.

IPL 2020 KXIPvsDC Highlights : KXIP ने DC को पांच विकेट से हराया, मिले दो अंक

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में इस सीजन की सबसे मजबूत टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना अब किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) से 38वें मुकाबले में है.

Sports Desk
| Edited By :
20 Oct 2020, 06:51:54 PM (IST)

नई दिल्‍ली :

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में इस सीजन की सबसे मजबूत टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना अब किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) से 38वें मुकाबले में है. दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ जारी है और प्वाइंट्स टेबल पर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 9 मुकाबलों में दो मैच हारे हैं जबकि सात मैच जीतकर 14 अंक हासिल किए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब को अगर प्ले ऑफ में पहुंचना है तो अब से हर मैच जीतना है. किंग्स इवेलन ने अपने नौ मुकाबलों में सिर्फ छह अंक हासिल कर पाई है. दोनों टीमों ने अपने अपने 9-9 मैच खेल लिए है और उनका ये 10वां मैच होने वाला है. 

 

23:11 (IST)

इससे पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाबाद 106 रनों की मदद से टीम ने सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया था. शिखर धवन ने 61 गेंद पर 106  रन की पारी खेली और अंत तक वे आउट भी नहीं हुए. इसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली कैपिटल्‍स के लिए शिखर धवन के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्‍यादा रन नहीं बना सका. शिखर धवन ने अपने साथियों से मिली छोटी-छोटी मदद के दम पर अपनी पारी को संवारा और अपनी टीम को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 164 रनों तक ले गए. 

23:10 (IST)

आईपीएल 2020 के आज के मैच में केएल राहुल की कप्‍तानी वाली किंग्‍स इलेवन पंजाब ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम के आठ अंक हो गए हैं और टीम की प्‍लेआफ में पहुंचने की संभावना भी अभी तक जिंदा है. दिल्‍ली के कप्‍तान श्रेयस ने आज टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. शिखर धवन के अलावा और कोई बल्‍लेबाज नहीं चल सका. शिखर धवन के शतक के बाद भी टीम 164 रन ही बना सकी. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने 19 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया और दो अंक पा लिए. अब टीम प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर पहुंच गई है. हालांकि किंग्‍स इलेवन पंजाब को अभी भी लगातार अपने मैच जीतने होंगे. 

22:59 (IST)

KXIP ने DC को पांच विकेट से हराया, मिले दो अंक

22:45 (IST)

मैक्‍सवेल 32 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 147/5

22:16 (IST)

KXIP ने दस ओवर में पूरे किए 101 रन, तीन विकेट गिरे

21:54 (IST)

मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर आउट, स्‍कोर 56/3

21:51 (IST)

KXIP को दूसरा झटका, क्रिस गेल 29 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 52/2

21:35 (IST)

KXIP को पहला झटका, राहुल 15 रन बनाकर आउट

21:33 (IST)

KXIP ने दो ओवर में बनाए 13 रन, बिना नुकसान

21:32 (IST)

KXIP की बल्‍लेबाजी शुरू, राहुल और मयंक क्रीज पर

21:14 (IST)

आज के मैच में सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने एक बार फिर शतक ठोक दिया. पिछले मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ भी शिखर धवन ने शतक जड़ा था. अभी तक आईपीएल के इतिहास में दुनिया का कोई भी बल्‍लेबाज आईपीएल में लगातार दो मैचों में शतक नहीं लगा पाया है, लेकिन पिछले मैच के बाद शिखर धवन ने एक बार फिर शतक जड़ दिया और अपनी टीम को मजबूत स्‍थिति में पहुंचा दिया है. सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ और ऋषभ पंत का बल्‍ला आज भी नहीं चला, दोनों सस्‍ते में ही आउट हो गए. 

21:14 (IST)

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल 2020 के आज के मैच में किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को मजबूत स्‍कोर तक पहुंचा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं. अब किंग्‍स इलेवन पंजाब को ये मैच जीतने के लिए 165 रनों की जरूरत है. यह मैच किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए जीतना जरूरी है, अगर ये मैच पंजाब की टीम हार गई तो प्‍लेआफ की रेस से बहुत दूर हो जाएगी. शिखर धवन ने 61 गेंद में 106 रन की पारी खेली. इसमें 12 चौके और तीन छक्‍के मारे. 

21:08 (IST)

DC ने बनाए 164 रन, शिखर धवन का लगातार दूसरा शतक 

21:01 (IST)

शिखर धवन का लगातार दूसरा शतक, टीम का स्‍कोर 149/4

20:55 (IST)

DC का चौथा विकेट गिरा, स्‍टॉयनिस नौ रन बनाकर आउट, स्‍कोर 141/4

20:42 (IST)

DC ने 15 ओवर में बनाए 117 रन, तीन विकेट गिरे

20:35 (IST)

ऋषभ पंत 14 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 106/3

20:20 (IST)

DC ने दस ओवर में दो विकेट पर बनाए 83 रन

20:14 (IST)

कप्‍तान श्रेयस 14 रन पर आउट, स्‍कोर 73/2

20:13 (IST)

शिखर धवन का एक और अर्धशतक, स्‍कोर 73/1

20:13 (IST)

पृथ्‍वी शॉ के आउट होने के बाद शिखर धवन और श्रेयस ने पारी का संभाला

20:12 (IST)

DC ने आठ ओवर में पूरे किए 68 रन

20:00 (IST)

DC ने छह ओवर में पूरे किए 53 रन, एक विकेट गिरा

19:46 (IST)

DC को पहला झटका, पृथ्‍वी शॉ सात रन बनाकर आउट, स्‍कोर 25/1

19:29 (IST)

DC की बल्‍लेबाजी शुरू, पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन की बल्‍लेबाजी

19:16 (IST)

दिल्ली ने विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर और डैनियल सैम्स को अंतिम एकादश में शामिल किया है. डैनियल सैम्‍स इस मैच से पदार्पण कर रहे हैं. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने क्रिस जॉर्डन की जगह जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया है. 

19:13 (IST)

दोनों टीमें इस सीजन जब पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को परास्त किया था. पंजाब ने इस मैदान पर छह मैचों में से तीन जीते हैं ओर तीन हारे हैं जबकि दिल्ली ने छह में से पांच जीते हैं और एक हारे है.

19:13 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के 38वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली नौ मैचों में सात जीत और दो हार के साथ 14 अंक लेकर अंकतालिका में पहले नंबर पर है. वहीं, पंजाब नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर सातवें नंबर पर है.

19:12 (IST)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयर अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, डेनियल सैम्‍स, मार्कस स्‍टॉयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्‍विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा

19:12 (IST)

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेस मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जिमी नीशम, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

19:01 (IST)

DC ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला

18:52 (IST)

आईपीएल 2020 में आज फिर एक बार किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम मैदान में उतरने जा रही है. किंग्‍स इलेवन पंजाब उस पोजीशन में है कि उसे यहां से भी हर मैच में जीत ही चाहिए. एक भी मैच जैसे ही किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम हारी, तो उसके लिए प्‍लेआफ का रास्‍ता बंद हो जाएगा. पिछले दो मैचों को जीतकर टीम ने प्‍लेआफ के लिए रास्‍ता अभी तक बंद नहीं किया है, लेकिन हर मैच में उनकी परीक्षा होनी है.