.

IPL12, MI vs KKR: रोहित-सूर्यकुमार की आंधी में कोलकाता ढेर, 9 विकेट से हराया

आईपीएल (IPL) के इस सीजन का यह अंतिम लीग मैच होगा और कोलकाता के लिहाज से यह निर्णायक मुकाबला है, जिसमें अगर वह जीत दर्ज करती है, तो प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ करेगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 May 2019, 11:10:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बल पर रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं। इविन लुइस और बरिंदर शरण के स्थान पर मिशेल मैक्लेनघन और ईशान किशन खेलेंगे।कोलकाता ने पीयूष मिश्रा के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी है।

IPL 2019 Live Score, MI vs KKR Live Cricket Match Score: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

Match Highlights:

23:17 (IST)

सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता पर मुंबई की 9 विकेट से जीत दर्ज कराई. इसके साथ ही प्वाइंटस टेबल में टॉप पर पहुंच गई है मुंबई इंडियंस की टीम और पहले क्वालिफॉयर में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 7 मई को भिड़ेगी.

23:11 (IST)

16वें ओवर को लेकर प्रसिद्ध आए हैं, पहली 3 गेंद पर 1 रन लेने के बाद चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में चौका लगाया. 16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 128/1

23:09 (IST)

गर्नी आए हैं 15वां ओवर लेकर, सूर्यकुमार ने दूसरी और पांचवी गेंद पर चौका लगाकर मुंबई को जीत के और करीब पहुंचा दिया. चौथी गेंद पर 1 रन लेकर रोहित शर्मा ने करियर का 35वां अर्धशतक भी पूरा किया.

15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 121/1

23:06 (IST)

14वें ओवर के लिए सुनील नरेन आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर स्वागत किया, आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने भी एक और चौका लगाया. 

14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 108/1

23:04 (IST)

अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं संदीप वॉरियर, इस ओवर से 5 रन आए. 13 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 96/1

23:03 (IST)

गर्नी अपनी दूसरा ओवर लेकर आए हैं, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन दिए. 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 91/1

22:50 (IST)

मुंबई को जीत के लिए 60 गेंद में 58 रन की दरकार है, नरेन तीसरा ओवर लेकर आए हैं, सूर्यकुमार ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया. चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और चौका लगाया.

11 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 88/0

22:46 (IST)

आंद्रे रसेल आए हैं 10वें ओवर की गेंदबाजी करने, रसेल ने चौथी गेंद पर एक और चौका लगाया. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 76/1

22:45 (IST)

नौंवा ओवर लेकर आए हैं प्रसिद्ध कृष्णा, पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा के चौके की बदौलत इस ओवर से 6 रन आए. 9 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 69/1

22:42 (IST)

सुनील नरेन आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने स्वागत किया. इस ओवर से 8 रन आए.

8 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 63/1

22:34 (IST)

प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं गेंदबाजी करने और पहली गेंद पर यहां पर कोलकाता को पहली सफलता मिली यहां पर, डिकॉक ने यहां पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की हालांकि गेंद काफी ऊंची उठ गई, करीब 40 मीटर भाग कर दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच पकड़ा. अगली गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप प्वाइंट की दिशा में चौका लगाया. पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार ने भी कृष्णा को चौका लगाया.

7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 55/1

22:30 (IST)

पावरप्ले का आखिरी ओवर और सुनील नरेन को बुलाया गया यहां पर, नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली 5 गेंद खाली निकाली हालांकि आखिरी गेंद पर 1 रन आया.

6 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 46/0

22:29 (IST)

वॉरियर लगातार अपना तीसरा ओवर फेंकते हुए और तीसरी गेंद पर यहां एक रन आउट का मौका था, अगर गेंद सीधा विकेटों में लगती तो रोहित शर्मा वापस पवेलियन लौट जाते. पांचवी गेंद पर रोहित का शानदार शॉट और 4 रन यहां पर.

5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 45/0

22:27 (IST)

गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए आंद्रे रसेल को बुलाया गया यहां पर और रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर उनका स्वागत किया. डिकॉक ने भी यहां अंदाज बदलते हुए दूसरी-तीसरी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए. चौथी गेंद पर डीप सक्वॉयर की दिशा में एक और चौका लगाया. इस ओवर से 21 रन आए.

4 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 39/0

22:24 (IST)

तीसरे ओवर के लिए संदीप वारियर आए हैं और पहली ही गेंद नो बॉल, दरअसल गेंद फेंकते हुए वॉरियर का हाथ नॉन स्ट्राइक एंड पर विकेट से जा लगा और अंपायर ने इसे नो बॉल दिया. हालांकि फ्री हिट का फायदा नहीं उठा पाए डिकॉक.

3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 18/0

22:22 (IST)

दूसरे ओवर के लिए गर्नी आए हैं गेंदबाजी करने, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन आए इस ओवर से, कोलकाता को विकेट की तलाश है यहां पर, 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 13/0

22:21 (IST)

मुंबई की ओर से डिकॉक और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं, जबकि कोलकाता की ओर से संदीप वारियर गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं. डिकॉक ने तीसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की.

पहले ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 9/0

22:18 (IST)

मेजबान मुंबई के लिए मलिंगा ने 35 रनों पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 रन पर दो विकेट और हार्दिक ने 20 रन पर दो विकेट लिए।

22:18 (IST)

लिन ने 29 गेंदों की पारी में दो चौके और चार छक्के, उथप्पा ने 47 गेंदों की पारी में एक चौका और तीन छक्के जबकि राणा ने 13 गेंदों की पारी में तीन छक्के लगाए। कोलकाता के मात्र तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।

22:18 (IST)

रसेल का विकेट कोलकाता को बहुत बड़ा झटका दे गया और टीम फिर इस झटके से उबर नहीं पाई। रोबिन उथप्पा (40) ने नीतीश राणा (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 125 के पार पहुंचाया।

22:18 (IST)

कोलकाता ने इसके बाद 12.5 ओवर में 73 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए। इन चार विकेटों में क्रिस लिन (41), कप्तान दिनेश कार्तिक (3) और विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (0) के विकेट शामिल हैं। 

22:18 (IST)

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत धीमी रही। टीम ने 6.1 ओवर तक 49 रन ही बनाए थे कि हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल (9) को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। 

22:18 (IST)

मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बल पर रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-12 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट पर 133 रनों पर रोक दिया।

21:31 (IST)

अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं मलिंगा, दूसरी गेंद पर नितिश राणा का विकेट लिया यहां पर मलिंगा ने और कोलकाता को 5वां झटका दिया यहां पर.

18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 123/5

21:26 (IST)

17वां ओवर लेकर आए हैं जसप्रीत बुमराह, उथप्पा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/4

21:20 (IST)

अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं मलिंगा, शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 रन आए. 

16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 105/4

21:17 (IST)

15वें ओवर के लिए हार्दिक पांड्या आए गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर नितिश राणा ने छक्का लगाकर स्वागत किया. तीसरी गेंद पर एक और छक्का लगाया.

15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 99/4

21:15 (IST)

14वें ओवर में जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाजी करने, आखिरी 2 गेंद पर उथप्पा ने पहले चौका और फिर छक्का लगाया. 10 रन आए हैं इस ओवर से. 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 83/4

21:13 (IST)

13वें ओवर के लिए लसिथ मलिंगा आए हैं गेंदबाजी करने, रॉबिन उथप्पा ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर स्वागत किया. वहीं मलिंगा ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए 2 गेंद में 2 विकेट चटकाए. पहले दिनेश कार्तिक और फिर अगली गेंद पर आंद्रे रसेल को वापस पवेलियन भेज दिया.

13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 73/4

21:09 (IST)

12वें ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या आए हैं गेंदबाजी करने, सिर्फ 4 रन आए हैं गेंदबाजी. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 65/2

21:07 (IST)

मिचेल मैक्लेघन ने 11वां ओवर मेडन फेंका, कोलकाता का स्कोर 61/2

20:49 (IST)

क्रुणाल पांड्या 10वां ओवर लेकर आए हैं, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन आए. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 61/2

20:44 (IST)

हार्दिक पांड्या अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं और दूसरी गेंद पर एक और झटका दिया कोलकाता की टीम को यहां पर, क्रिस लिन का खराब शॉट और डिकॉक ने कोई गलती नहीं की और 41 रन बनाकर आउट हो गए क्रिस लिन.

9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 57/2

20:39 (IST)

क्रुणाल पांड्या आए हैं अपना दूसरा ओवर लेकर, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिए हैं इस ओवर से. 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 55/1

20:36 (IST)

पावरप्ले के बाद हार्दिक पांड्या आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट लेकर कोलकाता को जबरदस्त झटका दिया. हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लेकर 2 रन दिए.

7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 51/1

20:27 (IST)

गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए राहुल चहर को बुलाया गया है, क्रिस लिन ने दूसरी और चौथी गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाकर उनका स्वागत किया. 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 49/0

20:25 (IST)

गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को बुलाया गया है, बुमराह ने तीसरी गेंद नो बॉल फेंकी जिस पर लिन ने चौका जड़ दिया. इस ओवर से 9 रन आए.

5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 37/0

20:17 (IST)

गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए लसिथ मलिंगा को बुलाया गया है, पहली 2 गेंद में गिल ने 3 रन बनाए. तीसरी गेंद पर लिन ने ऑफ की दिशा में शानदार चौका लगाया. पांचवी गेंद पर लिन ने बैकवर्ड की दिशा में छक्का लगाया. इस ओवर से 13 रन आए.

4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 28/0

20:13 (IST)

तीसरे ओवर के लिए मिचेल मैक्लेघन फिर से आए हैं, पहली 5 गेंदों में 4 रन देने के बाद आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने पारी का पहला छक्का लगाया. इस ओवर से कोलकाता के लिए 10 रन आए.

3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 15/0

20:07 (IST)

दूसरे ओवर के लिए क्रुणाल पांड्या को बुलाया गया है और यहां पर मुंबई के लिए एक और शानदार ओवर, सिर्फ 2 रन आए हैं इस ओवर से.

2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 5/0

20:05 (IST)

मुंबई इंडियंस की ओर से मिचेल मैक्लेघन गेंदबाजी करने आए हैं, जबकि कोलकाता की ओर से शुभमन गिल और क्रिस लिन पारी की शुरुआत करने आए हैं. पहले ओवर की शानदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 3 रन ही दिए.

पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 3/0

19:49 (IST)

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, हैरी गुर्ने, संदीप वॉरियर।

19:49 (IST)

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड। 

19:35 (IST)

वहीं कोलकाता की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, पीयूष चावला की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है.

19:34 (IST)

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, मुंबई की टीम आज के मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है, मिचेल मैक्लेघन को टीम में शामिल किया गया है इविन लुइस की जगह और बरिंदर सरण की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है.

18:27 (IST)
दोनों टीमें इस सीजन में जब पिछली बार आमने-सामने हुई थी तो कोलकाता ने मुंबई को 34 रनों से मात दी थी। उस मैच में शुभमन गिल ने 76, क्रिस लिन ने 54 और आंद्रे रसल ने 40 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। टीम को इनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 
18:27 (IST)

मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर तक गए मैच को जीतकर प्लेऑफ में कदम रखा है। प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम कोलकाता के साथ होने वाले मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। 

18:27 (IST)

रसल ने 13 मैचों में अबतक 510 रन बनाए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजी में अब तक वह 11 विकेट हासिल कर चुके हैं। दूसरी तरीफ पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी मुंबई इंडियंस तालिका में अपनी स्थिति मबजूत करना चाहेगी।

18:27 (IST)

इसके अलावा उसके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल से भी टीम को काफी उम्मीदें होगी। इस सीजन में कोलकाता की अब तक की जीत में रसल का बल्ले और गेंद से बड़ा योगदान रहा है।

18:27 (IST)

कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने शानदार 65 और क्रिस लिन ने 46 रनों की पारी खेली और अब टीम को उनसे मुंबई के खिलाफ भी ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।

18:27 (IST)

पंजाब ने अपने घर में खेले गए इस मुकाबले में छह विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने दो ओवर शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

18:27 (IST)

टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को सात विकेट से शिकस्त देकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

18:27 (IST)

इस सीजन में अब तक तीन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ में क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। अब केवल एक स्थान के लिए कोलकाता और हैदराबाद में टक्कर है। ग्रुप चरण में कोलकाता का यह अंतिम मैच है।

18:26 (IST)

कोलकाता ने लीग में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैच उसे जीत मिली है 7 मैच में वह हारी है। उधर दूसरी ओर 14 मैच खेलकर सिर्फ 6 में जीत दर्ज कर भी बेहतर रनरेट के कारण हैदराबाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि कोलकाता पांचवें स्थान पर है।

18:26 (IST)

अगर नाइट राइडर्स की टीम आज चूक गई, तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद को लाइफ लाइन मिल जाएगी और प्लेऑफ का दरवाजा उसके लिए खुल जाएगा। 

18:26 (IST)

आईपीएल के इस सीजन का यह अंतिम लीग मैच होगा और कोलकाता के लिहाज से यह निर्णायक मुकाबला है, जिसमें अगर वह जीत दर्ज करती है, तो प्ले ऑफ में क्वॉलिफाइ करेगी।

18:25 (IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम रविवार को खेले जाने दिन के दूसरे मुकाबले में यहां मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

18:25 (IST)

NewsState.com के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.