.

World Cup, SL vs SA : साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया, दर्ज की दूसरी जीत

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 35वां मैच आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड डरहम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

28 Jun 2019, 10:09:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुक्रवार को यहां रिवरसाइड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं. लुंगी नगिदी एवं डेविड मिलर के स्थान पर ड्वयान प्रीटोरियस और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को मौका दिया गया है. श्रीलंका के लिए इस मैच में नुवान प्रदीप की जगह सुरंगा लकमल खेलेंगे.

ICC World Cup 2019 Sri lanka vs South Africa Live Score Card: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

22:09 (IST)

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने के खेल को बिगाड़ दिया है, श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर विश्व कप की दूसरी जीत दर्ज की है. हाशिम अमला ने 80 और फाफ डुप्लेसिस ने 96 रनों की पारी खेली और मैच में एकतरफा जीत हासिल की है.

21:00 (IST)

23 ओवर का खेल पूरा हो चुका है, साउथ अफ्रीका की टीम ने एक विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं. फाफ डुप्लेसी 45 रन और हाशिम अमला 55 रन बना कर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 27 ओवर्स में 78 रन की दरकार है.

18:57 (IST)
18:56 (IST)

दक्षिण अफ्रीका पहले ही विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

18:56 (IST)

यदि श्रीलंका आज दक्षिण अफ्रीका से हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा.

18:55 (IST)

धनंजय डि सिल्वा ने 24, कुसल मेंडिस ने 23 और थिसारा परेरा ने 21 रनों का योगदान दिया.

18:54 (IST)

श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 30-30 रन बनाए.

18:53 (IST)
18:50 (IST)

दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रीटोरियस और क्रिस मॉरिस ने 3-3 विकेट चटकाए. कगीसो रबाडा को 2 तो एंडिले फेह्लुकवायो और जेपी ड्यूमिनी को 1-1 विकेट मिला.

18:49 (IST)

दक्षिण अफ्रीका के पास विश्व कप 2019 में अपना दूसरा मैच जीतने का बहुत शानदार मौका है. दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए केवल 204 रनों की जरूरत है.

18:48 (IST)

203 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंका की पूरी टीम. आखिरी विकेट के रूप में क्रिस मॉरिस ने लसिथ मलिंगा को आउट किया. मलिंगा ने केवल 4 रन बनाए.

18:46 (IST)

इसुरु उडाना का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लसिथ मलिंगा.

18:44 (IST)

श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा, 17 रन बनाकर आउट हुए इसुरु उडाना. कगीसो रबाडा को मिला दूसरा विकेट.

18:43 (IST)

थिसारा परेरा का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं सुरंगा लकमल.

18:42 (IST)

श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा, थिसारा परेरा 21 रन बनाकर आउट. एंडिले फेह्लुकवायो को मिला पहला विकेट.

18:01 (IST)

40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 163/7. थिसारा परेरा- 08 और इसुरु उडाना- 00 पर खेल रहे हैं.

18:01 (IST)

जीवन मेंडिस का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इसुरु उडाना.

17:59 (IST)

श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए जीवन मेंडिस. क्रिस मॉरिस को मिला दूसरा विकेट.

17:51 (IST)

37.5 ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर जीवन मेंडिस के बल्ले से निकला पहला सिक्स. खुशी के मारे उछलने लगे श्रीलंका के फैंस.

17:42 (IST)

धनंजय डि सिल्वा का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं थिसारा परेरा.

17:41 (IST)

श्रीलंका का 6ठा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए धनंजय डि सिल्वा. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए जेपी ड्यूमिनी ने पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट.

17:40 (IST)

35 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 135/5. धनंजय डि सिल्वा- 24 और जीवन मेंडिस- 04 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:39 (IST)

30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 115/5. जीवन मेंडिस- 01 और धनंजय डि सिल्वा- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:07 (IST)

कुसल मेंडिस का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जीवन मेंडिस.

17:06 (IST)

श्रीलंका का 5वां विकेट गिरा, 23 रन बनाकर आउट हुए कुसल मेंडिस. ड्वेन प्रीटोरियस ने चटकाया तीसरा विकेट.

17:06 (IST)

25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 106/4. कुसल मेंडिस- 19 और धनंजय डि सिल्वा- 04 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:48 (IST)

एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं धनंजय डि सिल्वा.

16:46 (IST)

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए एंजेलो मैथ्यूज. क्रिस मॉरिस को मिला पहला विकेट.

16:45 (IST)

21.1 ओवर में एंजेलो मैथ्यूज के लाजवाब के सिक्स के साथ ही 100 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर. कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर हैं.

16:44 (IST)

20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 92/3. कुसल मेंडिस- 14 और एंजेलो मैथ्यूज- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:32 (IST)

अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा का विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की रन गति बेहद धीमी पड़ गई है.

16:01 (IST)

कुसल परेरा का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एंजेलो मैथ्यूज.

15:59 (IST)

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, कुसल परेरा 30 रन बनाकर आउट. ड्वेन प्रीटोरियस ने चटकाया दूसरा विकेट.

15:52 (IST)

10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 67/2. कुसल परेरा- 28 और कुसल मेंडिस- 00 पर खेल रहे हैं.

15:51 (IST)

अविष्का फर्नांडो के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कुसल मेंडिल.

15:49 (IST)

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए अविष्का फर्नांडो. ड्वेन प्रीटोरियस को मिला पहला विकेट.

15:41 (IST)

दूसरे विकेट के लिए कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

15:40 (IST)

7.5 ओवर में अविष्का फर्नांडो के चौके के साथ 50 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर.

15:34 (IST)

5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 36/1. कुसल परेरा- 12 और अविष्का फर्नांडो- 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

15:06 (IST)

दिमुत करुणारत्ने का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अविष्का फर्नांडो.

15:06 (IST)

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, मैच की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए दिमुत करुणारत्ने.

15:05 (IST)

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं दिमुत करुणारत्ने.

15:05 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी श्रीलंका की सलामी जोड़ी. कप्तान दिमुत करुणारत्ने और कुसल परेरा करेंगे पारी की शुरुआत.

14:56 (IST)

उसे सात मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम इस समय अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। 

14:56 (IST)

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में सम्मान बचाने के अलावा कुछ और नहीं बचा है। 1992 में इस टीम ने पहली बार विश्व कप में कदम रखा था और मौजूदा प्रदर्शन उसका विश्व कप में अभी तक का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा है। 

14:56 (IST)

 इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने 233 रनों के लक्ष्य को भी बचा लिया था। इस जीत में अनुभवी लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा था। एक बार फिर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। 

14:56 (IST)

1992 विश्व कप के बाद श्रीलंका की टीम ने आज तक विश्व कप में साउथ अफ्रीकी टीम पर जीत दर्ज नहीं की है. इसके लिए श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि वह उसी तरह का प्रदर्शन करे जिस तरह का उसने इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

14:55 (IST)

1996 की विजेता इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उसके हिस्से दो जीत हैं और दो मैच उसके ऐसे रहे हैं जो बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे। इस मैच में अगर वह दक्षिण अफ्रीका को मात दे देती है तो दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी। 

14:55 (IST)

विश्व कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार होगी। 

14:54 (IST)

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविका फनार्डो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।

14:38 (IST)

श्रीलंका की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, नुवान प्रदीप की जगह सुरंगा लकमल को शामिल किया गया है.

14:37 (IST)

साउथ अफ्रीका के कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आज के मैच में टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है, एंगिडी और मिलर को बाहर बिठाया गया है. 

South Africa (Playing XI): हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, फाफ डुप्लेसिस, एडिन मकरम, रसि वेन डेर दुसैं, जेपी डुमिनी, एंडिल फेकलुक्वायो, ड्वेन प्रटियस, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर.