.

World Cup, IND vs PAK: पाकिस्तान ने गंवाया एक और मौका, भारत ने 7वीं बार हराया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वां और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है.

17 Jun 2019, 12:07:26 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वां और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 337 रन बनाने होंगे. अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान अभी 9वें स्थान पर है.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3819/ind-vs-pak-22nd-match/Scorecard.html

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच का अंग्रेजी में लाइव ब्लॉग देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

 

00:00 (IST)
23:59 (IST)

हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद भी निकाली खाली. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 (डकवर्थ लुइस) रनों से हराया.

23:57 (IST)

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 1 गेंद पर चाहिए 90 रन.

23:55 (IST)

भारत-पाकिस्तान मैच का आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या. पांड्या का ये 8वां ओवर है.

23:54 (IST)

जसप्रीत बुमराह के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर शादाब खान ने जड़ा चौका. अंपायर ने बुमराह की आखिरी गेंद को दिया नो बॉल करार. शादाब को मिली फ्री हिट. फ्री हिट का पूरा फायदा नहीं उठा पाए शादाब खान, ले पाए केवल एक रन. जसप्रीत बुमराह के 8वें ओवर में आए कुल 12 रन.

23:52 (IST)

अपना 8वां ओवर कराने आए जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर शादाब खान ने लगाया खूबसूरत चौका. इस चौके के साथ ही 200 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर.

23:51 (IST)

महंगा रहा युजवेंद्र चहल का 7वां ओवर, खर्च कर दिए कुल 14 रन.

23:48 (IST)

चहल के 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर शादाब खान ने जड़ा चौका. पाकिस्तान को अब चमत्कार भी मैच नहीं जीता सकता.

23:47 (IST)

अपना 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं युजवेंद्र चहल. वाइड बॉल के साथ की शुरुआत.

23:47 (IST)

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 40.0 की औसत से 18 गेंदों में 120 रन और चाहिए.

23:40 (IST)

बारिश की वजह से हुई देरी की वजह से पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस के नियम के अनुसार 40 ओवर में 302 रनों का लक्ष्य मिला है.

23:39 (IST)

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 5 ओवर में 136 रनों की जरूरत है, जो पूरी तरह से नामुमकिन है.

23:39 (IST)

बारिश रुकने के बाद एक बार फिर से मैदान में आईं टीम इंडिया और पाकिस्तान.

23:38 (IST)

बारिश रुकने के बाद मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं. बारिश की वजह से हुई देरी की वजह से मैच को 40 ओवर का कर दिया गया है. अब पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 5 ओवर में 136 रन और चाहिए.

22:45 (IST)

बारिश की वजह से खेल रुक गया है और पाकिस्तान इस समय DWL के चलते 86 रन पीछे हैं. 35 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं.

22:39 (IST)

विजय शंकर अपना 5वां ओवर लेकर आए हैं गेंदबाजी करने और पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को बोल्ड कर पाकिस्तान को छठा झटका दिया. सरफराज अहमद 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

22:16 (IST)

अपना 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या. पांड्या अभी तक 35 रन खर्च कर 2 विकेट चटका चुके हैं.

22:15 (IST)

30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 140/5. सरफराज अहमद- 05 और इमाद वसीम- 06 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

22:12 (IST)

हार्दिक पांड्या के 6ठें ओवर की आखिरी गेंद पर इमाद वसीम ने खेला शानदार पुल शॉट, मिले 4 रन.

22:09 (IST)

हैट्रिक लेने से चूके हार्दिक पांड्या, सरफराज अहमद ने सुरक्षात्मक तरीके से खेली पांड्या की गेंद.

22:08 (IST)

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या. हार्दिक पांड्या के पास हैट्रिक का शानदार मौका है.

22:06 (IST)

शोएब मलिक का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं इमाद वसीम.

22:04 (IST)

हार्दिक पांड्या ने दो गेंदों में चटकाए लगातार दो विकेट. पांड्या के पास हैट्रिक लेने का मौका.

22:04 (IST)

पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए शोएब मलिक.

22:03 (IST)

मोहम्मद हफीज का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शोएब मलिक.

22:02 (IST)

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, 7 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद हफीज. हार्दिक पांड्या को मिला पहला विकेट.

22:00 (IST)

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या, बीते 4 ओवर में खर्च कर चुके हैं 26 रन.

21:57 (IST)

कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी, अपना 7वां ओवर निकाला मेडन विकेट.

21:56 (IST)

फखर जमान का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान सरफराज अहमद.

21:55 (IST)

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, 75 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए फखर जमान. कुलदीप यादव ने लगातार दो ओवरों में चटकाए दो विकेट.

21:53 (IST)

मोहम्मद हफीज ने आते ही शुरू की आतिशबाजी, युजवेंद्र चहल के 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा शानदार छक्का.

21:51 (IST)

विजय शंकर का खराब थ्रो, पाकिस्तान को मुफ्त में मिल गया 1 रन.

21:51 (IST)

बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद हफीज.

21:49 (IST)

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 57 गेंदों में 48 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए बाबर आजम.

21:45 (IST)

फखर जमान और बाबर आजम की जोड़ी टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनती जा रही है. मैच में बने रहने के लिए भारत को विकेट चटकाना बहुत जरूरी है.

21:45 (IST)

दूसरे विकेट के लिए फखर जमान और बाबर आजम के बीच 109 गेंदों में हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

21:42 (IST)

युजवेंद्र चहल की गेंद पर अब बाबर आजम ने जड़ा तूफानी छक्का. इस छक्के के साथ ही बाबर पहुंचे 44 के स्कोर पर.

21:40 (IST)

फखर जमान के शानदार चौके के साथ ही 21.4 ओवर में 100 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर.

21:40 (IST)

फखर जमान ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया अर्धशतक.

21:19 (IST)

महंगा रहा हार्दिक पांड्या का चौथा ओवर, खर्च कर दिए 11 रन.

21:18 (IST)

फखर जमान ने शुरू की आक्रामक बैटिंग, पांड्या के ओवर में लगाया दूसरा चौका.

21:17 (IST)

हार्दिक पांड्या की कमजोर गेंद पर फखर जमान ने खेला ताकतवर शॉट, मिले 4 रन.

21:12 (IST)

15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 64/1. फखर जमान- 28 और बाबर आजम- 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:11 (IST)

दूसरे विकेट के लिए फखर जमान और बाबर आजम के बीच पूरी हुई 50 रनों साझेदारी.

21:06 (IST)

हार्दिक पांड्या की छोटी गेंद पर फखर जमान की शानदार पुल शॉट, अपने लिए और टीम के लिए बटोरे 4 रन.

21:05 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की चोट गंभीर बताई जा रही है. भुवी टीम इंडिया के आगे के मैचों से भी दूर हो सकते हैं.

21:04 (IST)

13वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर पहुंचाया 50 के पार. फखर जमान और बाबर आजम क्रीज पर हैं.

21:03 (IST)

टीम इंडिया और 130 करोड़ फैंस के लिए बहुत ही बुरी खबर, आज का मैच नहीं खेल पाएंगे भुवनेश्वर कुमार.

21:02 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं कुलदीप यादव.

21:01 (IST)

विजय शंकर की खराब गेंदों का पूरा फायदा उठा रहे हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज, बाबर आजम ने फिर लगाया चौका.

20:51 (IST)

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 38/1. फखर जमान- 16 और बाबर आजम- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:46 (IST)

हार्दिक पांड्या ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए कुल 5 रन.

20:44 (IST)

हार्दिक पांड्या के पहली ही ओवर में बाबर ने दिखाई अपनी कलाइयों की कला, कवर ड्राइव लगाकर बटोरे 4 रन.

20:42 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

20:41 (IST)

जसप्रीत बुमराह के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर फखर जमान ने लगाया खूबसूरत शॉट, मिले 4 रन.

20:39 (IST)

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह. पिछले 3 ओवर में दे चुके हैं 11 रन.

20:33 (IST)

केएल राहुल की खराब फील्डिंग, पाकिस्तान को मुफ्त में मिल गया 1 रन.

20:32 (IST)

विजय शंकर की बेहद ही खराब गेंद का फखर जमान ने उठाया पूरा फायदा, बटोरे 4 रन.

20:32 (IST)

जसप्रीत बुमराह के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर आजम ने ऑफ साइड में खेला शानदार शॉट, मिले 4 रन. इस चौके के साथ ही बाबर आजम 6 रन के स्कोर पर आ गए हैं.

20:29 (IST)

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 14/1. फखर जमान- 05 और बाबर आजम- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:27 (IST)

बाबर आजम ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर अपने पास रखी स्ट्राइक.

20:27 (IST)

इमाम उल हक का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं बाबर आजम.

20:25 (IST)

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, 7 रन बनाकर आउट हुए इमाम उल हक. विजय शंकर ने विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर दिया पाकिस्तान को पहला झटका.

20:23 (IST)

भुवनेश्वर कुमार के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव, मैदान से गए बाहर.

20:19 (IST)

भुवनेश्वर कुमार ने पूरा किया अपना दूसरा ओवर, खर्च किया सिर्फ 1 रन.

20:15 (IST)

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह. सामने क्रीज पर हैं इमाम उल हक.

20:14 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर इमाम उल हक का शानदार शॉट, ऑन साइड पर शॉट लगाकर बटोरे 4 रन.

20:13 (IST)

भारत को मैच जीतने के लिए विकेट चटकाना बहुत जरूरी है. यदि टीम इंडिया पाकिस्तान के बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब नहीं होता है और मैच में फिर बारिश होती है तो इससे पाकिस्तान को फायदा मिलेगा.

20:12 (IST)

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार, सामने क्रीज पर हैं इमाम उल हक.

20:11 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए 4 रन.

20:11 (IST)

यदि पाकिस्तान 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 97, एक विकेट के नुकसान पर 109, 2 विकेट के नुकसान पर 125 और 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लेता है और लगातार बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता तो डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

20:09 (IST)

जसप्रीत बुमराह की खराब गेंद पर फखर जमान ने उठाया पूरा फायदा, मिले 4 रन.

20:07 (IST)

भारत के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह.

20:06 (IST)

भुवनेश्वर कुमार ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए 2 रन.

20:05 (IST)

फखर जमान ने भी खोला खाता, एक रन लेकर इमाम को वापस दी स्ट्राइक.

20:03 (IST)

इमाम ने पहली ही गेंद पर खोला खाता. एक रन लेकर फखर जमान को दी स्ट्राइक.

20:02 (IST)

टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर, सामने खड़े हैं इमाम उल हक.

20:02 (IST)

337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम. इमाम उल हक और फखर जमान क्रीज पर हैं.

20:01 (IST)

भारत की पारी के बाद हुई बूंदाबांदी की वजह से मैदान गीला हो गया जिसकी वजह से मैच की दूसरी पारी शुरु होने में देरी हुई है.

19:37 (IST)
19:36 (IST)
19:28 (IST)

मोहम्मद आमिर के आखिरी ओवर में आए केवल 9 रन. भारत ने पाकिस्तान को दिया 337 रनों का लक्ष्य.

19:25 (IST)

50वें ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर जड़ा शानदार चौका, भारत का स्कोर 333.

19:23 (IST)

अपना 10वां और टीम इंडिया की पारी का आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर.

19:22 (IST)

वहाब रियाज के आखिरी ओवर में आए 12 रन. माहौल के हिसाब से विजय शंकर की बेहद ही धीमी बल्लेबाजी.

19:18 (IST)

अपना 10वां और आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज.

19:17 (IST)

मोहम्मद आमिर की शानदार गेंदबाजी. डेथ ओवर में अपना 9वां ओवर कराने आए आमिर ने महज 4 रन दिए.

19:16 (IST)

विराट कोहली के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केदार जाधव.

19:15 (IST)

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा, 65 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली. मोहम्मद आमिर को मिला तीसरा विकेट.

19:14 (IST)

विजय शंकर उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. विजय शंकर ने डेथ ओवर्स में खेलते हुए 9 गेंदों में केवल 5 रन बनाए हैं.

19:13 (IST)

विजय शंकर उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. विजय शंकर ने डेथ ओवर्स में खेलते हुए 9 गेंदों में केवल 5 रन बनाए हैं.

19:12 (IST)

अपना 9वां ओवर कराने के लिए आ गए हैं मोहम्मद आमिर. सामने क्रीज पर खड़े हैं विजय शंकर.

19:12 (IST)

वहाब रियाज का 9वां ओवर खत्म, खर्च किए कुल 9 रन. विराट कोहली ने रियाज की आखिरी गेंद पर जड़ा चौका.

19:08 (IST)

अपना 9वां ओवर पूरा करेंगे वहाब रियाज, 2 गेंदें बाकी हैं.

 

19:06 (IST)

बारिश के बाद एक बार फिर मैदान में उतरी टीम इंडिया. कप्तान विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर हैं.

19:02 (IST)

भारत की पारी के बाद केवल 15 मिनट का ही ब्रेक होगा. आमतौर पर ये ब्रेक 40 मिनट का होता है.

19:00 (IST)

5-10 मिनट में शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच. टीम इंडिया का स्कोर 46.4 ओवर में 305/4 है. कप्तान विराट कोहली के साथ विजय शंकर क्रीज पर हैं.

18:50 (IST)

मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है. भारत-पाकिस्तान मैच में कोई बदलाव नहीं किया गया है और मैच पूरे 50 ओवरों का ही होगा.

18:39 (IST)

यदि ज्यादा देर तक बारिश हुई और भारत दोबारा बल्लेबाजी नहीं करता तो फिर पाकिस्तान को 46 ओवर में 327 रनों का लक्ष्य मिलेगा. इसके अलावा यदि मैच को यदि 20 ओवर का किया जाता है तो पाकिस्तान को 184 रनों का लक्ष्य मिलेगा.

18:24 (IST)

बारिश की वजह से खेल रुक गया है यहां पर, भारत ने 46.4 ओवर में 305 रन बना लिए हैं 4 विकेट खोकर. अगर यहां से भारत के बल्लेबाज दोबारा पारी शुरू नहीं कर पाते हैं तो पाकिस्तान को जीत के लिए 46 ओवर्स में 327 रन बनाने होंगे.

18:10 (IST)

45.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 300 रनों के पार. विराट कोहली और विजय शंकर क्रीज पर हैं. 

18:08 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

18:07 (IST)

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए चटकाया दूसरा विकेट.

18:05 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपने ही पास रखी स्ट्राइक.

18:03 (IST)

विराट कोहली ने शानदार चौके के साथ ही अपने वनडे करियर में पूरे किए 11 हजार रन. विराट कोहली ने वनडे इतिहास में सबसे तेज 222 मैचों में पूरे किए 11 हजार रन.

18:00 (IST)

हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

18:00 (IST)

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, 19 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पांड्या. मोहम्मद आमिर को मिला पहला विकेट.

17:59 (IST)

अर्धशतक जड़ने के तुरंत बाद विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर लगाया खूबसूरत चौका.

17:57 (IST)

विराट कोहली ने पूरा किया अपने वनडे करियर का 51वां अर्धशतक. 51 गेदों में पूरे किए 50 रन.

17:54 (IST)

हसन अली के ओवर में छक्का लगाने के बाद अब पांड्या ने लगाया झन्नाटेदार चौका.

17:54 (IST)

हसन अली की गेंद पर हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकला पहला छक्का.

17:53 (IST)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कुछ इस तरह भारत-पाकिस्तान मैच का लुफ्त उठाता हुआ शख्स.

17:48 (IST)

विराट कोहली ने वहाब रियाज के 8वें ओवर की पहली ही गेंद पर खेला तूफानी शॉट, मिले 4 रन.

17:44 (IST)

40.2 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर हुआ 250. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.

17:43 (IST)

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 248/2. विराट कोहली- 39 और हार्दिक पांड्या- 05 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

17:40 (IST)

अपना 9वां ओवर कराने के लिए आए हैं शादाब खान. पहली ही गेंद पर लगाया लाजवाब चौका.

17:39 (IST)

हसन अली का 6ठां ओवर खत्म, रोहित शर्मा का सबसे बड़ा विकेट चटकाया और खर्च किए कुल 8 रन.

17:38 (IST)

हार्दिक पांड्या ने दूसरी ही गेंद पर खोला खाता, 2 रन दौड़कर अपने ही पास रखी स्ट्राइक.

17:37 (IST)

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

17:36 (IST)

भारत का दूसरा विकेट गिरा, 113 गेंदों में 140 रनों की पारी खेल आउट हुए रोहित शर्मा. हसन अली ने चटकाया सबसे बड़ा विकेट.

17:35 (IST)

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए हसन अली की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा चौका.

17:34 (IST)

वहाब रियाज का 7वां ओवर हुआ पूरा, खर्च किए कुल 10 रन.

17:31 (IST)

वहाब रियाज की छोटी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक बार फिर खेला शानदार शॉट, मिले 4 रन.

17:30 (IST)

अपना 7वां ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज, 6 ओवर में खर्च कर चुके हैं 34 रन.

17:22 (IST)

वहाब रियाज का 6ठां ओवर पूरा, खर्च किए कुल 9 रन.

17:21 (IST)

वहाब रियाज की शॉट पिच बॉल पर रोहित शर्मा ने खेला जबरदस्त कट शॉट, गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर.

17:19 (IST)

35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 206/1. रोहित शर्मा- 119 और विराट कोहली- 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:17 (IST)

34.2 ओवर में टीम इंडिया के पूरे हुए 200 रन. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

17:16 (IST)

भारत-पाकिस्तान विश्व कप मुकाबलों में रोहित शर्मा बने एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज. रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2015 में 107 रनों की पारी खेली थी.

17:15 (IST)

शादाब खान की गेंद पर रोहित शर्मा का तूफानी स्वीप शॉट, मिले 4 रन.

17:08 (IST)

दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

17:07 (IST)
17:06 (IST)
17:05 (IST)

30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 172/1. रोहित शर्मा- 100 और विराट कोहली- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:03 (IST)

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए मोहम्मद आमिर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव, मिले 4 रन.

17:02 (IST)

रोहित शर्मा ने जड़ा वनडे करियर का 24वां शतक, 85 गेंदों में पूरे किए 100 रन. रोहित शर्मा का इस विश्व कप में यह दूसरा शतक है.

16:58 (IST)

मोहम्मद आमिर की धारदार गेंदबाजी बरकरार, विराट कोहली के बल्ले से 5 गेंदों में नहीं निकला एक भी रन. आमिर ने अपने 5वें ओवर में दिया केवल 1 रन.

16:55 (IST)

पहले शानदार स्पेल के बाद दूसरा स्पेल कराने के लिए आ गए हैं मोहम्मद आमिर. सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

16:51 (IST)

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज, सामने क्रीज पर खड़े हैं रोहित शर्मा.

16:47 (IST)

रोहित शर्मा ने हसन अली की गेंद पर ऑफ साइड में जड़ा जबरदस्त छक्का, गेंद पहुंची दर्शकों के पास.

16:46 (IST)

टीम इंडिया के फैंस से भरा मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान.

16:45 (IST)

टीम इंडिया के 35.4 ओवर में 150 रन पूरे. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

16:45 (IST)

मोहम्मद आमिर के बाद अब वहाब रियाज को भी मिली पिच के डेंजर जोन में दौड़ने की चेतावनी. अंपायर ने वहाब को दूसरी बार चेतावनी दी है.

16:42 (IST)

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 146/1. रोहित शर्मा- 81 और विकाट कोहली- 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

16:41 (IST)
16:41 (IST)
16:41 (IST)
16:40 (IST)

हसन अली के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित के बल्ले से निकला चौका. हसन की अंदर आती गेंद रोहित के बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर सीधे पहुंची बाउंड्री के बाहर.

16:39 (IST)

विराट कोहली ने कट शॉट लेकर खोला अपना खाता, एक रन लेकर रोहित शर्मा को दी स्ट्राइक.

16:38 (IST)

वहाब रियाज को सफलता मिलने के बाद पाकिस्तान की गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव. अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली.

16:36 (IST)

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

16:35 (IST)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, 78 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल. वहाब रियाज ने पाकिस्तान को दिलाई बड़ी सफलता.

16:27 (IST)

शोएब मलिक की गेंद पर छक्का लगाकर केएल राहुल ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. केएल राहुल ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से यह अर्धशतक पूरा किया.

16:18 (IST)

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 105/0. केएल राहुल- 39 और रोहित शर्मा- 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

16:09 (IST)

टीम इंडिया ने 17.3 ओवर में पूरे किए 100 रन. इसी के साथ पहली विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हो चुकी है.

16:03 (IST)

पहली गेंद पर चौका खाने के बाद शादाब की वापसी, आखिर की 5 गेंद में दिए केवल 2 रन.

16:02 (IST)

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए शादाब खान का रोहित शर्मा ने किया शानदार स्वागत, लगया चौका.

16:01 (IST)

अपना चौथे ओवर में इमाद वसीम ने खर्च किए महज 4 रन.

16:00 (IST)

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 87/0. केएल राहुल- 32 और रोहित शर्मा- 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:59 (IST)
15:58 (IST)

पहले ओवर में 17 रन देने के बाद शादाब खान की जबरदस्त वापसी, दूसरे ओवर में खर्च किए केवल 3 रन.

15:57 (IST)

अपने पहले ओवर में 17 रन खर्च करने के बाद दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं शादाब खान.

15:53 (IST)

शादाब खान के पहले ओवर में आए कुल 17 रन. पाकिस्तान के लिए ये अभी तक का सबसे महंगा ओवर.

15:51 (IST)

रोहित शर्मा ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपना 43वां अर्धशतक.

15:51 (IST)

शादाब खान की गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया जबरदस्त 91 मीटर लंबा छक्का.

15:50 (IST)

शादाब खान का जोरदार स्वागत, केएल राहुल ने जड़ा खूबसूरत चौका. 

15:50 (IST)

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं शादाब खान.

15:48 (IST)

इमाद वसीम के दूसरा ओवर खत्म, ओवर में आए कुल 9 रन.

15:48 (IST)

दूसरी बार रन आउट होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा. मैदान पर दिख रही है पाकिस्तान की घटिया फील्डिंग.

15:46 (IST)

रोहित और राहुल के बीच अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट. एक बार फिर से दौड़कर बटोर लिए 3 रन.

15:46 (IST)

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए इमाद वसीम को जोरदार स्वागत, केएल राहुल ने स्वीप शॉट खेलकर बटोरे 4 रन.

15:44 (IST)

रोहित शर्मा के शानदार कट शॉट चौके के साथ ही टीम इंडिया के 50 रन पूरे. इसी के साथ पहले विकेट के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

15:41 (IST)

बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, पाकिस्तान के खराब थ्रो की वजह से पवेलियन जाने से बचे हिटमैन.

15:40 (IST)

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं वहाब रियाज, पहले ओवर में खर्च किए थे 7 रन.

15:39 (IST)

इमाद वसीम का पहला ओवर खत्म, खर्च किए कुल 4 रन जिनमें एक रन वाइड बॉल का भी है.

15:37 (IST)

इमाद वसीम ने वाइड बॉल के साथ की गेंदबाजी की शुरुआत. केएल राहुल को लेग साइड के बाहर डाली गेंद.

15:36 (IST)

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव. सरफराज ने स्पिन अटैक के लिए इमाद वसीम को बुलाया.

15:34 (IST)

वहाब रियाज के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा चौका. ओवर में आए कुल 8 रन.

15:32 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. हसन अली के खराब ओवर के बाद अब गेंदबाजी के लिए आए हैं वहाब रियाज.

15:31 (IST)

मोहम्मद आमिर का चौथा ओवर भी खत्म. आमिर की धारदार गेंदबाजी अभी भी जारी है. उन्होंने अपने इस ओवर में महज 2 रन दिए.

15:28 (IST)

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर. सामने क्रीज पर खड़े हैं केएल राहुल.

15:27 (IST)

हसन अली के तीसरे ओवर में टीम इंडिया ने बटोरे 12 रन.

15:27 (IST)

हसन अली की छोटी गेंद पर रोहित शर्मा ने जड़ा टीम इंडिया की पारी का पहला छक्का. रोहित के पुल शॉट से गेंद गई दर्शकों के पास.

15:26 (IST)

हसन अली की गेंद पर रोहित शर्मा को जोरदार शॉट, गेंद गई बाउंड्री के बाहर मिले 4 रन.

15:23 (IST)

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 20/0. केएल राहुल- 06 और रोहित शर्मा- 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:22 (IST)

मोहम्मद आमिर का तीसरा ओवर भी खत्म, खर्च किए महज 4 रन.

15:22 (IST)

अंपायर ने मोहम्मद आमिर को पिच के डेंजर जोन में दौड़ने के लिए दूसरी बार दी चेतावनी. यदि आमिर एक बार और डेंजर जोन में जाते हैं तो उन्हें दंडित किया जा सकता है.

15:19 (IST)

मोहम्मद आमिर की शॉट पिच बॉल पर केएल राहुल का जबरदस्त पुल शॉट, ऑन साइड में गेंद गई बाउंड्री के बाहर.

15:19 (IST)

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर, सामने खड़े हैं केएल राहुल.

15:17 (IST)

हसन अली का दूसरा ओवर खत्म. अली के इस ओवर में आए कुल 5 रन.

15:16 (IST)

हसन अली की गेंद पर रोहित शर्मा ने खेला बेहद ही खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव, मिले 4 रन.

15:14 (IST)

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली, क्रीज पर मौजूद हैं केएल राहुल.

15:13 (IST)

मोहम्मद आमिर ने पूरा किया अपना दूसरा ओवर, खर्च किए महज दो रन.

15:11 (IST)

अपना दूसरा और मैच का तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर, सामने क्रीज पर खड़े हैं रोहित शर्मा.

15:09 (IST)

रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच अच्छी रनिंग बिटवीन द विकेट. हसन अली की गेंद पर ऑन साइड पर शॉट खेलकर बटोर लिए 3 रन. हसन अली के पहले ओवर में आए कुल 9 रन.

15:07 (IST)

हसन अली की अंदर जाती गेंद पर चकमा खा गए रोहित शर्मा. बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते गेंद पहुंची सीमारेखा के बाहर, मिले 4 रन. इस चौके के साथ ही रोहित शर्मा और टीम इंडिया का खुला खाता.

15:05 (IST)

पाकिस्तान के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हसन अली, सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

15:04 (IST)

मोहम्मद आमिर की जबरदस्त गेंदबाजी, केएल राहुल से निकाला मेडन ओवर.

15:02 (IST)

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर कर रहे हैं पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं केएल राहुल.

15:02 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.

15:30 (IST)

अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान अभी 9वें स्थान पर है. भारत और पाकिस्तान मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग 11 इस प्रकार है.

15:01 (IST)

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

15:01 (IST)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वां और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है.