.

इस गेंदबाज ने 4 साल पहले ही बता दिया था कि विश्‍व कप 2019 का फाइनल सुपर ओवर तक पहुंचेगा

किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि यह फाइनल सुपर ओवर तक पहुंचेगा, लेकिनसुपर ओवर में भी मैच टाई रहा और इंग्लैंड (England) को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Jul 2019, 03:29:03 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

इंग्लैंड (England) ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) को सुपर ओवर (Super Over) में मात देकर आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) का खिताब अपने नाम कर लिया है. किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि यह फाइनल सुपर ओवर (Super Over) तक पहुंचेगा, लेकिन इंग्‍लैंड के सबसे सफल गेंदबाज जोफ्रा आर्चर(Jofra Archer) ने करीब 4 साल पहले ही बता दिया था कि विश्‍व कप 2019 का फाइनल सुपर ओवर (Super Over) तक पहुंचेगा. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो ट्वीट किए थे वो बिल्कुल फाइनल की कहानी बयां कर रहे थे. सुपर ओवर (Super Over) में जब न्यूजीलैंड को 16 रन चाहिए थे, तो इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने जोफ्रा आर्चर(Jofra Archer) को ही गेंद थमाई. और उन्होंने सिर्फ 15 रन ही दिए और इंग्लैंड वर्ल्डकप जीत गया. आइए जानें आर्चर ने क्‍या ट्वीट किए थे..

14 अप्रैल 2013 को आर्चर ने ट्वीट किया – 16 रन और 6 गेंदें

Want to go to lords

— Jofra Archer (@JofraArcher) May 29, 2014

Wouldn't mind a super over

— Jofra Archer (@JofraArcher) July 4, 2015

Jofra Archer should be banned! pic.twitter.com/ZKvTUcZYlp

— India Pakistan Tweets (@IndPakTweets) July 14, 2019

इंग्लैंड (England) ने पहली बार विश्व कप जीता है. वह चौथी बार फाइनल में पहुंची थी. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड (England) के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड (England) 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर (Super Over) में गया. जहां इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 16 रनों की चुनौती रखी.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019 Super Final: वो 18 गेंदें जो सदियों तक रखी जाएंगी याद

सुपर ओवर (Super Over) में भी मैच टाई रहा और इंग्लैंड (England) को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया. इंग्लैंड (England) ने पारी के दौरान 22 बाउंड्रीज लगाई थी जबकि न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 16 लगाई थी. इंग्लैंड (England) के ज्यादा बाउंड्री काउंट होने के चलते उसे विजेता घोषित कर दिया गया.