.

IPL 2018: क्या मुंबई इंडियंस दोबारा दोहरा पाएगी पुराना 'मैजिक'

साल 2014 में तो आखरी के 6 में से 5 मुकाबले जीत कर मुंबई ने अंतिम चार में जगह बनाई थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 May 2018, 04:31:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस आईपीएल की एक ऐसी टीम है जो विपरित परिस्थितियों में बेहतर खेल दिखाने के लिए जानी जाती है। कई बार मुबई की टीम 'करो या मरो' की स्थिति से बाहर निकल कर प्लेऑफ तक पहुंची है।

साल 2014 में तो आखरी के 6 में से 5 मुकाबले जीत कर मुंबई ने अंतिम चार में जगह बनाई थी।

आईपीएल के 11वें सीजन में भी रोहित के 'पलटन' की हालत 'करो या मरो' जैसी ही है लेकिन मुंबई ने आखरी के कुछ मैच जीतकर एक बार फिर लय पा ली है।

इस बार मुंबई ने अपने शुरुआती 8 मैचों में 6 हार गई थी। अभी मुंबई 10 में से 4 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है जबकि कोलकाता इतने ही मैच में 5 जीती है और उसके 10 अंक हैं।

प्वाइंट्स टेबल देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला किताना महत्वपुर्ण है। आईपीएल के स्टेज 1 में हर टीम 14 मैच खेलती है, ऐसे में मुंबई जिसके अब तक 8 अंक हैं उसे अपने आखरी 4 मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे ताकि उसके कुल 16 अंक हो जाएं और वह प्ले ऑफ में जगह बना ले।

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों में पहली बार पीएम मोदी: फोर्ब्स