.

World Cup, NZ vs PAK : बेकार गई नीशम की पारी, 6 विकेट से जीता पाकिस्तान

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 33वें मैच में आज न्यूजीलैंड को मुकाबला पाकिस्तान के साथ बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में खेला जा रहा है.

26 Jun 2019, 11:58:28 PM (IST)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने बर्मिंघम के मैदान पर न्यूजीलैंड का विजय रथ रोक दिया है. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अपने करियर का 10वां शतक लगाया और पिछले मैच में पाकिस्तान के लिए जीत के नायक रहे हैरिस सोहेल ने इस मैच में भी अर्धशतक पूरा कर अपनी टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्मी नीशम की 97 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 237 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान की टीम ने महज 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. 

न्यूजीलैंड ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान को 238 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी, लेकिन कोलिन डी ग्रांडहोम और जिम्मी नीशम के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर वह 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 237 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कीवी टीम के लिए नीशम ने नाबाद 97 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। डी ग्रांडहोम ने 71 गेंदों पर 64 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए। 

ICC CRICKET WORLD CUP 2019 MATCH NEW ZEALAND VS PAKISTAN LIVE SCORE: लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

23:55 (IST)

पाकिस्तान ने बर्मिंघम के मैदान पर न्यूजीलैंड का विजय रथ रोक दिया है. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अपने करियर का 10वां शतक लगाया और पिछले मैच में पाकिस्तान के लिए जीत के नायक रहे हैरिस सोहेल ने इस मैच में भी अर्धशतक पूरा कर अपनी टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्मी नीशम की 97 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 237 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान की टीम ने महज 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. 

23:12 (IST)

40 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान की टीम धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. पाकिस्तान की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना चुकी है. पाकिस्तान को जीत के लिए 60 गेंद में 55 रन की जरूरत है.

22:34 (IST)

31 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं.

22:26 (IST)

बाबर आजम ने अपने करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया यहां पर, पाकिस्तान के लिए बाबर आजम जीत की राह तैयार कर रहे है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को हर हाल में यहां विकेट की दरकार है. 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 116 रन हो गया है 3 विकेट के नुकसान पर.

21:54 (IST)

20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. बाबर आजम 34 और मोहम्मद हाफिज 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:29 (IST)

15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, बाबर आजम (20) और मोहम्मद हाफिज (16) की मदद से पाकिस्तान ने 64 रन बना लिए हैं.

21:06 (IST)

लॉकी फर्ग्यूसन ने इमाम उल हक को 19 रन के निजी स्कोर पर मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है. मोहम्मद हाफिज आए हैं बल्लेबाजी करने, बाबर आजम 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 45/2

20:45 (IST)

5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं. फखर जमान के आउट होने के बाद बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए हैं. वहीं इमाम उल हक 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:35 (IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 238 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला ढटका लगा है. फखर जमान महज 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया.

19:54 (IST)

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 238 रनों का आसान लक्ष्य मिला है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान का ये मैच जीतना बहुत जरूरी है, जिसके लिए उन्हें ज्यादा दिक्कतें नहीं आएंगीं.

19:53 (IST)

जिमी नीशम ने वहाब रियाज की आखिरी गेंद पर जड़ा शानदार सिक्स. 50 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 237/6. जिमी नीशम- 97 और मिचेल सैंटनर- 05 रन बनाकर नाबाद रहे.

19:45 (IST)

कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मिचेल सैंटनर.

19:44 (IST)

न्यूजीलैंड का 6ठां विकेट गिरा, 64 रन बनाकर रन आउट हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम. 

19:43 (IST)

डि ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड के लिए 64  रन बनाकर वहाब रियाज की गेंद का शिकार हुए, इसके साथ ही न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा.

19:33 (IST)

46.3 ओवर में 200 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. जिमी नीशम और कॉलिन डि ग्रैंडहोम क्रीज पर हैं.

19:32 (IST)

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी. नीशम ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी. आज नीशम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए छक्का लगाया और 76 के स्कोर पर पहुंच गए.

19:23 (IST)

6ठें विकेट के लिए जिमी नीशम और कॉलिन डि ग्रैंडहोम के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

19:23 (IST)

कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने लगाया वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक. ग्रैंडहोम ने अपने 50 रन पूरे करने के लिए 63 गेंदें खेलीं.

19:03 (IST)

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 152/5. जिमी नीशम- 50 और कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:59 (IST)

जिमी नीशम ने जड़ा वनडे करियर का 6ठां अर्धशतक. 77 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

18:57 (IST)

39वें ओवर में 150 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. जिमी नीशम और कॉलिन डि ग्रैंडहोम क्रीज पर हैं.

18:40 (IST)

6ठें विकेट के लिए जिमी नीशम और कॉलिन डि ग्रैंडहोम के बीच 54 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

18:30 (IST)

32.2 ओवर में जिमी नीशम के बल्ले से निकला न्यूजीलैंड की पारी का पहला सिक्स. शादाब खान की गेंद पर नीशम ने स्ट्रेट में लगाया शानदार शॉट.

18:27 (IST)

31वें ओवर में 100 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. जिमी नीशम और कॉलिन डि ग्रैंडहोम क्रीज पर हैं.

18:19 (IST)

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 94/5. जिमी नीशम- 22 और कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:02 (IST)

केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

18:01 (IST)

न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा, 41 रन बनाकर आउट हुए केन विलियमसन. शादाब खान को मिला पहला विकेट.

17:55 (IST)

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 79/4. केन विलियमसन- 40 और जिमी नीशम- 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:30 (IST)

17 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, न्यूजीलैंड की टीम 4 विकेट खोकर 55 रन बना चुकी है. पिछले 5 ओवर में महज 10 रन ही आए हैं. केन विलियमसन 27 रन और जिम्मी नीशम 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:11 (IST)

शाहीन अफरीदी ने कीवी टीम को एक बड़ा झटका दिया है, टॉम लैथम 14 गेंद में महज 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे हैं.

17:01 (IST)

शाहीन अफरीदी की जबरदस्त गेंदबाजी. अपना चौथा ओवर भी निकाला मेडन. टॉम लेथम के बल्ले से अफरीदी की गेंद पर नहीं निकला एक भी रन.

17:00 (IST)

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 44/3. केन विलियमसन- 21 रन और टॉम लेथम- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:51 (IST)

रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

16:50 (IST)

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, महज 3 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. शाहीन अफरीदी ने चटकाया दूसरा विकेट.

16:40 (IST)

शाहीन अफरीदी की धारदार गेंदबाजी, अपना दूसरा ओवर निकाला मेडन विकेट.

16:37 (IST)

कॉलिन मनरो का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

16:36 (IST)

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 12 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन मनरो. शाहीन अफरीदी को मिला पहला विकेट.

16:30 (IST)

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 22/1. कॉलिन मनरो- 11 और केन विलियमसन- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:19 (IST)

4 ओवर के बाद ही पाकिस्तान ने गेंदबाजी में किया बदलाव. मोहम्मद हफीज की जगह लगाए गए हैं शाहीन अफरीदी.

16:16 (IST)

मोहम्मद आमिर पर कॉलिन मनरो का गहरा प्रहार. दो गेंदों पर जड़ दिए लगातार दो चौके.

16:15 (IST)

कॉलिन मनरो के बल्ले से निकला शानदार कवर ड्राइव. मोहम्मद आमिर की गेंद पर बटोरे 4 रन.

16:13 (IST)

कॉलिन मनरो ने 6ठीं गेंद पर खोला खाता. एक रन लेकर केन विलियमसन को दी स्ट्राइक.

16:10 (IST)

मोहम्मद आमिर का पहला ओवर खत्म, महज एक रन देकर चटकाया मार्टिन गप्टिल का बड़ा विकेट.

16:08 (IST)
16:07 (IST)

कप्तान केन विलियमसन ने खोला खाता, एक रन लेकर मनरो की दी स्ट्राइक.

16:06 (IST)

मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

16:04 (IST)

पाकिस्तान की जबरदस्त शुरुआत, पहली ही गेंद पर मार्टिन गप्टिल को किया क्लीन बोल्ड. मार्टिल गप्टिल 5 रन बनाकर पहुंचे पवेलियन.

16:04 (IST)

पाकिस्तान के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर, सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

16:03 (IST)

मोहम्मद हफीज का पहला ओवर खत्म, पहली ही गेंद पर चौका खाने के बावजूद खर्च किए केवल 5 रन.

16:02 (IST)

पाकिस्तान को जोरदार स्वागत, गप्टिल ने हफीज की पहली ही गेंद पर चौके के साथ खोला अपना और न्यूजीलैंड का खाता.

16:02 (IST)

पाकिस्तान स्पिन अटैक से करेगा गेंदबाजी की शुरुआत, मोहम्मद हफीज कराएंगे पहला ओवर.

16:01 (IST)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो करेंगे पारी की शुरुआत.

15:46 (IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का प्लेइंग 11-

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर.

15:45 (IST)

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लेइंग 11-

मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जिमी नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट.

15:38 (IST)
15:37 (IST)

आज के इस बड़े मैच के लिए दोनों टीमों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

15:37 (IST)
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान को पहले गेंदबाजी करनी होगी और मैच जीतने के लिए लक्ष्य का पीछा करना होगा.
15:10 (IST)

मैच में एक घंटे देरी के बावजूद ओवर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की गई है.

15:09 (IST)

बारिश की वजह से गीले हुए मैदान के कारण अब एक घंटे देरी से शुरू होगा मैच. न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगा और मैच 4:00 बजे शुरू हो जाएगा.

14:49 (IST)

कुछ इस अंदाज में ऐजबेस्टन पहुंच रहे हैं पाकिस्तान के प्रशंसक, देखें वीडियो.

14:46 (IST)

ऐजबेस्टन में हुई बारिश की वजह से मैदान गीला होने से मैच में देरी हो रही है. फिलहाल बारिश रुकी हुई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं.

14:46 (IST)

वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड अपनी जीत का सिलसिला लगातार जारी रखने की कोशिश करेगा.

14:46 (IST)

जहां एक ओर पाकिस्तान आज के मैच में न्यूजीलैंड को हराकर उनका विजय रथ रोक कर सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगा.

18:23 (IST)

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं, जबकि न्यूजीलैंड अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है.

14:45 (IST)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 33वें मैच में आज न्यूजीलैंड को मुकाबला पाकिस्तान के साथ बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में खेला जा रहा है.