.

World Cup, SA vs PAK: विश्व कप से बाहर हुई साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान ने 49 रनों से हराया

पाकिस्तान (Pakistan) ने जहां इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दे अपना खाता खोला था.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jun 2019, 11:03:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी विश्व कप के 30वें मैच में पाकिस्तान की टीम ने हैरिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम को 49 रनों से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर महज 259 रन ही बना सकी और पाकिस्तान की टीम ने 49 रन से इस मैच को जीत लिया. पाकिस्तान की टीम ने हैरिस सोहेल (89) और बाबर आजम (69) की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम के सामने 309 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. पांच में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर निर्धारित 50 ओवरों मे सात विकेट पर 308 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से हैरिस सोहेल ने सबसे अधिक 89 रन बनाए जबकि बाबर आजम के बल्ले से 69 रन निकले. इसके अलावा फखर जमान और इमाम उल हक ने 44-44 रनों का योगदान दिया. अपना सातवां मैच खेल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर लुंगी नगीदी ने तीन विकेट लिए जबकि इमरान ताहिर को दो सफलता मिली.

PAKISTAN VS SOUTH AFRICA, LIVE SCORE, ICC CRICKET WORLD CUP 2019 MATCH: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

23:02 (IST)

आईसीसी विश्व कप के 30वें मैच में पाकिस्तान की टीम ने हैरिस सोहेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम को 49 रनों से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर महज 259 रन ही बना सकी और पाकिस्तान की टीम ने 49 रन से इस मैच को जीत लिया. पाकिस्तान की टीम ने हैरिस सोहेल (89) और बाबर आजम (69) की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम के सामने 309 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था.

22:20 (IST)

साउथ अफ्रीका की टीम लगभग हर की कगार पर है. अफ्रीकी टीम अब तक 6 विकेट खो चुकी है, 41 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 193/6 हो गया है. यहां पर उसे जीत के लिए 54 गेंद में 116 रन की दरकार है.

22:01 (IST)

38 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं. वन डर डुसैं 33 रन और डेविड मिलर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:26 (IST)

मोहम्मद आमिर आए हैं गेंदबाजी करने और आते ही साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया है, डुप्लेसिस 67 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

21:16 (IST)

फैफ डुप्लेसिस ने अपने करियर का 34वां अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम के 100 रन भी पूरे हो गए हैं.

21:01 (IST)

शादाब खान ने एडिन मकरम को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया है यहां पर, इसके साथ ही यहां पर अफ्रीका के 100 रन भी पूरे हो गए हैं.

20:50 (IST)

शादाब खान ने अफ्रीका को दूसरा झटका दिया यहां पर, क्विंटन डिकॉक जो 47 रन बनाकर खेल रहे थे, इमाम के हाथों कैच कराकर शादाब ने अफ्रीका को दूसरा झटका दिया यहां पर.

20:32 (IST)

15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, साउथ अफ्रीका ने 62 रन बना लिए हैं, हाशिम अमला के रूप में एक विकेट गिरा है. डुप्लेसिस 34 और डिकॉक 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है.

20:08 (IST)

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, साउथ अफ्रीका ने 38 रन बना लिए हैं, हाशिम अमला के रूप में एक विकेट गिरा है. डुप्लेसिस 24 और डिकॉक 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:01 (IST)

8 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका ने 31 रन बना लिए हैं एक विकेट के नुकसान पर, फैफ डुप्लेसिस 18 रन और क्विंटन डिकॉक 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19:58 (IST)

5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, साउथ अफ्रीका को दूसरे ही ओवर की पहली गेंद में हाशिम अमला के रूप में बड़ा झटका लगा. मोहम्मद आमिर ने पहली ही गेंद पर हाशिम अमला को 2 रन पर LBW कर बड़ा झटका दिया है. यहां से कप्तान डुप्लेसी और क्विंटन डि कॉक ने ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरू कर दिया.

18:53 (IST)

हैरिस सोहेल (89), बाबर आजम (69), फखर जमान (44) और इमाम उल हक (44) की मदद से पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 308/7 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर ने 2 और एनगिडी ने 3 विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 50 ओवर्स में 309 रन की दरकार है.

18:32 (IST)

45 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 266 रन बना लिए हैं. हैरिस सोहेल 72 और इमाद वसीम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:06 (IST)

फेकलुक्वायो ने पाकिस्तान के लिए खतरनाक पारी खेल रहे बाबर आजम को नगिडी के हाथों कैच कराकर चौथा झटका दिया. बाबर आजम 69 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए.

18:00 (IST)

40 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं, बाबर आजम 64 रन और हैरिस सोहेल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:42 (IST)

बाबर आजम ने विश्व कप 2019 का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसके साथ ही बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया है. 36 ओवर के बाद पाकिस्तान की टीम ने 191 रन बना लिए हैं 3 विकेट के नुकसान पर.

17:15 (IST)

एडिन मकरम ने मोहम्मद हाफिज को 20 रन के निजी स्कोर पर LBW कर पाकिस्तान की टीम को तीसरा झटका दिया यहां पर, 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 143/3 हो गया है.

17:05 (IST)

25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. मोहम्मद हाफिज 17 और बाबर आजम 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:37 (IST)

इमरान ताहिर ने इमाम उल हक का कैच खुद पकड़कर पाकिस्तान की टीम को दूसरा झटका दिया है यहां पर, इमाम उल हक भी 44 रन बनाकर आउट हुए. 21 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 98 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर.

16:18 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव करके अमरान ताहिर को बुलाया गया है, ताहिर ने आते ही अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर फखर जमान (44) को हाशिम अमला के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. 15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है पाकिस्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं.

16:00 (IST)

12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67/0 हो गया है.

15:59 (IST)

12वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस मॉरिस को लगभग सफलता मिल गई थी. फखर जमान ने शॉट खेला और इमरान ताहिर ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद अंपायर ने कैच आउट दे दिया था लेकिन जैसे ही टीम ने जश्म मनाना शुरू किया अंपायर ने थर्ड अंपायर के पास रिव्यू के लिए भेज दिया और सॉफ्ट सिग्नल नॉट आउट करार दिया. रिप्ले में गेंद हाथ से छिटकते हुए नजर आई और फखर जमान को जीवन दान मिल गया.

15:55 (IST)

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 58 रन बना लिए हैं, इमाम उल हक 30 और फखर जमान 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:36 (IST)

8 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान की टीम ने 54 रन बना लिए हैं बिना किसी विकेट के नुकसान पर, इमाम उल हक 29 रन और फखर जमान 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:21 (IST)

5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए 35 रन बना लिए हैं. फखर जमान 16 गेंद में 18 और इमाम उल हक 14 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:04 (IST)

कगिसो रबाडा गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं जबकि पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और फखर जमान बल्लेबाजी करने आए हैं. तीसरी गेंद पर फखर जमान ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर 4 रन बटोरे. पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5/0

14:51 (IST)

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर डुसैन, डेविड मिलर, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर,आंदिले फेहुलक्वायो, क्रिस मौरिस। 

14:51 (IST)

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

14:50 (IST)

वहीं अफ्रीका की टीम आज बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है.

14:49 (IST)

पाकिस्तान की टीम के लिए सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की टीम आज दो बदलाव के साथ उतरी है, शोएब मलिक और हसन अली को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि हैरिस सोहेल और शाहीन अफरीदी को वापस शामिल किया गया है.

14:45 (IST)

इन दोनों टीमों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है और इस मैच में बारिश के आसार हैं। अभी तक हालांकि यहां बारिश नहीं हुई है और इसलिए पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। 

14:45 (IST)

वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान की उम्मीदें मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज से होंगी। इन दोनों ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। 

14:45 (IST)

इमाम उल हक, फखर जमन को दक्षिण अफ्रीका के नगिदी और कागिसो रबादा के सामने अच्छी शुरूआत देनी होगी तो वहीं मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, बाबर आजम, सरफराज अहमद को इमरान ताहिर की फिरकी के अलावा क्रिस मौरिस, आंदिले फेहुलक्वायो से निपटना होगा। 

14:45 (IST)

वहीं अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी के साथ उसकी फील्डिंग उस पर भारी पड़ी है। टीम के फील्डर अहम कैच छोड़ते आए हैं और रन बचाने में भी सफल नहीं हुए हैं। पाकिस्तान ने औसतन 30-40 रन हर मैच में अतिरिक्त दिए हैं और इसकी भरपाई उसके बल्लेबाज नहीं कर पाए हैं। 

14:45 (IST)

दक्षिण अफ्रीका को बाकी के मैचों को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि अब हर मैच में जीत ही उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते खोल सकती है। 

14:45 (IST)

गेंदबाजी में लुंगी नगिदी की वापसी से दक्षिण अफ्रीका को मजबूती मिली है। नगिदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवरों में अहम विकेट ले रोमांच ला दिया था। वह हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। 

14:45 (IST)

हाशिम अमला ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अर्धशतक जरूर बनाया था, लेकिन सवाल यह है कि क्या अमला अपनी फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं। 

14:45 (IST)

दक्षिण अफ्रीका को देखें तो उसकी बल्लेबाजी अभी तक क्विंटन डी कॉक और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। 

14:44 (IST)

गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की अपेक्षा काफी अच्छा किया है लेकिन कई मौकों पर वह भी निराशा देकर गए हैं।

14:44 (IST)

इन दोनों टीमों में एक बात हालांकि आम रही है और वो चिंता का विषय भी है। दोनों टीमों की बल्लेबाजी कमजोर है और इसी कारण टीम में संतुलन नहीं बन पा रहा है। 

14:44 (IST)

दोनों टीमों के लिए इस टूर्नामेंट में अभी तक एक-दो मैचों को छोड़कर कुछ भी सही नहीं रहा है। 

14:44 (IST)

पाकिस्तान ने जहां इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया था वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दे अपना खाता खोला था। 

14:44 (IST)

आईसीसी विश्व कप-2019 के एक कड़े मुकाबले में आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। 

14:43 (IST)

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.