.

IPL 12 Final, MI vs CSK Live: मुंबई इंडियंस चौथी बार बना चैंपियन, 1 रन से हारा चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई और मुंबई 3 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों ही मौकों पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी है.

13 May 2019, 06:24:20 AM (IST)

हैदराबाद:

मुंबई इंडियंस चौथी बार चैंपियन बन गया है. IPL 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने साल के सबसे रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हरा दिया. IPL 2019 का फाइनल मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.

इस सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स 4 बार आमने-सामने हुए और सभी मैचों में रोहित शर्मा की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को धूल चटा दी. इस हार के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के फाइनल मुकाबले में 5वीं बार हारी है.

IPL 12 के फाइनल मुकाबले की पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.newsnationtv.com के साथ

00:14 (IST)
23:44 (IST)
23:41 (IST)
23:34 (IST)

मुंबई इंडियंस चौथी बार बना चैंपियन, 1 रन से हारा चेन्नई सुपरकिंग्स. आखिरी गेंद पर आउट हुए शार्दुल ठाकुर.

23:30 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर चाहिए 2 रन. शार्दुल ठाकुर हैं क्रीज पर.

23:27 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच जीतने के लिए आखिरी 2 गेंदों में चाहिए 4 रन.

23:27 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का 6ठां विकेट गिरा, 80 रन बनाकर रन आउट हुए शेन वॉटसन.

23:22 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब जीतने के लिए 6 गेंदों में चाहिए 9 रन.

23:22 (IST)

क्विंटन डि कॉक से हुई भयानक गलती, कड़की के मौके पर की मिसफील्डिंग. चेन्नई सुपरकिंग्स को मिल गए 4 रन.

23:19 (IST)

7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा.

23:17 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का 5वां विकेट गिरा, 15 रन बनाकर आउट हुए ड्वेन ब्रावो. जसप्रीत बुमराह ने मुंबई को दिलाई बड़ी सफलता.

23:16 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनने के लिए 12 गेंदों में चाहिए 18 रन.

23:16 (IST)

शेन वॉटसन ने पलटा फाइनल मैच का रुख, क्रुणाल पांड्या के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक.

22:49 (IST)

42 रन के स्कोर पर शेन वॉटसन को मिला जीवनदान. राहुल चाहर ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा कैच.

22:45 (IST)

ईशान किशन के डायरेक्ट हिट ने धोनी को भेजा वापस, चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में सन्नाटा.

22:44 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ड्वेन ब्रावो.

22:43 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का सबसे बड़ा विकेट गिरा, महज 2 रन बनाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. 2 रन लेने के चक्कर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे थाला.

22:30 (IST)

अंबाती रायडू के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

22:29 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने अंबाती रायडू.

22:27 (IST)

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर- 72/2. शेन वॉटसन- 34, अंबाती रायडू- 01.

22:23 (IST)

सुरेश रैना के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं अंबाती रायडू.

22:22 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा, 8 रन बनाकर आउट हुए सुरेश रैना. राहुल चाहर ने अपने दूसरे ओवर में मुंबई को दिलाया बड़ा ब्रेक थ्रू.

22:18 (IST)

31 रन के स्कोर पर शेन वॉटसन को मिला जीवनदान. मिचेल मैक्लेनघन की गेंद पर लसिथ मलिंगा के हाथों से कुछ इंच दूर गिरी कैच.

22:07 (IST)

4 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे सुरेश रैना, अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेकर बचे.

22:01 (IST)

पावरप्ले (6 ओवर) के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन है. 

21:50 (IST)

फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं सुरेश रैना.

21:49 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला विकेट गिरा, 26 रन बनाकर आउट हुए फाफ डु प्लेसिस. क्रुणाल पांड्या की गेंद पर क्विंटन डि कॉक के हाथों स्टंप आउट हुए डु प्लेसिस.

21:42 (IST)

तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं लसिथ मलिंगा.

21:39 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं क्रुणाल पांड्या, खर्च किए महज 5 रन.

21:37 (IST)

मिचेल मैक्लेनघन ने अपने पहले ओवर में खर्च किए 7 रन.

21:35 (IST)

मिचेल मैक्लेनघन कराएंगे मुंबई इंडियंस के लिए पहला ओवर.

21:35 (IST)

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी. शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं.

21:21 (IST)

दीपक चाहर ने फाइनल मुकाबले में 26 रन देकर चटकाए 3 विकेट.

21:20 (IST)
21:17 (IST)

आखिरी ओवर में आए महज 9 रन, मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिया 150 रनों का लक्ष्य.

21:17 (IST)

10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह.

21:14 (IST)

मुंबई इंडियंस का 8वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले रन आउट हुए मिचेल मैक्लेनघन.

21:07 (IST)

राहुल चाहर के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मिचेल मैक्लेनघन.

21:06 (IST)

मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए राहुल चाहर. दीपक चाहर ने एक ही ओवर में चटकाया दूसरा विकेट. मैच में अब तक ले चुके हैं 3 विकेट.

21:04 (IST)

हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं राहुल चाहर.

21:03 (IST)

मुंबई इंडियंस का 6ठां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पांड्या. दीपक चाहर को मिला दूसरा विकेट.

20:42 (IST)

ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

20:41 (IST)

मुंबई इंडियंस का 5वां विकेट गिरा, 23 रन बनाकर आउट हुए ईशान किशन. इमरान ताहिर ने चटकाया दूसरा विकेट.

20:39 (IST)

15वें ओवर की पहली ही गेंद पर किरॉन पोलार्ड ने छक्का मारकर टीम के स्कोर को पहुंचाया 100 के पार. ताहिर का हुआ जोरदार स्वागत.

20:32 (IST)

अब तक दो विकेट ले चुके हैं शार्दुल ठाकुर.

20:32 (IST)

क्रुणाल पांड्या के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं किरॉन पोलार्ड.

20:31 (IST)

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, 7 रन बनाकर आउट हुए क्रुणाल पांड्या. शार्दुल ठाकुर ने अपनी ही गेंद पर लपका शानदार कैच. 

20:26 (IST)

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रुणाल पांड्या.

20:25 (IST)

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, 15 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव. इमरान ताहिर ने अपने पहले ही ओवर में चटकाया विकेट.

20:23 (IST)

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन.

20:19 (IST)

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 70/2. सूर्यकुमार यादव- 08, ईशान किशन- 15.

20:16 (IST)

आईपीएल 12 के फाइनल मुकाबले के लिए खचाखच भरा हुआ है हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम.

20:14 (IST)
20:13 (IST)

कुछ इस अंदाज में मैदान में हुआ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का स्वागत.

20:13 (IST)
20:03 (IST)

पावरप्ले (6 ओवर) के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर.

20:03 (IST)

दूसरे ओवर में जबरदस्त पिटाई के बाद दीपक चाहर की जोरदार वापसी. तीसरे ओवर में विकेट के साथ निकाला मेडन ओवर.

19:59 (IST)

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ईशान किशन.

19:58 (IST)

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा, 15 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा. अपने तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन.

19:58 (IST)

क्विंटन डि कॉक के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं सूर्यकुमार यादव.

19:54 (IST)

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा, 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए क्विंटन डि कॉक. 5वें ओवर में मुंबई का साथ छोड़कर वापस लौटे डि कॉक. शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दिलाया पहला ब्रेक थ्रू.

19:49 (IST)

धोनी ने गेंदबाजी में किया बदलाव, हरभजन सिंह को मिली चौथे ओवर की कमान.

19:48 (IST)

अपने दूसरे ओवर में बेहद महंगे साबित हुए दीपक चाहर. क्विंटन डि कॉक ने चाहर के ओवर में 3 छक्के जड़े. मुंबई इंडियंस ने तीसरे ओवर में बटोरे 20 रन.

19:47 (IST)

तीसरा ओवर कराने के लिए एक बार फिर आए हैं दीपक चाहर. 

19:47 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं शार्दुल ठाकुर, अपने पहले ओवर में दिए 8 रन. रोहित शर्मा ने ठाकुर के ओवर की पांचवीं गेंद पर जड़ा था छक्का.

19:46 (IST)

दीपक चाहर की कसी हुई गेंदबाजी पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.

19:45 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर कराएंगे पहला ओवर.

19:45 (IST)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी. क्विंटन डि कॉक और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.

19:22 (IST)

आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में पापा रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए मैदान में मम्मी रीतिका सजदेह के साथ पहुंच चुकी हैं क्यूट समायरा शर्मा.

19:21 (IST)

फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का Playing 11.

19:20 (IST)

फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स का Playing 11.

19:17 (IST)

फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव किया है. जयंत यादव की जगह टीम में मिचेल मैक्लेघन को जगह दी गई है.

19:14 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताबी जंग में सपोर्ट करने के लिए राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे फैंस.

19:13 (IST)

फाइनल मुकाबले के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

19:11 (IST)

आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को सपोर्ट करने के लिए हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ियों के परिवार.

19:08 (IST)

आईपीएल 2019 के फाइनल मुकाबले के टॉस का वीडियो, देखें यहां.

19:08 (IST)

इस सीजन में ये दोनों टीमें आज चौथी बार भिड़ेंगी. जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस भी तीन बार खिताब जीत चुका है.

19:07 (IST)

मुंबई के हाथों लीग राउंड में दो मैच हारने के बाद चेन्नई पहले क्वालिफायर मैच में भी मुंबई से हार गई थी.

19:07 (IST)

आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई और मुंबई 3 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों ही मौकों पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी है.

19:07 (IST)

लीग राउंड में दोनों ही टीमों ने 14 मैचों में से 9-9 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5-5 मैचों में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.

19:07 (IST)

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने तीनों खिताब पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीते हैं.

19:07 (IST)

IPL 2019 का फाइनल मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है.

19:07 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के IPL 2019 के फाइनल मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.