.

World Cup, AUS vs NZ: मिचेल स्टार्क ने चटकाए 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है।ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Jun 2019, 08:17:20 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 37वां मैच आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे. 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 43.4 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक ली. ये विश्व कप 2019 की दूसरी हैट्रिक है. बोल्ट से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Pakistan vs Afghanistan, Match 36 - Live Cricket Score: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

01:25 (IST)
01:24 (IST)

न्यूजीलैंड का अब सिर्फ एक ही मैच बचा है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें अपना अगले मैच में इंग्लैंड को किसी भी कीमत पर हराना होगा.

01:23 (IST)

इस हार के साथ ही अब न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें काफी कठिन हो गई हैं.

01:23 (IST)

मिचेल स्टार्क इस विश्व कप में दूसरी बार 5 विकेट चटका चुके हैं. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे.

01:22 (IST)

157 रनों पर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड की पूरी टीम. मिचेल सैंटनर के रूप में गिरा कीवियों का 10वां विकेट. मिचेल स्टार्क को मिला 5वां विकेट.

01:20 (IST)

न्यूजीलैंड को अब मैच जीतने के लिए 40 गेंदों में 86 रनों की जरूरत है और उनके पास सिर्फ एक विकेट बचा है.

01:20 (IST)
01:19 (IST)
01:19 (IST)

लॉकी फर्ग्यूसन का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ट्रेंट बोल्ट.

01:18 (IST)

न्यूजीलैंड का 9वां विकेट भी गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए लॉकी फर्ग्यूसन. मिचेल स्टार्क ने चटकाया चौथा विकेट.

01:18 (IST)

ईश सोढ़ी का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लॉकी फर्ग्यूसन.

01:17 (IST)

न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिरा, ईश सोढ़ी 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड. मिचेल स्टार्क को मिला तीसरा विकेट.

00:53 (IST)

जिमी नीशम का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ईश सोढ़ी.

00:53 (IST)

न्यूजीलैंड का 7वां विकेट गिरा, जिमी नीशम 9 रन बनाकर आउट. नाथन लॉयन को मिला विश्व कप 2019 का पहला विकेट.

00:49 (IST)
00:42 (IST)
00:42 (IST)

यहां से न्यूजीलैंड के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया है. न्यूजीलैंड को अब मैच जीतने के लिए 14.2 ओवर में 119 रन चाहिए.

00:40 (IST)

टॉम लेथम का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं मिचेल सैंटनर.

00:39 (IST)

न्यूजीलैंड का 6ठां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए टॉम लेथम. मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने पकड़ा लाजवाब कैच.

00:38 (IST)
00:38 (IST)
00:38 (IST)

35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 124/5. टॉम लेथम- 14 और जिमी नीशम- 04 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

00:32 (IST)

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए अभी 100 गेंदों में 124 रनों की जरूरत है और उनके पास 5 विकेट बाकी हैं.

00:31 (IST)

कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं जिमी नीशम.

00:31 (IST)

न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा, कॉलिन डि ग्रैंडहोम बिना खाता खोले आउट. स्टीव स्मिथ ने चटकाया विकेट.

00:30 (IST)

रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

00:22 (IST)

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. पैट कमिंस को मिला पहला विकेट.

00:16 (IST)

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 108/3. रॉस टेलर- 23 और टॉम लेथम- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

23:59 (IST)

केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

23:57 (IST)

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, 40 रन बनाकर आउट हुए केन विलियमसन. मिचेल स्टार्क को मिला पहला विकेट.

23:55 (IST)

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 92/2. केन विलियमसन- 36 और रॉस टेलर- 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

23:55 (IST)

तीसरे विकेट के लिए केन विलियमसन और रॉस टेलर के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

23:54 (IST)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने वनडे करियर में पूरे किए 6000 रन. विलियमसन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे ऊपर हाशिम अमला और विराट कोहली हैं.

23:53 (IST)

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 61/2. केन विलियमसन- 18 और रॉस टेलर- 08 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

23:15 (IST)

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 46/2. केन विलियमसन- 11 और रॉस टेलर- 02 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

23:14 (IST)

11 रन के स्कोर पर केन विलियमसन को मिला जीवनदान. नाथन लॉयन की गेंद पर स्लिम में खड़े स्टीव स्मिथ ने छोड़ा आसान कैच.

23:06 (IST)

मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

23:05 (IST)

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 43 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए मार्टिन गप्टिल. जेसन बेहरेनडॉर्फ को मिला दूसरा विकेट.

22:56 (IST)

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 31/1. मार्टिन गप्टिल- 17 और केन विलियमसन- 02 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:55 (IST)

हैनरी निकोल्स का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

22:54 (IST)

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, 20 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए हैनरी निकोल्स. जेसन बेहरेनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई पहली सफलता.

22:53 (IST)

6ठें ओवर में चौके के साथ खुला हैनरी निकोल्स का खाता.

22:30 (IST)

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 18/0. मार्टिन गप्टिल- 15 और हैनरी निकोल्स- 00 पर खेल रहे हैं.

22:17 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले ओवर में आए सिर्फ 1 रन. दूसरे छोर से गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं मिचेल स्टार्क.

22:16 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर कराएंगे जेसन बेहरेनडॉर्फ, सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

22:15 (IST)

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गप्टिल और हैनरी निकोल्स करेंगे पारी की शुरुआत.

21:41 (IST)
21:36 (IST)

ट्रेंट बोल्ट की धारदार गेंदबाजी के आगे फेल हुआ ऑस्ट्रेलिया. न्यूजीलैंड को मिला 244 रनों का लक्ष्य.

21:34 (IST)

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नाथन लॉयन.

21:33 (IST)

ट्रेंट बोल्ट की शानदार हैट्रिक. जेसन बेहरेनडॉर्फ भी बिना खाता खोले हुए आउट. 

21:31 (IST)

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेसन बेहरेनडॉर्फ.

21:31 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए मिचेल स्टार्क. ट्रेंट बोल्ट के पास हैट्रिक लेने का मौका.

21:30 (IST)

उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मिचेल स्टार्क.

21:29 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, 88 रनों की जुझारू पारी खेलकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा. ट्रेंट बोल्ट को मिला दूसरा विकेट.

21:09 (IST)

45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 209/6. उस्मान ख्वाजा- 75 और पैट कमिंस- 02 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:01 (IST)

एलेक्स कैरी का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पैट कमिंस.

21:00 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, 71 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए एलेक्स कैरी. कप्तान केन विलियमसन को मिला बड़ा विकेट.

20:58 (IST)

6ठें विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

20:51 (IST)

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 188/5. उस्मान ख्वाजा- 62 और एलेक्स कैरी- 65 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:36 (IST)

एलेक्स कैरी ने चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक.

20:21 (IST)

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा अपने वनडे करियर का 12वां अर्धशतक.

20:19 (IST)

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 136/5. उस्मान ख्वाजा- 45 और एलेक्स कैरी- 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:07 (IST)

उस्मान ख्वाजा का काफी अच्छा साथ निभा रहे हैं एलेक्स कैरी. 4 चौकों की मदद से बना चुके हैं 20 गेंद पर 23 रन.

20:06 (IST)
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 112/5. उस्मान ख्वाजा- 40 और एलेक्स कैरी- 12 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे है.
20:05 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरी.

20:05 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल. जिमी नीशम ने चटकाया दूसरा विकेट.

20:04 (IST)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 81/4. उस्मान ख्वाजा- 27 रन और ग्लेन मैक्सवेल- 00 पर हैं.

20:03 (IST)

मार्कस स्टोइनिस का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

20:02 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 21 रन बनाकर आउट हुए मार्कस स्टोइनिस. जिमी नीशम ने चटकाया पहला विकेट.

20:01 (IST)

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 67/3. उस्मान ख्वाजा- 20 और मार्कस स्टोनिस- 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:00 (IST)

स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

19:59 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ महज 5 रन बनाकर हुए आउट. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला दूसरा विकेट.

18:44 (IST)

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 40/2. उस्मान ख्वाजा- 12 और स्टीव स्मिथ- 02 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

18:41 (IST)

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं स्टीव स्मिथ.

18:41 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर. लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी सफलता.

18:24 (IST)

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 16/1. डेविड वॉर्नर- 06 और उस्मान ख्वाजा- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:21 (IST)

महज 6 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर को मिला जीवनदान. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर स्लिप में तैनात मार्टिन गप्टिल ने छोड़ा कैच.

18:19 (IST)

एरॉन फिंच का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं उस्मान ख्वाजा.

18:18 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 8 रन बनाकर आउट हुए कप्तान एरॉन फिंच. ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड को दिलाई पहली सफलता.

18:09 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई पारी की 13वीं गेंद पर खुला कंगारुओं का खाता. वॉर्नर ने एक रन लेकर फिंच को दी स्ट्राइक.

18:08 (IST)

2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 0/0.

18:07 (IST)

ट्रेंट बोल्ट के बाद कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने भी मेडन ओवर के साथ की गेंदबाजी की शुरुआत.

18:06 (IST)

दूसरे छोर से गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम. सामने क्रीज पर हैं एरॉन फिंच.

18:05 (IST)

ट्रेंट बोल्ट की धारदार गेंदबाजी के आगे बेदम दिखे डेविड वॉर्नर. बोल्ट ने मेडन ओवर के साथ कराई न्यूजीलैंड की शुरुआत.

18:01 (IST)

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं डेवि़ड वॉर्नर.

17:58 (IST)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी. एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर करेंगे पारी की शुरुआत.

17:55 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लेइंग 11-

मार्टिन गप्टिल, हैनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

17:53 (IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग 11-

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जेसन बेहरेनडॉर्फ.

17:49 (IST)

न्यूजीलैंड की टीम में आज के मैच के लिए दो बदलाव किए गए हैं. हैनरी निकोल्स और ईश सोढ़ी को मैट हैनरी और कॉलिन मनरो की जगह टीम में मौका दिया गया है.

17:47 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

16:05 (IST)

ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल कर अपने पहले स्थान को और मजबूत करना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड दो अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी। 

16:05 (IST)

गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क क्या कर सकते हैं वो इस टूर्नामेंट में बता चुके हैं। कई बार वह टीम को हार के मुंह से बाहर निकाल चुके हैं। पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी उनका अच्छा साथ दिया है। 

16:05 (IST)

निचले क्रम में ग्लैन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी से कीवी टीम को बचना होगा। 

16:05 (IST)

डेविड वार्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं कप्तान एरॉन फिंच का बल्ला भी रन उगल रहा है। स्टीवन स्मिथ और उस्मान ख्वाजा से न्यूजीलैंड को सावधान रहना होगा। 

16:05 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत भी हैं और फॉर्म में भी हैं।

16:05 (IST)

पिछले मैच में हालांकि यह दोनों ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे लेकिन तब जिम्मी नीशम और कोलिन डी ग्रांडहोम ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभाला था और सम्मानजनक स्कोर दिया था। नीशम ने 97 रन बनाए थे। 

16:05 (IST)

बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला भी अच्छी तरह से रन कर रहा है। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला है। अनुभवी रॉस टेलर ने भी फॉर्म हासिल कर ली है। 

16:04 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के मजबूत शीर्ष क्रम को रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर होगी। वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम भी अभी अच्छी लय में है। इन तीनों से आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है। 

16:04 (IST)

न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं। 

16:04 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। हालांकि यह मैच आसान नहीं होगा। 

16:04 (IST)

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है.

16:03 (IST)

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.