.

World Cup Semi Final, IND vs NZ Live: बारिश की वजह से रद्द हुआ आज का दिन, अब कल खेला जाएगा मैच

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है.

09 Jul 2019, 10:47:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज का मैच जीतकर फाइनल का टिकट बुक कराने के लिए जद्दोजहद करेंगी. इससे पहले दोनों टीमों का लीग राउंड में खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर-

IND vs NZ, First Semifinal, World Cup, Over By Over Updates:

22:50 (IST)

न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 है.

22:50 (IST)

मैनचेस्टर में हो रही लगातार बारिश की वजह से आज का दिन रद्द कर दिया गया है. अब मैच कल खेला जाएगा. इसका सीधा मतलब ये है कि न्यूजीलैंड कल 46.1 ओवर के आगे से खेल को वहीं से शुरू करेगा.

22:02 (IST)

मैनचेस्टर में बारिश रुकी, मैदान के मुआयने के बाद शुरू हो सकता है मैच. हालांकि मैच अब कितने ओवर का होगा, इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है.

21:28 (IST)

यदि मैच आज नहीं शुरू हो पाता है तो कल न्यूजीलैंड 46.1 ओवर से आगे खेलना शुरु करेगा.

22:15 (IST)

भारतीय समयानुसार रात के 11.05 बजे तक 20 ओवर का मैच भी शुरु नहीं हो पाता है तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल कल वहीं से शुरू होगा, जहां से आज रुका है.

20:47 (IST)

यहां जानिए भारत को किस हिसाब से मिलेगा लक्ष्य. यदि भारत-

46 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 237 होगा

40 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 223 होगा

35 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 209 होगा

30 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 192 होगा

25 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 172 होगा

20 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 148 होगा

20:45 (IST)

न्यूजीलैंड अब आगे बल्लेबाजी नहीं करेगा. लंबे समय से जारी बारिश की वजह से अब मैच पूरे 50 ओवर का नहीं खेला जा सकता.

20:45 (IST)

अंपायर के मैदान में पहुंचकर मुआयना करने से पहले ही एक बार फिर शुरू हुई तेज बारिश.

20:14 (IST)
20:14 (IST)
20:11 (IST)

मैनचेस्टर से एक बड़ी खबर आ रही है. ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश रुक गई है. थोड़ी देर में अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे.

18:37 (IST)
18:37 (IST)

बारिश की वजह से रोका गया खेल. 46.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 211/5. रॉस टेलर- 67 और टॉम लेथम- 03 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:35 (IST)

कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

18:34 (IST)

न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम. भुवनेश्वर कुमार को मिला पहला विकेट.

18:20 (IST)

44.3 ओवर में 200 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. रॉस टेलर और कॉलिन डि ग्रैंडहोम क्रीज पर मौजूद हैं.

18:17 (IST)

रॉस टेलर और कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने मिलकर युजवेंद्र चहल के आखिरी ओवर का किया कबाड़ा. चहल ने एक छक्का और 2 चौके सहित खर्च कर दिए कुल 18 रन.

18:14 (IST)

43.1 ओवर में रॉस टेलर के बल्ले से निकला न्यूजीलैंड की पारी का पहला छक्का.

18:13 (IST)

न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने झन्नाटेदार छक्के के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक.

18:07 (IST)

42वें ओवर में पहली बार न्यूजीलैंड का रन रेट 4 के ऊपर पहुंचा है.

18:04 (IST)

जिमी नीशम का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

18:02 (IST)

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, 12 रन बनाकर आउट हुए जिमी नीशम. हार्दिक पांड्या को मिला पहला विकेट.

18:01 (IST)

जेम्स नीशम ने 17वीं गेंद पर लगाया अपनी पारी का पहला चौका. पांड्या की छोटी को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

18:00 (IST)
18:00 (IST)
17:56 (IST)

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 155/3. रॉस टेलर- 38 और जेम्स नीशम- 07 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

17:54 (IST)
17:54 (IST)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच का कुछ इस अंदाज में लुत्फ उठा रहे हैं भारतीय फैंस.

17:52 (IST)

39वें ओवर में 150 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. रॉस टेलर और जिमी नीशम क्रीज पर हैं.

17:39 (IST)

36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 136/3. रॉस टेलर- 26 और जेम्स नीशम- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:36 (IST)

केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेम्स नीशम.

17:35 (IST)

न्यूजीलैंड का तीसरा और सबसे बड़ा विकेट गिरा, कप्तान केन विलियमसन 67 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर हुए आउट.

17:12 (IST)

तीसरे विकेट के लिए केन विलियमस और रॉस टेलर के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

17:12 (IST)

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 113/2. केन विलियमसन- 50 और रॉस टेलर- 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

17:11 (IST)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जड़ा अपने वनडे करियर का 39वां अर्धशतक.

16:52 (IST)

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- केन विलियमसन- 36 और रॉस टेलर- 07 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

16:44 (IST)

मैदान पर एक बार फिर से वापस लौटे हार्दिक पांड्या.

16:42 (IST)
16:42 (IST)

टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, मांस-पेशियों में दिक्कत के बाद गए मैदान से बाहर.

16:35 (IST)

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 73/2. केन विलियमसन- 32 और रॉस टेलर- 02 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

16:33 (IST)

युजवेंद्र चहल की घटिया गेंदबाजी लगातार जारी, वाइड बॉल के साथ की दूसरे ओवर की भी शुरुआत.

16:30 (IST)

हैनरी निकोल्स का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

16:29 (IST)

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 28 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए हैनरी निकोल्स.

16:25 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं युजवेंद्र ने वाइड गेंद के साथ की शुरुआत. लेग साइड से काफी बाहर जीता हुई चहल की वाइड बॉल धोनी की पकड़ से भी दूर रही और सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जा पहुंची. इसी के साथ न्यूजीलैंड को मुफ्त में 5 रन मिल गए.

16:22 (IST)

टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनती जा रही है हैनकी निकोल्स और केन विलियमसन की जोड़ी. दोनों बल्लेबाजों के बीच हो चुकी है अब तक 60 रनों की साझेदारी.

16:19 (IST)
16:13 (IST)

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 55/1. हैनरी निकोल्स- 25 और केन विलियमसन- 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

16:11 (IST)
16:08 (IST)

दूसरे विकेट के लिए हैनरी निकोल्स और केन विलियमसन के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

16:08 (IST)

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन के चौके के साथ ही 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.

16:07 (IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की घटिया फील्डिंग. युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर न्यूजीलैंड को मुफ्त में दे दिए 3 रन.

15:53 (IST)

रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ओवर में दिए कुल 7 रन, जिनमें हैनरी निकोल्स के बल्ले से निकला एक चौका भी शामिल है.

15:50 (IST)

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं रविंद्र जडेजा.

15:49 (IST)

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 27/1. हैनरी निकोल्स- 10 और केन विलियमसन- 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:41 (IST)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी पारी की 17वां गेंद पर लगाया पहला चौका. भुवी की गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेल बटोरे 4 रन.

15:39 (IST)

न्यूजीलैंड के लिए काफी बेहतर रहा 8वां ओवर. इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 रन खर्च किए.

15:39 (IST)

8वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड के लिए हैनरी निकोल्स के बल्ले से निकला पहला चौका.

15:25 (IST)

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 7/1. हैनरी निकोल्स- 03 और केन विलियमसन- 03 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:24 (IST)
15:23 (IST)

मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

15:22 (IST)

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए मार्टिन गप्टिल. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता.

15:22 (IST)

मार्टिन गप्टिल ने 11वीं गेंद पर खोला खाता, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक रन लेकर हैनरी निकोल्स को दी स्ट्राइक.

15:09 (IST)

2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का खाता भी नहीं खुला है.

15:09 (IST)

भुवनेश्वर कुमार के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी निकाला अपना पहला ओवर मेडन. हैनरी निकोल्स के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन.

15:06 (IST)

टीम इंडिया के लिए दूसरी छोर से गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह. सामने क्रीज पर हैं हैनरी निकोल्स.

15:05 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी, मार्टिन गप्टिल से निकाला अपना पहला ही ओवर मेडन.

15:04 (IST)

भारत ने मैच की पहली ही गेंद पर गंवाया अपना इकलौता डीआरएस रिव्यू.

15:01 (IST)

मैच की पहली ही गेंद पर मार्टिन गप्टिल के खिलाफ लिया गया डीआरएस. अंपायर ने दिया नॉटआउट का फैसला.

15:00 (IST)

टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

14:59 (IST)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गप्टिल और हैनरी निकोल्स करेंगे पारी की शुरुआत. 

14:46 (IST)
14:45 (IST)
14:44 (IST)
14:44 (IST)

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लेइंग 11-

मार्टिन गप्टिल, हैनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

14:42 (IST)

न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव किया गया है. टिम साउदी की जगह टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है.

14:41 (IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्लेइंग 11-

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

14:40 (IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है. कुलदीप यादव की जगह टीम में युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है.

14:32 (IST)
14:31 (IST)

इससे पहले दोनों टीमों का लीग राउंड में खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

14:31 (IST)

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज का मैच जीतकर फाइनल का टिकट बुक कराने के लिए जद्दोजहद करेंगी.

14:31 (IST)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है.

14:31 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.