.

DC vs MI : पहले बल्लेबाजी फायदेमंद, जानिए कितने बनेंगे रन और मौसम का हाल 

अभी तक मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में 28 मैच हो चुके हैं, जिसमें 12 बार दिल्ली कैपिटल्स न बाजी मारी है, वहीं 16 मैच मुंबई इंडियंस ने जीत अपने नाम की है.

20 Apr 2021, 06:12:36 PM (IST)

नई दिल्ली :

आईपीएल 2021 में आज महा मुकाबला है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होना है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक भले आईपीएल की ट्रॉफी कभी भी न जीत पाई हो, लेकिन पिछले साल यानी आईपीएल 2020 में ये टीम फाइनल तक पहुंची थी और उसके बाद उसे हार मिली थी. अब एक बार फिर इस टीम की टक्कर मुंबई इंडियंस से होनी है. अभी तक आईपीएल 14 में ये दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं और उम्मीद है कि आज एक बड़ा और रोचक मुकाबला हमें देखने को मिलेगा. उम्मीद है कि आज के मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है. इसका कारण ये है कि पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर आसान रहता है, बाद में बल्लेबाजी मुश्किल हो सकती है. 

यह भी पढ़ें : Delhi vs Mumbai Dream 11 Team : ये हो सकती है आपकी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम 

आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीमों में बहुत ज्यादा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेंगे. दिल्ली की टीम में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं एक मैच खेल चुके स्टीव स्मिथ को पहले मैच में फेल होने के बाद आज फिर एक और मौका मिल सकता है. इसके अलावा रिषभ पंत, मार्कस स्टॉयनिस, ललित यादव और क्रिस वोक्स टीम को मजबूती देंगे. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान और लुकमान मेरीवाला आज भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक ओपनिंग करेंगे. इसके बाद सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या और राहुल चाहर होंगे ही, जिन्होंने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा मार्काे जानसेन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : धोनी की कप्तानी वाली CSK के लिए बोले माइकल वॉन, रविंद्र जडेजा....

अभी तक मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में 28 मैच हो चुके हैं, जिसमें 12 बार दिल्ली कैपिटल्स न बाजी मारी है, वहीं 16 मैच मुंबई इंडियंस ने जीत अपने नाम की है. इस पिच का औसत स्कोर 154 रन है. यानी अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम न 170 से 180 रन तक बना दिए तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किल हो सकती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का प्रतिशत 64.29 है. चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. आज का तापमान करीब 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, रिषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर ), मार्कस स्टॉयनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान और लुकमान मेरीवाल

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्काे जानसेन, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.