.

World Cup Semi Final, IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में आगे से खेला जाएगा. लेकिन यहां लगातार हो रही बारिश की वजह मैच पर खतरा मंडरा रहा है.

11 Jul 2019, 07:17:17 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में आगे से खेला जाएगा. लेकिन यहां लगातार हो रही बारिश की वजह मैच पर खतरा मंडरा रहा है. मंगलवार को खेले गए गेम में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं.

लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर- 

20:04 (IST)
19:24 (IST)

भारत का 10वां विकेट युजवेंद्र चहल के रूप में गिरा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई है.

19:23 (IST)

रविंद्र जडेजा का संघर्ष बेकार, भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड.

19:22 (IST)

टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है.

19:21 (IST)

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह.

19:21 (IST)

टीम इंडिया का 9वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए भुवनेश्वर कुमार.

19:19 (IST)

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं युजवेंद्र चहल.

19:19 (IST)

भारत का 8वां विकेट गिरा, 50 रन बनाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी.

19:14 (IST)

टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 31 रनों की जरूरत है. अब भारत के पास केवल 3 विकेट बचे हैं.

19:13 (IST)

रविंद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार.

19:13 (IST)

भारत का 7वां विकेट गिरा, 77 रन बनाकर आउट हुए रविंद्र जडेजा. ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया को दिया जबरदस्त झटका.

19:08 (IST)

टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 3 ओवर में चाहिए 37 रन.

19:06 (IST)

46.3 ओवर में 200 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं.

19:05 (IST)

टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 4 ओवर में 42 रनों की जरूरत है और उनके पास अभी 4 विकेट बचे हैं.

18:41 (IST)

रविंद्र जडेजा ने 39 गेंदों में पूरा किया अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक.

18:29 (IST)

7वें विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच 56 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

18:27 (IST)

टीम इंडिया को जीत के लिए 11.2 ओवर में 100 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया के पास अभी 4 विकेट बाकी हैं.

18:01 (IST)

रविंद्र जडेजा के शानदार सिक्स के साथ 32.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.

17:50 (IST)
17:48 (IST)

हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा.

17:48 (IST)

टीम इंडिया का 6ठां विकेट गिरा, 32 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पांड्या आउट. मिचेल सैंटनर को मिला दूसरा विकेट.

17:46 (IST)

30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 92/5. हार्दिक पांड्या- 32 और महेंद्र सिंह धोनी- 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:20 (IST)

रिषभ पंत का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

17:18 (IST)

भारत का 5वां विकेट गिरा, 32 रन बनाकर आउट हुए रिषभ पंत. मिचेल सैंटनर को मिला पहला विकेट.

17:10 (IST)

यहां देखिए जेम्स नीशम द्वारा एक हाथ से पकड़ा गया दिनेश कार्तिक का अविस्मरणीय कैच.

17:10 (IST)
17:08 (IST)

भारत-न्यूजीलैंड मैच में दूसरी पारी के 20 ओवर होते ही इतना तो साफ हो गया है कि ये मैच अब बेनतीजा नहीं रहेगा.

17:08 (IST)

20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 70/4. रिषभ पंत- 31 और हार्दिक पांड्या- 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:52 (IST)

16.5 ओवर में 50 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.

16:43 (IST)

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 43/4. रिषभ पंत- 20 और हार्दिक पांड्या- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:31 (IST)

18 रन के स्कोर पर रिषभ पंत का मिला जीवनदान. लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर जेम्स नीशम ने छोड़ा कैच.

16:23 (IST)

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 24/4. रिषभ पंत- 12 और हार्दिक पांड्या- 00 पर खेल रहे हैं.

16:21 (IST)

दिनेश कार्तिक का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

16:19 (IST)

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर आउट. मैट हैनरी की गेंद पर जेम्स नीशम ने एक हाथ ने पकड़ा अविस्मरणीय कैच. मैट हैनरी ने चटकाया अपना चौथा विकेट.

16:14 (IST)

दिनेश कार्तिक ने 21वीं गेंद पर चौके के साथ खोला अपना खाता. बोल्ट की गेंद पर नजाकत भरा शॉट खेलकर बटोरे 4 रन.

16:04 (IST)

5.5 ओवर में रिषभ पंत के बल्ले से निकला भारतीय पारी का पहला चौका.

16:02 (IST)

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 6/3. रिषभ पंत- 01 और दिनेश कार्तिक- 00 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

15:52 (IST)

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं दिनेश कार्तिक.

15:50 (IST)

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल. मैट हैनरी को मिला दूसरा विकेट.

15:47 (IST)

विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रिषभ पंत.

15:46 (IST)

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली. ट्रेंट बोल्ट ने चटकाया टीम इंडिया का सबसे बड़ा विकेट.

15:40 (IST)

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विराट कोहली.

15:40 (IST)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट. मैट हैनरी ने न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी सफलता.

15:39 (IST)

240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया. केएल राहुल और रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत.

15:21 (IST)

न्यूजीलैंड की पारी खत्म, भारत को मिला 240 रनों का लक्ष्य.

15:16 (IST)

मैट हैनरी का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ट्रेंट बोल्ट.

15:18 (IST)

न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिरा, मैट हैनरी 1 रन बनाकर आउट. भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट.

15:12 (IST)

टॉम लेथम का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मैट हैनरी.

15:11 (IST)

न्यूजीलैंड का 7वां विकेट गिरा, टॉम लेथम 10 रन बनाकर आउट. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

15:10 (IST)

रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मिचेल सैंटनर.

15:09 (IST)

न्यूजीलैंड का 6ठां विकेट गिरा, 74 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. रविंद्र जडेजा के डायरेक्ट हिट की बदौलत टीम इंडिया को मिली सफलता.

14:59 (IST)

46.1 ओवर से आगे खेलने के लिए वापस मैदान में लौटी न्यूजीलैंड की जोड़ी. रॉस टेलर और टॉम लेथम क्रीज पर हैं.

14:42 (IST)
14:41 (IST)

गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.

14:37 (IST)
14:37 (IST)
14:36 (IST)
14:35 (IST)

रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच अपने निर्धारित समय 3.00 बजे से ही शुरू होगा. न्यूजीलैंड की बैटिंग खत्म होने के बाद 10 मिनट का ब्रेक होगा, जिसके बाद भारत न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरेगा.

14:34 (IST)

आज ये मैच वहीं से शुरू होगा, जहां कल बारिश की वजह से रोका गया था. फिलहाल मैनचेस्टर में बारिश काफी देर से रुकी हुई है और मैदान में जमा हुआ पानी भी निकाला जा चुका है.

14:33 (IST)

मंगलवार को खेले गए गेम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं.

14:33 (IST)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में आगे से खेला जाएगा.

14:33 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 लाइव ब्लॉग में एक बार फिर से आपका स्वागत है.