.

World Cup, NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, केन विलियमसन ने ठोका शतक

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 25वां मैच आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा था.

20 Jun 2019, 12:25:56 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 25वां मैच आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. मैच से पहले हुई बारिश की वजह से मैदान गीला हो गया है था, जिसकी वजह से टॉस में देरी हुई और मैच को 49 ओवर का कर दिया गया था. 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 242 रनों का आसान लक्ष्य मिला है.

न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में 4 मुकाबले हार चुका है. इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Click here for read this live blog in English

00:22 (IST)

केन विलियमसन का शानदार शतक, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया.

00:21 (IST)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार छक्के के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 12वां शतक.

00:18 (IST)

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 8 रन और चाहिए. क्रीज पर हैं मिचेल सैंटनर और केन विलियमसन. दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी ओवर कराएंगे एंडिले फेह्लुक्वायो.

00:10 (IST)

कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मिचेल सैंटनर.

00:09 (IST)

न्यूजीलैंड का 6ठां विकेट गिरा, 60 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम. लुंगि नगिडी को मिला पहला विकेट.

00:03 (IST)

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 3 ओवर में 17 रन और चाहिए. केन विलियमसन और कॉलिन डि ग्रैंडहोम अभी भी क्रीज पर हैं.

23:57 (IST)

कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक. ग्रैंडहोम ने महज 39 गेंदों में बना डाले 52 रन.

23:48 (IST)

43.1 ओवर में 200 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.

23:36 (IST)

6ठें विकेट के लिए केन विलियमसन और कॉलिन डि ग्रैंडहोम के बीच 49 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

23:33 (IST)

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 184/5. केन विलियमसन- 77 और कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

23:15 (IST)

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 82 रन चाहिए और उनके पास अभी 5 विकेट बचे हैं.

23:13 (IST)

35वें ओवर में 150 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. कप्तान केन विलियमसन और डि ग्रैंडहोम क्रीज पर हैं.

23:12 (IST)

जिमी नीशम का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

23:12 (IST)

न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा, 23 रन बनाकर आउट हुए जिमी नीशम. क्रिस मॉरिस ने चटकाया तीसरा विकेट.

22:37 (IST)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जड़ा वनडे करियर का 39वां अर्धशतक. 72 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

22:07 (IST)

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 86/4. केन विलियमसन- 33 और जिमी नीशम- 05 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:03 (IST)

जिमी नीशम ने शानदार चौके के साथ खोला अपना खाता. मॉरिस की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

22:02 (IST)

टॉम लेथम का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जिमी नीशम.

21:58 (IST)

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए टॉम लेथम. क्रिस मॉरिस को मिला दूसरा विकेट.

21:50 (IST)

रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

21:49 (IST)

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. क्रिस मॉरिस को मिला पहला विकेट.

21:45 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए आए हैं इमरान ताहिर.

21:44 (IST)

मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

21:42 (IST)

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 35 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए मार्टिन गप्टिल. एंडिले फेह्लुक्वायो को मिला बड़ा विकेट.

21:26 (IST)

17वां गेंद पर केन विलियमसन के बल्ले से निकला पहला चौका. 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.

21:23 (IST)

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 43/1. मार्टिन गप्टिल- 26 और केन विलियमसन- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:23 (IST)

242 रनों के लक्ष्य का पाने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज.

21:00 (IST)

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 19/1. मार्टिन गप्टिल- 05 और केन विलियमसन- 03 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:45 (IST)

कॉलिन मनरो का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

20:43 (IST)

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, कॉलिन मनरो 9 रन बनाकर आउट. कगीसो रबाडा ने अपने दूसरे ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दिलाया बड़ा ब्रेक थ्रू.

20:42 (IST)

लुंगी नगिडी का पहला ओवर खत्म. इस ओवर में केवल 3 रन ही बना सके कीवी बल्लेबाज.

20:38 (IST)

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं लुंगी नगिडी. सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

20:37 (IST)

कगीसो रबाडा का पहला ओवर खत्म, 2 चौकों सहित खर्च कर दिए कुल 9 रन.

20:36 (IST)

क्रीज पर आते ही आक्रामक हुए कॉलिन मनरो, रबाडा की दों गेंदों पर जड़ दिए लगातार दो चौके.

20:35 (IST)

कॉलिन मनरो को जबरदस्त कवर ड्राइव. पहली ही गेंद पर चौके के साथ खोला अपना खाता.

20:34 (IST)

मार्टिन गप्टिल ने खोला अपना खाता. 1 रन लेकर मनरो की दी स्ट्राइक.

20:33 (IST)

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

20:32 (IST)

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो करेंगे पारी की शुरुआत. 

20:07 (IST)
20:04 (IST)

दक्षिण अफ्रीका की पारी खत्म, 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए कुल 241 रन. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 242 रनों का लक्ष्य मिला है.

20:03 (IST)

दक्षिण अफ्रीका की पारी का आखिरी ओवर कराने के लिए आए लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में आए कुल 15 रन. डुसैन ने आखिरी दो गेंदों में बनाए 10 रन.

19:57 (IST)

56 के स्कोर पर रासी वान डर डुसैन को मिला जीवनदान. हैनरी की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने छोड़ा कैच.

19:56 (IST)

अपना 10वां ओवर कराने के लिए आए मैट हैनरी की पहली ही गेंद पर डुसैन ने जड़ा छक्का. डुसैन के बल्ले से निकला ये दूसरा छक्का है.

19:52 (IST)

एंडिले फेह्लुक्वायो का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रिस मॉरिस.

19:52 (IST)

दक्षिण अफ्रीका का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए एंडिले फेह्लुक्वायो. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला तीसरा विकेट.

19:49 (IST)

रासी वान डर डुसैन ने जड़ा अपने वनडे करियर का 6ठां अर्धशतक. 56 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

19:47 (IST)

डेविड मिलर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एंडिले फेह्लुक्वायो.

19:45 (IST)

दक्षिण अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, 36 रन बनाकर आउट हुए डेविड मिलर. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला दूसरा विकेट.

19:24 (IST)

42वें ओवर में वान डर डुसैन के बल्ले से निकला दक्षिण अफ्रीका की पारी का पहला छक्का.

19:18 (IST)

40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 169/4. डेविड मिलर- 12 रन और रासी वान डर डुसैन- 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:57 (IST)

35 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 145/4. रासी वान डर डुसैन- 17 और डेविड मिलर- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:46 (IST)

एडन मार्क्रम का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं डेविड मिलर.

18:44 (IST)

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, 38 रन बनाकर आउट हुए एडन मार्क्रम. कॉलिन डि ग्रैंडहोम को मिली पहली सफलता.

18:33 (IST)

32 रन के स्कोर पर एडन मार्क्रम को मिला जीवनदान. कॉलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर थर्ड मैन पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने छोड़ा कैच.

18:31 (IST)

30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 123/3. एडन मार्क्रम- 32 और रासी वान डर डुसैन- 05 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:28 (IST)

हाशिम अमला का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रासी वान डर डुसैन.

18:23 (IST)

बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को किया ऑउट. 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे अमला. 

18:14 (IST)

दक्षिण अफ्रीका के रोते-पड़ते 100 रन पूरे.

18:27 (IST)

हाशिम अमला ने जड़ा अपने वनडे करियर का 38वां अर्धशतक. अमला ने 71 गेंदों में पूरे किए अपने 50 रन.

18:06 (IST)

मार्क्रम ने बड़ी देर बाद मारा चौका. तोड़ी नीरवता.

17:53 (IST)

20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 73/2. हाशिम अमला- 38 रन और एडन मार्क्रम- 07 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:47 (IST)
17:45 (IST)

न्यूजीलैंड ने एक बार फिर गेंदबाजी में किया बदलाव. स्पिन अटैक के लिए लगाए गए हैं बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर.

17:37 (IST)

एडन मारक्रम ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाकर बटोरा चौका, स्टाइल में खेला खाता.

17:34 (IST)

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 60/2. हाशिम अमला- 32 और एडन मारक्रम- 00 पर खेल रहे हैं.

17:33 (IST)

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

17:31 (IST)

फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एडन मारक्रम.

17:30 (IST)

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए फाफ डु प्लेसिस. लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी 148 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली गेंद से न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी सफलता.

17:28 (IST)

दूसरे विकेट के लिए हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस के बीच 71 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

17:25 (IST)

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के चौके के साथ ही 50 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर.

17:58 (IST)

हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर में 8000 रन पूरे करने में 176 पारी खेली. इस मामले में सबसे ऊपर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं, उन्होंने अमला से एक पारी कम यानि 175 पारियों में ही 8000 रन पूरे कर लिए थे.

17:19 (IST)

हाशिम अमला ने वनडे करियर में पूरे किए 8000 रन. हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

17:17 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं लॉकी फर्ग्यूसन.

17:16 (IST)

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए मैट हैनरी ने लगातार दूसरा ओवर भी मेडन निकाला. फाफ डु प्लेसिस नहीं बना पाए एक भी रन.

17:12 (IST)

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 40/1. हाशिम अमला- 22 और फाफ डु प्लेसिस- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:10 (IST)

हाथ खोलने की कोशिश कर रहे हैं फाफ डु प्लेसिस, बोल्ड के ओवर में जड़ा दूसरा चौका.

17:10 (IST)

बर्मिंघम में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में दोनों टीमों का प्लेइंग 11 इस प्रकार है- 

17:08 (IST)

5वां ओवर कराने के लिए आए ट्रेंट बोल्ट का जोरदार स्वागत. फाफ ने खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव खेलकर बटोरे 4 रन.

17:07 (IST)

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए मैट हैनरी ने निकाला मेडन. हाशिम अमला के बल्ले से नहीं निकलने दिया एक भी रन.

16:51 (IST)

5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 18/1. हाशिम अमला- 11 और फाफ डु प्लेसिस- 02 रन बनाकर खेल रहे हैं.

16:43 (IST)

मैट हैनरी ने अपने दूसरे ओवर में दिया केवल 1 रन. तीन ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन.

16:41 (IST)

पहली ही गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे फाफ डु प्लेसिस, 2 रन लेकर खोला खाता. ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में आए 6 रन.

16:37 (IST)

क्विंटन डि कॉक का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान फाफ डु प्लेसिस.

16:37 (IST)

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, महज 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए क्विंटन डि कॉक. ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी सफलता.

16:36 (IST)

ट्रेंट बोल्ट की लेग स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर डि कॉक ने खेला फाइन शॉट. डि कॉक ने लगाया अपनी पारी का पहला चौका.

16:34 (IST)

न्यूजीलैंड के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं ट्रेंट बोल्ट. सामने क्रीज पर हैं डि कॉक.

16:34 (IST)

मैट हैनरी ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए 5 रन.

16:32 (IST)

हाशिम अमला के बल्ले से निकला दक्षिण अफ्रीकी पारी का पहला चौका. अमला ने इस चौके के साथ खोला अपना खाता.

16:31 (IST)

डि कॉक ने तीसरी गेंद पर खोला अपना खाता, एक रन लेकर हाशिम अमला को दी स्ट्राइक.

16:31 (IST)

न्यूजीलैंड के लिए मैट कराएंगे पहला ओवर. सामने क्रीज पर हैं क्विंटन डि कॉक.

16:28 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी. क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला करेंगे पारी की शुरुआत.

16:05 (IST)

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

15:53 (IST)
15:45 (IST)

बारिश से हुई देरी की वजह से अब 49 ओवर का होगा मैच. 4 बजे टॉस होगा और 4.30 बजे मैच शुरू हो जाएगा.

15:33 (IST)

बारिश रुकने के बाद मैदान का जायजा लेने के लिए मैदान में आए हैं दोनों अंपायर. बताया जा रहा है कि अगले आधे घंटे के अंदर टॉस हो सकता है.

15:30 (IST)

बर्मिंघम से अच्छी खबर आ रही है. बादल छंटने के बाद ऐजबेस्टन में धूप खिल आई है.

15:01 (IST)

खराब मौसम की वजह से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका मैच में देरी. भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगा मैदान का मुआयना.

14:36 (IST)
14:36 (IST)

आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. जहां एक ओर न्यूजीलैंड अपनी जीत का सिलसिला लगातार जारी रखना चाहेगा तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है.

14:35 (IST)

न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में अपने शुरुआती 3 मुकाबले हार चुका है.

14:35 (IST)

मैच से पहले हुई बारिश की वजह से मैदान गीला हो गया है, जिसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है.

14:34 (IST)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 25वां मैच आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा है.

14:34 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.