.

World Cup, AUS vs BAN: आखिरी दम तक लड़ता रहा बांग्लादेश, 48 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 26वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है.

20 Jun 2019, 11:28:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 26वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 381 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम आखिरी गेंद तक लड़ी और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

23:26 (IST)

आखिरी गेंद पर आउट हुए मशरफे मुर्तजा, 48 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया.

23:22 (IST)

मुशफिकुर रहीम ने जड़ा वनडे करियर का 7वां शतक. विश्व कप में यह रहीम का पहला शतक है.

23:19 (IST)

मेहदी हसन के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मशरफे मुर्तजा.

23:18 (IST)

बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए मेहदी हसन. मिचेल स्टार्क को मिला दूसरा विकेट.

23:07 (IST)

हैट्रिक से चूके नाथन कूल्टर नाइस. मेहदी हसन ने एक रन लेकर खोला खाता.

23:06 (IST)

शब्बीर रहमान का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मेहदी हसन.

23:06 (IST)

बांग्लादेश का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले ही आउट हुए शब्बीर रहमान. नाथन कूल्टर नाइल ने लगातार दो गेंदों में लिया दूसरा विकेट. नाथन के पास हैट्रिक लेने का अच्छा मौका.

23:04 (IST)

महमूदुल्लाह का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शब्बीर रहमान.

23:04 (IST)

बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा, 50 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए महमूदुल्लाह. नाथन कूल्टर नाइल को मिला पहला विकेट.

23:02 (IST)

300 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. जीतने के लिए चाहिए 28 गेंदों में 80 रन.

23:02 (IST)

महमूदुल्लाह ने जड़ा अपने वनडे करियर का 21वां अर्धशतक.

22:14 (IST)

मुशफिकुर ने शानदार चौके के साथ ही पूरा किया अपने वनडे करियर का 35वां अर्धशतक.

22:11 (IST)

34वें ओवर की आखिरी गेंद पर 200 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह क्रीज पर हैं.

22:05 (IST)

लिटन दास का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं महमूदुल्लाह.

22:04 (IST)

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, 20 रन बनाकर आउट हुए लिटन दास. एडम जैम्पा को मिला पहला विकेट.

21:37 (IST)

26.1 ओवर में 150 पर पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. मुशफिकुर रहीम और लिटन दास क्रीज पर हैं.

21:25 (IST)

मिचेल स्टार्क ने किया लिटन दास का जोरदार स्वागत. हेलमेट से टकराई पहली ही गेंद.

21:23 (IST)

तमीम इकबाल का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लिटन दास.

21:23 (IST)

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, 62 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए तमीम इकबाल. मिचेल स्टार्क को मिला पहला विकेट.

21:09 (IST)

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने जड़ा वनडे करियर का 47वां अर्धशतक.

21:08 (IST)

20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 112/2. तमीम इकबाल- 45 और मुशफिकुर रहीम- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:58 (IST)

शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मुशफिकुर रहीम.

20:57 (IST)

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, 41 रन बनाकर आउट हुए शाकिब अल हसन. मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाया बड़ा ब्रेक-थ्रू.

20:55 (IST)

17.4 ओवर में 100 पर पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. क्रीज पर अभी भी डटे हुए हैं तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन.

20:54 (IST)

तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच बढ़ती जा रही पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

20:53 (IST)

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं एडम जैम्पा.

20:42 (IST)

15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 84/1. तमीम इकबाल- 31 और शाकिब अल हसन- 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:39 (IST)

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

20:34 (IST)

दूसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

20:33 (IST)

लगातार 5वें मैच में भी जारी है शाकिब अल हसन की शानदार बल्लेबाजी. ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में जड़ दिए लगातार 2 चौके.

20:26 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

20:24 (IST)

10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 53/1. तमीम इकबाल- 23 और शाकिब अल हसन- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:23 (IST)

शाकिब अल हसन के शानदार स्ट्रेट ड्राइव के साथ ही 9.5 ओवर में 50 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर.

20:07 (IST)

सौम्य सरकार के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शाकिब अल हसन.

19:58 (IST)

सौम्य सरकार के रूप में बांग्लादेश को लगा पहला झटका. 10 रन बनाकर हुए आउट. एरॉन फिंच ने किया रन आउट.

19:48 (IST)

तमीम इकबाल के बल्ले से निकला बांग्लादेश की पारी का पहला चौका. पैट कमिंस की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.

19:44 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं पैट कमिंस.

19:43 (IST)

मिचेल स्टार्क का पहला ओवर खत्म, खर्च किए कुल 4 रन.

19:42 (IST)

सौम्य सरकार ने भी खोला खाता, 1 रन लेकर तमीम को लौटाई स्ट्राइक.

19:41 (IST)

तीसरी गेंद पर तमीम इकबाल ने खोला अपना खाता, सौम्य सरकार के साथ दौड़कर पूरे किए 3 रन.

19:41 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर खड़े हैं तमीम इकबाल.

19:40 (IST)

382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की सलामी जोड़ी. तमीम इकबाल और सौम्य सरकार करेंगे पारी की शुरुआत.

19:39 (IST)
19:06 (IST)

बारिश के बाद एक बार फिर शुरू हुआ मैच, पारी का 50वां ओवर खेल रहा है ऑस्ट्रेलिया.

18:38 (IST)

बारिश की वजह से रोका गया मैच. 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 368/5.

18:29 (IST)

स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरी.

18:28 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ. मुस्तफिजुर रहमान को मिला पहला विकेट.

18:24 (IST)

उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं स्टीव स्मिथ.

18:24 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 89 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए उस्मान ख्वाजा. सौम्य सरकार ने चटकाया तीसरा विकेट.

18:21 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

18:20 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन बनाकर रन आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल. रुबेल हुसैन के डारयेक्ट हिट ने मैक्सवेल को भेजा पवेलियन.

18:17 (IST)

क्रीज पर आते ही बांग्लादेश पर टूट पड़े ग्लेन मैक्सवेल, 8 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से जड़ चुके हैं 26 रन.

18:08 (IST)

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

18:08 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 147 गेंदों में 166 रनों की जादूई पारी खेल आउट हुए डेविड वॉर्नर. सौम्य सरकार को मिला दूसरा और सबसे बड़ा विकेट.

18:03 (IST)

43.3 ओवर में 300 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की ताबड़तोड़ बैटिंग.

18:00 (IST)

उस्मान ख्वाजा की धूआंधार बल्लेबाजी, 122.38 की स्ट्राइक रेट से 67 गेंदों में 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

17:58 (IST)

डेविड वॉर्नर की आक्रामक बैटिंग जारी, 139 गेंदों में पूरे किए 150 रन.

17:55 (IST)

मुस्तफिजुर रहमान की खराब गेंदबाजी, उस्मान ख्वाजा ने एक ही ओवर में जड़ दिए 4 चौके. ओवर में आए कुल 19 रन.

17:53 (IST)

दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 124 गेंदों में पूरी हुई 150 रनों की पार्टनरशिप.

17:47 (IST)

40वें ओवर में 250 पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर. विकेट की तलाश में बांग्लादेश.

17:43 (IST)

बिजली जैसी रफ्तार के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं डेविड वॉर्नर. रूबेल हुसैन की गेंद पर जड़ा जबरदस्त सिक्स.

17:36 (IST)

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा वनडे करियर का 11वां अर्धशतक. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 229/1.

17:25 (IST)

बांग्लादेश के लिए विकट है घड़ी. ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर डटे. ऑस्ट्रेलिया 36 ओवर खत्म होने के बाद 212 रन बना चुका है. 

17:13 (IST)
17:11 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जड़ा वनडे करियर का 16वां शतक. वॉर्नर ने 100 रन पूरे करने के लिए खेलीं केवल 110 गेंदें. इस विश्व कप में वॉर्नर का ये दूसरा शतक है.

17:03 (IST)

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 168/1. डेविड वॉर्नर- 89 और उस्मान ख्वाजा- 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:47 (IST)

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 139/1. डेविड वॉर्नर- 69 रन और उस्मान ख्वाजा- 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:33 (IST)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 117/0. 

16:33 (IST)

एरॉन फिंच का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं उस्मान ख्वाजा.

16:32 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 53 रन बनाकर आउट हुए एरॉन फिंच. अपने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार ने बांग्लादेश को दिलाई बड़ी सफलता.

16:27 (IST)

डेविड वॉर्नर के बाद अब एरॉन फिंच ने भी जड़ा अर्धशतक. शानदार चौके के साथ पूरे किए 50 रन.

16:13 (IST)

पहले विकेट के लिए एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के बीच 102 गेंदों में पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

16:12 (IST)

16.3 ओवर के बाद 100 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर. फिंच और वॉर्नर अभी भी क्रीज पर हैं.

16:11 (IST)

सिक्स जड़ने के बाद भी नहीं ठहरे फिंच, इस बार भी सिक्स के लिए खेला था शॉट लेकिन बाउंड्री लाइन से ठीक पहले ही टप्पा खा गई गेंद. फिंच को मिले 4 और रन. मेहदी हसन के पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने बटोरे कुल 12 रन.

16:09 (IST)

मेहदी हसन के पहले ही ओवर में एरॉन फिंच ने जड़ा तूफानी सिक्स. 39 के स्कोर पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान.

16:07 (IST)

गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया है. दूसरे छोर से भी स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं मेहदी हसन.

16:05 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक.

16:01 (IST)

चौके के साथ शाकिब का स्वागत करने के बाद अगली ही गेंद पर अब वॉर्नर ने लगाया खूबसूरत छक्का.

16:00 (IST)

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए शाकिब अल हसन की पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने लगाया चौका.

15:55 (IST)

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं रुबेल हुसैन.

15:47 (IST)

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 53/0. डेविड वॉर्नर- 26 और एरॉन फिंच- 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:44 (IST)

दो गेंदें खेलकर तीसरी गेंद पर हुआ शाकिब अल हसन का स्वागत, फिंच ने जड़ा झन्नाटेदार चौका.

15:43 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, स्पिन अटैक के लिए लगाए गए हैं शाकिब अल हसन.

15:34 (IST)

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए मुस्तफिजुर रहमान की छोटी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने जड़ा जबरदस्त छक्का.

15:25 (IST)

10 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर को मिला जीवनदान. मशरफे की गेंद पर पॉइंट में खड़े शब्बीर रहमान ने छोड़ा कैच.

15:23 (IST)

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 27/0. डेविड वॉर्नर- 12 और एरॉन फिंच- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:20 (IST)

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए मशरफे मुर्तजा का फिंच ने किया जोरदार स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा दिया छक्का.

15:10 (IST)

डेविड वॉर्नर ने भी खोली बाजुएं, रहमान की गेंद पर लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव.

15:08 (IST)

बांग्लादेश के लिए दूसरा कराने के लिए आए हैं मुस्तफिजुर रहमान. सामने क्रीज पर खड़े हैं डेविड वॉर्नर.

15:05 (IST)

मशरफे मुर्तजा का पहला ओवर खत्म. ऑस्ट्रेलिया ने एक चौके सहित बटोरे कुल 5 रन.

15:04 (IST)

एरॉन फिंच ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ खोला खाता. फिंच के बल्ले से निकला ये चौका ऑस्ट्रेलिया की पारी और आज के मैच का पहला चौका है.

15:03 (IST)

चौथी गेंद पर खुला डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया का खाता. एक रन लेकर कप्तान फिंच को दी स्ट्राइक.

15:00 (IST)

बांग्लादेश के लिए पहला ओवर कराने के लिए आए हैं कप्तान मशरफे मुर्तजा.

14:59 (IST)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी. कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर करेंगे पारी की शुरुआत.

14:49 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश का प्लेइंग 11-

14:45 (IST)

बांग्लादेश ने भी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. टीम में मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्देक हुसैन के स्थान पर शब्बीर रहमान और रुबेल हुसैन को लाया गया है. 

14:43 (IST)

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. टीम में जेसन बेहरेनडॉर्फ, शॉन मार्श और केन रिचर्डसन की जगह एडम जैम्पा, मार्कस स्टोइनिस और नाथन कूल्टर नाइल को रखा गया है.

14:41 (IST)

विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर से लैस ये टीम ऑस्ट्रेलिया को भी पटखनी देने में पूरी तरह से सक्षम है.

14:41 (IST)

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद बांग्लादेश के हौंसले बुलंद हैं.

14:41 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

14:41 (IST)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 26वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है.

14:41 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.