.

IPL 12, KXIP vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स 11 पंजाब को 7 विकेट से हराया

IPL 2019 का 52वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मैच है.

04 May 2019, 06:54:28 AM (IST)

मोहाली:

IPL 2019 का 52वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स 11 पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं तो वहीं किंग्स 11 पंजाब अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स 11 पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसे कोलकाता ने 2 ओवर शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गई है. अब प्लेऑफ में केवल एक ही टीम और जानी है, ऐसे में हैदराबाद और कोलकाता के बीच सारी जद्दोजहद होनी बाकी है. किंग्स 11 पंजाब को इस टूर्नामेंट में ये 8वीं हार मिली है. पंजाब की ये लगातार चौथी हार है.

23:38 (IST)
23:38 (IST)

यहां देखें पूरे मैच का फाइनल स्कोर कार्ड.

23:35 (IST)

किंग्स 11 पंजाब पर जीत हासिल करने के बाद कोलकाता के डगआउट में दौड़ी खुशी की लहर.

23:34 (IST)
23:27 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स 11 पंजाब को 7 विकेट से हराया. कप्तान दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत.

23:12 (IST)

आंद्रे रसेल ने आईपीएल के 12वें सीजन में पूरे किए अपने 500 रन.

23:07 (IST)

आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान दिनेश कार्तिक.

23:06 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए आंद्रे रसेल. मोहम्मद शमी ने रसेल को भेजा पवेलियन.

23:06 (IST)

तीसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और आंद्रे रसेल के बीच 28 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

23:01 (IST)

14 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल को मिला जबरदस्त जीवनदान, बाउंड्री पर खड़े मयंक अग्रवाल के हाथ से गेंद छिटक कर गिरी बाउंड्री के बाहर. आंद्रे रसेल को जैकपॉट के तौर पर मिल गए 6 रन.

23:00 (IST)
22:59 (IST)
22:58 (IST)

आंद्रे रसेल ने एंड्रयू टाय को बनाया शिकार, जड़ा दिया पारी का पहला छक्का. 85 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद.

22:55 (IST)

खासा महंगा रहा रविचंद्रन अश्विन का आखिरी ओवर, कोलकाता ने बटोरे 18 रन.

22:54 (IST)

शुभमन गिल ने चौके के साथ पूरा किया आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक.

22:53 (IST)

शुभमन गिल ने बनाया रविचंद्रन अश्विन के ओवर का कबाड़ा, जड़ दिए दो छक्के.

22:50 (IST)

आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला आज का पहला चौका, सैम कर्रन की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

22:49 (IST)

अभी तक आईपीएल 2019 में आंद्रे रसेल का सफर.

22:46 (IST)

रॉबी के आउट होने के बाद चौथा नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

22:46 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर आउट हुए रॉबी उथप्पा. कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई टीम को सफलता.

22:44 (IST)

10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 97/1. शुभमन गिल- 30, रॉबी उथप्पा- 21.

22:37 (IST)

किंग्स 11 पंजाब के लिए समर्थन में बैठी हैं टीम की मालकिन प्रीति जिंटा.

22:35 (IST)

रॉबी उथप्पा ने आते ही शुरू की आतिशबाजी, मुरुगन के ओवर में टूट पड़े.

22:31 (IST)

7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर-

22:29 (IST)
22:27 (IST)

क्रिस लिन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रॉबी उथप्पा.

22:30 (IST)

कोलकाता का पहला विकेट गिरा, 46 रनों की तूफानी पारी खेल आउट हुए क्रिस लिन. एंड्रयू टाय ने किंग्स 11 पंजाब को दिलाई बड़ी राहत.

22:25 (IST)

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की सलामी जोड़ी. क्रिस लिन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

21:50 (IST)
21:50 (IST)
21:50 (IST)
21:44 (IST)

सैम कर्रन ने 23 गेंदों में पूरी की अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी.

21:43 (IST)

आखिरी ओवर में सैम कर्रन ने बनाए 22 रन, कोलकाता को मिला 184 रनों का लक्ष्य.

21:42 (IST)

सैम कर्रन ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक, चौके के साथ पूरा किया पचासा.

21:42 (IST)

हैरी गर्नी के आखिरी ओवर में टूट पड़े सैम कर्रन. 4 गेंदों में जड़ चुके हैं 14 रन.

21:39 (IST)

किंग्स 11 पंजाब की पारी का आखिरी ओवर करा रहे हैं हैरी गर्नी.

21:34 (IST)

रविचंद्रन अश्विन के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एंड्रयू टाय.

21:33 (IST)

किंग्स 11 पंजाब का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए रवि अश्विन. आंद्रे रसेल को मिला आज का पहला विकेट.

21:30 (IST)
21:30 (IST)

मंदीप सिंह के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान रविचंद्रन अश्विन.

21:29 (IST)

किंग्स 11 पंजाब का 5वां विकेट गिरा, 25 रन बनाकर आउट हुए मंदीप सिंह. हैरी गर्नी को मिली पहली सफलता.

21:27 (IST)
21:09 (IST)
21:08 (IST)

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सैम कर्रन.

21:08 (IST)

किंग्स 11 पंजाब का चौथा विकेट गिरा, 36 रन बनाकर रन आउट हुए मयंक अग्रवाल.

20:59 (IST)

12वें ओवर में किंग्स 11 पंजाब का स्कोर पहुंचा 100 रनों के पार.

20:55 (IST)
20:55 (IST)

निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मंदीप सिंह.

20:54 (IST)

किंग्स 11 पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, 48 रनों की धुंआधार पारी खेल आउट हुए निकोलस पूरन. नीतीश राणा ने कोलकाता को दिलाई जबरदस्त सफलता.

20:52 (IST)

नीतीश राणा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को जोरदार शॉट, अंपायर के ऊपर से होते हुए साइट स्क्रीन से टकराई गेंद. मिले 6 रन.

20:51 (IST)

दिनेश कार्तिक ने किया गेंदबाजी में बदलाव, 11 ओवर कराने के लिए आए हैं नीतीश राणा.

20:50 (IST)

10 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 84/2. मयंक अग्रवाल- 19, निकोलस पूरन- 48.

20:49 (IST)

मयंक के चौके के बाद अब निकोसन पूरन ने चावला की गेंद पर जड़ा 89 मीटर का लंबा छक्का.

20:48 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए पीयूष चावला की गेंद पर मयंक अग्रवाल को ताकतवर शॉट, चावला ने कैच की परवाह न करते हुए नीचे झुक कर खुद को बचाया. मिले 4 रन.

20:47 (IST)

किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाजों ने आखिरी 3 ओवर में बटोरे 40 रन.

20:39 (IST)

निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बैटिंग, 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बना रहे हैं रन.

20:38 (IST)

निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में किया पीयूष चावला का स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा जबरदस्त छक्का.

20:36 (IST)

पूरन ने बिगाड़ा रसेल का पहला ओवर एक छक्के सहित आए कुल 13 रन.

20:35 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

20:34 (IST)

निकोलस पूरन ने पंजाब की ओर से लगाया पारी का पहला छक्का.

20:30 (IST)

आज अपना 300वां टी-20 मैच खेल रहे हैं आंद्रे रसेल.

20:26 (IST)

5 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 28/2. मयंक अग्रवाल- 06, निकोलस पूरन- 06.

20:25 (IST)

निकोलस पूरन ने चौथी गेंद पर चौके के साथ खोला खाता.

20:24 (IST)
20:23 (IST)

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

20:22 (IST)

किंग्स 11 पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल. संदीप वॉरियर को मिली दूसरी सफलता.

20:20 (IST)

सुनील नारायण की कसी हुई गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 3 रन.

20:17 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, चौथे ओवर के लिए सुनील नारायण को लेकर आए हैं दिनेश कार्तिक.

20:15 (IST)
20:15 (IST)

मयंक अग्रवाल ने अपने ही स्टाइल में खोला खाता, चौका जड़कर किया पारी का श्रीगणेश.

20:14 (IST)

केएल राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मयंक अग्रवाल.

20:12 (IST)

किंग्स 11 पंजाब का पहला विकेट गिरा, महज 2 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल. संदीप वॉरियर ने अपने दूसरे ओवर में पंजाब को दिया बड़ा झटका.

20:10 (IST)

हैरी गर्नी की धारदार गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.

20:06 (IST)

कोलकाता के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हैरी गर्नी.

20:04 (IST)

क्रिस गेल ने वॉरियर के पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर जड़े दो चौके. पहले ओवर में आए 10 रन.

20:04 (IST)

क्रिस गेल के बल्ले से निकली पारी की पहली बाउंड्री, मिले 4 रन.

20:01 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए संदीप वॉरियर करा रहे हैं पहला ओवर.

20:00 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

19:53 (IST)

किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का Playing 11.

19:53 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब का Playing 11.

19:37 (IST)

दोनों ही टीमों के पास अभी 10-10 अंक हैं, लेकिन बेहतर करेंट रन रेट की वजह से कोलकाता अभी 6ठें स्थान पर है तो वहीं किंग्स 11 पंजाब 7वें स्थान पर है.

19:35 (IST)

इसलिए मोहाली में आज कोलकाता और पंजाब आर-पार का मैच खेलेंगी. पंजाब और कोलकाता ने अपने-अपने 12 मैचों में से 5-5 मैच जीते हैं, जबकि 7-7 मैचों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.

19:35 (IST)

आज का मैच हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ के साथ-साथ टूर्नामेंट से भी बाहर हो जाएगी.

19:35 (IST)

दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मरो का मैच है.

19:35 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

19:35 (IST)

IPL 2019 का 52वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है.

19:35 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है .