 6ठां मैच हारी विराट कोहली की बैंगलोर, 4 विकेट से जीता दिल्ली कैपिटल्स.

19:19 (IST)

लगातार 6ठां मैच हारी विराट कोहली की बैंगलोर, 4 विकेट से जीता दिल्ली कैपिटल्स.

19:18 (IST)

राहुल तेवतिया आए हैं नए बल्लेबाज.

19:18 (IST)

मैच में आया रोमांचक मोड़, दिल्ली का 6ठां विकेट गिरा. 18 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए रिषभ पंत.

19:16 (IST)

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अक्षर पटेल.

19:14 (IST)

दिल्ली का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए क्रिस मॉरिस. नवदीप सैनी को एक ही ओवर में मिली दो सफलताएं.

19:13 (IST)

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रिस मॉरिस.

19:12 (IST)

दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, 67 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर. नवदीप सैनी को मिला विकेट.

19:08 (IST)

युजवेंद्र चहल की गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी छक्का, जीत के लिए अब चाहिए 18 गेंदों में 6 रन.

19:03 (IST)
19:03 (IST)

बैंगलोर में दिल्ली कैपिटल्स को चियर करते हुए दिल्ली के फैंस.

19:00 (IST)

रिषभ पंत के बल्ले से निकला पहला चौका, मोइन अली की गेंद को पहुंचा बाउंड्री से बाहर.

19:00 (IST)

15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 123/3. श्रेयस अय्यर- 58, रिषभ पंत- 03.

18:57 (IST)

बैंगलोर के साथ कंगाली में आटा गीले होने जैसा हाल, मोहम्मद सिराज की मिस फील्डिंग की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को मिले 4 रन.

18:56 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 34 गेंदों पर चाहिए 34 रन, 7 विकेट अभी भी बचे हैं.

18:56 (IST)
18:55 (IST)

13वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 100 रन पूरे. जीतने के लिए अब 50 रनों की और जरूरत.

18:53 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पूरा किया अर्धशतक.

18:52 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रिषभ पंत.

18:51 (IST)

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन इंग्राम. मोइल अली को मिला पहला विकेट.

18:43 (IST)
18:41 (IST)

पवन नेगी की गेंद पर कॉलिन इंग्राम का करार शॉट, उड़ते हुए गेंद गिरी बाउंड्री लाइन के बाहर.

18:40 (IST)

10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 80/2. *श्रेयस अय्यर- 42, कॉलिन इंग्राम -02.

18:38 (IST)

मोइन अली की गेंद पर श्रेयस अय्यर का शानदार स्कूप शॉट, मिले 4 रन.

18:34 (IST)

पवन नेगी की गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगाया खूबसूरत चौका.

18:33 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कॉलिन इंग्राम.

18:32 (IST)

दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, 28 रन बनाकर आउट हुए पृथ्वी शॉ. पवन नेगी को मिला आज का पहला विकेट.

18:23 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उड़ाया झन्नाटेदार छक्का.

18:20 (IST)

दूसरे विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और श्रेयर अय्यर के बीच हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

18:20 (IST)

5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 53/1. पृथ्वी शॉ- 26, श्रेयस अय्यर- 20.

18:18 (IST)

दिल्ली को लगा बड़ा झटका, पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हुए शिखर धवन. टिम साउदी ने गब्बर को दिखाया पवेलियन का रास्ता.

18:17 (IST)

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन क्रीज पर.

17:45 (IST)

आज के 4 विकेट के साथ कसीगो रबाडा को मिली पर्पल कैप. IPL 2019 में अभी तक ले चुके हैं कुल 11 विकेट ले चुके हैं. रबाडा से ठीक पीछे बैंगलोर के युजवेंद्र चहल हैं. चहल के खाते में अभी 9 विकेट हैं और अभी उन्हें दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी भी करनी है.

17:44 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कुछ ऐसा रहा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन

17:42 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कसीगो रबाडा ने एबी डिविलियर्स और विराट कोहली समेत कुल चार खिलाड़ियों का आउट किया.

17:38 (IST)

ताश के पत्तों की तरह बिखरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी, दिल्ली कैपिटल्स को मिला 150 रनों का लक्ष्य.

17:35 (IST)

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं युजवेंद्र चहल.

17:33 (IST)

बैंगलोर का 8वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद सिराज. क्रिस मॉरिस को मिला दूसरा विकेट.

17:31 (IST)

क्रीज पर बैंगलोर के 2 नए बल्लेबाज हैं- टिम साउदी और मोहम्मद सिराज.

17:31 (IST)

क्रिस मॉरिस ने मोहम्मद सिराज को फेकी बीमर, फ्री हिट का कोई फायदा नहीं उठा पाए सिराज.

17:30 (IST)

कसीगो रबाडा के एक ही ओवर में आए 3 विकेट, दिल्ली को मिली बड़ी कामयाबी.

17:27 (IST)

बैंगलोर का 7वां विकेट भी गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए पवन नेगी. कसीगो रबाडा को मिला चौथा विकेट.

17:25 (IST)

बैंगलोर का छठां विकेट गिरा, 19 रन बनाकर आउट हुए अक्शदीप नाथ. कसीगो रबाडा को मिली तीसरी सफलता.

17:23 (IST)

विराट कोहली की विकेट के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पवन नेगी.

17:22 (IST)

बैंगलोर को लगा सबसे बड़ा झटका, 41 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली. कसीगो रबाडा को मिली दूसरी सबसे बड़ी सफलता.

17:21 (IST)

संदीप लामिछाने के आखिरी ओवर में आए 19 रन. 4 ओवर में एक विकेट लेकर खर्च किए कुल 46 रन.

17:20 (IST)

संदीप लामिछाने पर टूट पड़े विराट कोहली, उड़ाया लगातार दूसरा छक्का.

17:19 (IST)

संदीप लामिछाने की गेंद पर विराट कोहली ने जड़ा अपनी पारी का पहला छक्का, गेंद पहुंची दर्शकों के पास.

17:17 (IST)

नेपाल के संदीप लामिछाने ने टी-20 में पूरे किए 50 विकेट्स

17:14 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल ने टी-20 में पूरे किए 100 विकेट.

17:13 (IST)

15 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 108/4. विराट कोहली- 26, अक्शदीप नाथ- 05

17:12 (IST)

क्रीज पर आते ही अक्शदीप नाथ ने संदीप की गेंद पर लगाया चौका.

17:11 (IST)

मोइन अली से छक्का खाने के बाद संदीप ने की जबरदस्त वापसी, रिषभ पंत के हाथों कराया स्टंप आउट.

17:10 (IST)

बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, 32 रन बनाकर आउट हुए मोइन अली.

17:10 (IST)

मोइन अली ने एक बार फिर संदीप लामिछाने का किया छक्के के साथ स्वागत.

16:57 (IST)

अक्षर पटेल के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मोइन अली ने जड़ा लंबा छक्का.

16:55 (IST)

तीसरा विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोइन अली.

16:54 (IST)

10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 63/2

16:53 (IST)

बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, 15 रन बनाकर आउट हुए मार्कस स्टोइनिस. अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे स्टोइनिस.

16:45 (IST)

संदीप लामिछाने को दी गई गेंद, कराएंगे अपना आज का पहला ओवर.

16:43 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 50 रन पूरे, विराट कोहली और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर.

16:41 (IST)

श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के हाथ में थमाई गेंद, करा रहे हैं अपना पहला ओवर.

16:40 (IST)

कसीगो रबाडा की गेंद पर एबी डिविलियर्स का कैच पकड़ते हुए कॉलिन इंग्राम.

16:33 (IST)

डिविलियर्स की विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

16:31 (IST)

बैंगलोर को लगा सबसे बड़ा झटका, 17 रन बनाकर आउट हुए एबी डिविलियर्स. कसीगो रबाडा ने अपने पहले ही ओवर में दिल्ली को दिलाई बड़ी सफलता.

16:26 (IST)

ईशांत शर्मा के तीसरे ओवर से आए 10 रन. लय में लौटने की कोशिशों में जुटे एबी डिविलियर्स.

16:26 (IST)

5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 36/1. विराट कोहली- 09, एबी डिविलियर्स- 16.

16:19 (IST)

क्रिस मॉरिस के दूसरे ओवर में डिविलियर्स ने जड़ा शानदार छक्का.

16:18 (IST)

बैटिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं एबी डिविलियर्स, बल्ले पर नहीं आ रही है गेंद.

16:16 (IST)

ईशांत शर्मा की धारदार गेंदबाजी, दूसरे ओवर में दिए केवल 2 रन.

16:12 (IST)

पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एबी डिविलियर्स.

16:12 (IST)

क्रिस मॉरिस ने अपने पहले ओवर में 10 रन देकर लिया पार्थिव पटेल का विकेट.

16:11 (IST)

क्रिस मॉरिस के पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए पार्थिव पटेल. 9 रन बनाकर संदीप लामिछाने के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन लौटे पार्थिव.

16:07 (IST)

दूसरा ओवर करा रहे हैं क्रिस मॉरिस. पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली, थर्ड मैन की ओर गई गेंद..4 रन.

16:05 (IST)

RCB ने पहले ओवर में बनाए 6 रन. पार्थिव पटेल के बल्ले से निकले सभी रन.

15:59 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा कराएंगे पहला ओवर.

15:59 (IST)

मैदान पर उतरे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और पार्थिव पटेल.

15:58 (IST)

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB को सपोर्ट करने पहुंचा डॉगी

15:49 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का Playing 11

15:45 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज ग्रीन जर्सी पहन कर मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी. आरसीबी के गो ग्रीन मूवमेंट के तहत दोनों टीमों के कप्तानों ने ग्रीन जर्सी पर साइन किए.

15:42 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

15:41 (IST)

आज के मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स का Playing 11

15:41 (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

15:35 (IST)

लगातार दो मैच हारने के बाद जहां श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स 6ठे स्थान पर पहुंच गई है तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.

15:34 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

15:34 (IST)

IPL 2019 का 20वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

15:34 (IST)

नमस्कार आपका स्वागत है न्यूज स्टेट के IPL 2019 के लाइव ब्लॉग में.