.

World Cup, AUS vs WI: मिचेल स्टार्क के आगे नतमस्तक हुई वेस्टइंडीज, 15 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 10वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीते हैं.

07 Jun 2019, 07:41:42 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 10वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 288 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने 60 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच जीतने के लिए 289 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वेस्टइंडीज 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 273 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/3807/aus-vs-wi-10th-match/Scorecard.html

23:05 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से हराया.

23:05 (IST)

आखिरी ओवर में एश्ले नर्स ने लगाए 4 चौके, फिर भी हारा वेस्टइंडीज.

23:02 (IST)

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए शेल्डन कॉट्रेल. मिचेल स्टार्क ने चटकाया 5वां विकेट.

23:01 (IST)

जेसन होल्डर के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शेल्डन कॉट्रेल.

23:00 (IST)

वेस्टइंडीज का 8वां विकेट भी गिरा, 51 रन बनाकर आउट हुए कप्तान जेसन होल्डर. मिचेल स्टार्क ने एक ही ओवर में चटकाया दूसरा बड़ा विकेट.

22:59 (IST)

कार्लोस ब्रैथवेट के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एश्ले नर्स.

22:58 (IST)

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए कार्लोस ब्रैथवेट. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी कामयाबी.

22:33 (IST)

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने जड़ा वनडे करियर का 9वां अर्धशतक.

22:20 (IST)

एडम जैम्पा ने पूरे किए अपने 10 ओवर. 58 रन खर्च कर चटकाया निकोलस पूरन का विकेट.

22:20 (IST)

जैम्पा के ओवर में एक और चौका, होल्डर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री के बाहर पहुंची गेंद.

22:19 (IST)

जैम्पा के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर होल्डर ने खेला खूबसूरत कवर ड्राइव, मिले 4 रन.

22:18 (IST)

वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 10 ओवर में चाहिए 68 रन. उनके पास अब केवल 4 विकेट ही शेष बचे हैं.

22:17 (IST)

अपना आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं एडम जैम्पा.

22:17 (IST)

40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन. जेसन होल्डर- 37 और कार्लोस ब्रैथवेट- 00 रनों पर नाबाद हैं.

22:12 (IST)

आंद्रे रसेल का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.

22:10 (IST)

वेस्ट इंडीज को लगा सबसे बड़ा झटका, 15 रन बनाकर आउट हुए आंद्रे रसेल. मिचेल स्टार्क की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने उल्टी दिशा में दौड़कर पकड़ा शानदार कैच.

22:05 (IST)

छक्का जड़ने के बाद अब रसेल ने लगाया झन्नाटेदार चौका. देखते रह गए एडम जैम्पा.

22:03 (IST)

आंद्रे रसेल के गगनचुंबी 103 मीटर लंबे छक्के के साथ 200 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

22:02 (IST)

वेस्ट इंडीज को अभी भी मैच जीतने के लिए 78 गेंदों में 91 रनों की जरूरत है. जेसन होल्डर के साथ आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं.

22:02 (IST)

मिचेल स्टार्क की तेजी का जेसन होल्डर ने उठाया भरपूर फायदा. बल्ले के टॉप एज से लगकर गेंद पहुंची सीमा रेखा के बाहर. वेस्ट इंडीज को मिले 6 रन.

21:56 (IST)

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में हो रही है बेहद ही खराब अंपायरिंग. डीआरएस सिस्टम ने वेस्टइंडीज को एक बार फिर दी बड़ी राहत. अंपायर के आउट देने के बाद भी क्रीज पर मौजूद हैं जेसन होल्डर.

21:54 (IST)

8 ओवर में 3 मेडन ओवर निकाल चुके पैट कमिंस 33 रन देकर चटका चुके हैं 2 विकेट.

21:52 (IST)

शाई होप के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

21:50 (IST)

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, 68 रन बनाकर आउट हुए शाई होप. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी सफलता.

21:44 (IST)

जेसन होल्डर ने ग्लेन मैक्सवेल के 6ठें ओवर में लगाए लगातार दो चौके.

21:44 (IST)

वेस्ट इंडीज को मैच जीतने के लिए अभी भी 101 गेंदों में 107 रनों की जरूरत है.

21:30 (IST)

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 160/4. शाई होप- 54 और जेसन होल्डर- 07 रन बनाकर खेल रहे हैं.

21:29 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल ने अपना चौथा ओवर जेसन होल्डर से निकाला मेडन. 

21:19 (IST)

शिमरॉन हेटमायर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं जेसन होल्डर.

21:18 (IST)

शाई होप और शिमरॉन हेटमायर के बीच खराब तालमेल, ऑस्ट्रेलिया को मिला फायदा. वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, 21 रन बनाकर रन आउट हुए हेटमायर.

21:17 (IST)

होप ने 50 रन बनाने के लिए 76 गेंदों का सामना किया.

21:16 (IST)

शाई होप ने जड़ा वनडे करियर का 11वां अर्धशतक. अपना पहला विश्व कप खेल रहे होप ने दूसरे ही मैच में में लगाई अपनी पहली वर्ल्ड कप फिफ्टी.

21:15 (IST)

नाथन कूल्टर नाइल के 6ठें ओवर में शाई होप ने जड़े लगातार दो चौके.

21:12 (IST)

एडम जैम्पा के 6ठें ओवर की आखिरी गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने ऑन साइड पर लगाया कड़कड़ाता हुआ चौका.

21:11 (IST)

25 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 133/3. शाई होप- 38 और शिमरॉन हेटमायर- 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:50 (IST)

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 102/3. शाई होप- 27 और शिमरॉन हेटमायर- 02 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:48 (IST)

शिमरॉन हेटमायर ने पहले ही गेंद पर खोला खाता, इसी के साथ 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

20:47 (IST)

निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

20:46 (IST)

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, 40 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन. एडम जैम्पा की गेंद पर एरॉन फिंच ने एक हाथ से पकड़ा लाजवाब कैच.

20:40 (IST)

लंबे समय के बाद शाई होप के बल्ले से निकला चौका, जैम्पा की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

20:36 (IST)

शाई होप की धीमी बैटिंग अभी भी जारी, 46 गेंदों में बनाए हैं केवल 15 रन.

20:36 (IST)

मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर निकोलस पूरन के बल्ले से निकला वेस्टइंडीज की पारी का पहला छक्का.

20:31 (IST)

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं एडम जैम्पा.

 

20:27 (IST)

एलेक्स कैरी की जबरदस्त विकेटकीपिंग, ऑस्ट्रेलिया के लिए बचाए 4 रन.

20:21 (IST)

शाई होप- 11 और निकोलस पूरन- 29 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

20:19 (IST)

12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 68/2.

20:15 (IST)

काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं शाई होप, 31 गेंद पर बनाए हैं केवल 8 रन.

20:14 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, 12वां ओवर कराने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

20:05 (IST)

पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी, शाई होप से निकाला मेडन ओवर.

19:59 (IST)

नाथन कूल्टर नाइल के ओवर में निकोलस पूरन ने लगाए लगातार 2 चौके, 50 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

19:56 (IST)

मार्कस स्टोइनिस की शानदार फील्डिंग, टीम के लिए बचाए 4 रन.

19:56 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर करान के लिए आए हैं आज के हीरो नाथन कूल्टर नाइल.

19:46 (IST)

क्रिस गेल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

19:45 (IST)

वेस्ट इंडीज का दूसरा विकेट गिरा, 2 बार बचने के बाद इस बार आउट हुए क्रिस गेल. गेल ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए और मिचेल स्टार्क का पहला शिकार बने.

19:39 (IST)

पैट कमिंस पर टूट पड़े क्रिस गेल, आखिरी गेंद पर भी जड़ा चौका. ओवर में आए कुल 15 रन.

19:39 (IST)

कमिंस की अगली ही गेंद पर गेल ने एक बार फिर उठाकर खेला शॉट. बाउंड्री लाइन से थोड़ा पहले टप्पा खाकर सीमारेखा के बाहर गई गेंद, मिले 4 और रन.

19:38 (IST)

पैट कमिंस की गेंद पर क्रिस गेल ने उठाकर मारा शॉट, मिले 4 रन.

19:36 (IST)

एक ही ओवर में दो बार बचे क्रिस गेल. इस बार मिचेल स्टार्क की गेंद पर अंपायर के फैसले पर गेल ने लिया रिव्यू और LBW होने से बच गए.

19:33 (IST)

5 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे क्रिस गेल. विकेट को छूकर चली गई मिचेल स्टार्क की गेंद और नहीं गिरी बेल्स.

19:32 (IST)

मिचेल स्टार्क की खतरनाक बाउंसर, विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथ में भी नहीं आई गेंद. वेस्ट इंडीज को मुफ्त में मिले 4 रन.

19:28 (IST)

पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी, पहला ही ओवर निकाला मेडन विकेट.

19:27 (IST)

एविन लुइस का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शाई होप.

19:26 (IST)

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए एविन लुइस. पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दिलाई बड़ी सफलता.

19:23 (IST)

पैट कमिंस कराएंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर.

19:22 (IST)

मुफ्त के 5 रन मिलने के बाद भी पहले ओवर में केवल 7 रन ही बना पाया वेस्टइंडीज. मिचेल स्टार्क का पहला ओवर खत्म.

19:21 (IST)

एविन लुइस ने भी पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर गेल को लौटाई स्ट्राइक.

19:20 (IST)

क्रिस गेल ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर लुइस को दी स्ट्राइक.

19:20 (IST)

मिचेल स्टार्क ने वाइड बॉल के साथ की शुरुआत, बाउंड्री के बाहर पहुंची गेंद. वेस्टइंडीज को मुफ्त में मिल गए 5 रन.

19:18 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क कराएंगे पहला ओवर.

19:17 (IST)

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और एविन लुइस करेंगे पारी की शुरुआत.

18:48 (IST)

288 रनों पर ऑल आउट हुआ ऑस्ट्रेलिया, कार्लोस ब्रैथवेट का तीसरा शिकार बने मिचेल स्टार्क.

18:45 (IST)

नाथन कूल्टर नाइल के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एडम जैम्पा.

18:45 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा, 60 गेंदों में 92 रन बनाकर आउट हुए नाथन कूल्टर नाइल. कार्लोस ब्रैथवेट को मिला दूसरा विकेट.

18:42 (IST)

58 गेंदों पर 90 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं नाथन कूल्टर नाइल.

18:42 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की पारी में अभी तक कुल 4 छक्के लगे हैं और सभी छक्के नाथन कूल्टर नाइल ने ही लगाए हैं.

18:41 (IST)

कूल्टर नाइल की आक्रामक बैटिंग जारी, अब ब्रैथवेट के ओवर में जड़े लगातार दो चौके.

18:40 (IST)

नाथन कूल्टर नाइल की लाजवाब बैटिंग, शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में जड़े लगातार दो छक्के.

18:39 (IST)

पैट कमिंस के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मिचेल स्टार्क.

18:39 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, 2 रन बनाकर आउट हुए पैट कमिंस. कार्लोस ब्रैथवेट को मिला पहला विकेट.

18:24 (IST)

स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पैट कमिंस.

18:24 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, 73 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ. ओशेन थॉमस की गेंद पर शेल्डन कॉट्रेल ने बाउंड्री पर पकड़ा जादूई कैच.

18:19 (IST)

61 रन के स्कोर पर नाथन कूल्टर नाइल को मिला जीवनदान.

18:17 (IST)

अर्धशतक जमाते ही कूल्टर नाइल ने जड़ा ऑस्ट्रेलियाई पारी का दूसरा छक्का.

18:16 (IST)

नाथन कूल्टर नाइल ने महज 41 गेंदों में जड़ा अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक.

18:07 (IST)

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 206/6. स्टीव स्मिथ- 58 और नाथन कूल्टर नाइल- 40 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

18:02 (IST)

39वें ओवर में नाथन कूल्टर नाइल के बल्ले से निकला ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला छक्का, 200 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

17:53 (IST)

नाथन कूल्टर नाइल भी कर रहे हैं जबरदस्त बैटिंग, लगा चुके हैं 4 चौके.

17:53 (IST)

पिछले 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने करीब 8 की औसत से रन बनाए हैं.

17:50 (IST)

वेस्टइंडीज के बेहद ही खराब फील्डिंग की वजह से आसानी से पूरी हुई स्मिथ की फिफ्टी. आंद्रे रसेल ने छोड़ी गेंद.

17:49 (IST)

स्टीव स्मिथ ने चौके के साथ पूरा किया वनडे करियर का 20वां अर्धशतक.

17:44 (IST)

तेजी से बढ़ रहा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर, 5 की रनरेट के नजदीक पहुंचा स्कोर.

17:29 (IST)

6ठें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच 68 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप हुई.

17:27 (IST)

पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे नाथन कूल्टर नाइल, ऑफ स्टंप से महज कुछ ही दूरी से होकर निकल गई गेंद.

17:27 (IST)

एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं नाथन कूल्टर नाइल.

17:25 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, 45 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए एलेक्स कैरी. आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को दिलाई बड़ी सफलता.

17:22 (IST)

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 146/5. स्टीव स्मिथ- 42 और एलेक्स कैरी- 45.

17:16 (IST)

इसका मतलब उन्होंने महज 24 गेंदों में 37 रन बना डाले. अब उनका स्कोर स्टीव स्मिथ से भी ज्यादा हो गया है.

17:16 (IST)

कैरी ने 27वीं गेंद पर पहली बाउंड्री लगाई थी. जिसके बाद वे लगातार चौके लगा रहे हैं और अब 50 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

17:15 (IST)

एलेक्स कैरी ने 15वीं गेंद पर अपना खाता खोला था. कैरी ने 26 गेंदें खेलकर केवल 3 रन ही बनाए थे.

17:12 (IST)

6ठें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच अब तक 57 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

17:12 (IST)

काफी तेजी से रन बना रहे हैं एलेक्स कैरी. स्टीव स्मिथ से भी पहुंचे आगे.

17:11 (IST)

एलेक्स कैरी की धूआंधार बल्लेबाजी जारी, नर्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलकर बटोरे 4 रन.

17:11 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं स्पिन गेंदबाद एश्ले नर्स.

17:07 (IST)

जेसन होल्डर के 7वें ओवर में एलेक्स कैरी ने खेला खूबसूरत कवर ड्राइव. अब तक 6 चौके लगा चुके हैं कैरी.

17:04 (IST)

स्टीव स्मिथ- 36 और एलेक्स कैरी- 27 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं.

17:04 (IST)

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 119/5.

16:59 (IST)

जबरदस्त दबाव में रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शुरू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी.

16:58 (IST)

जेसन होल्डर के छठें ओवर की पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे स्टीव स्मिथ, कॉट्रेल की पहुंच से पहले ही टप्पा खाकर गेंद पहुंची बाउंड्री लाइन से बाहर.

16:56 (IST)

एलेक्स कैरी ने शुरू किया अपना खास शो, थॉमस के ओवर में जड़ा तीसरा चौका. 

16:55 (IST)

एलेक्स कैरी के बल्ले ने अचानक आग उगलना किया शुरू, शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में जड़ दिए लगातार दो चौके.

16:54 (IST)

एलेक्स कैरी के तीसरे चौके के साथ ही 23.2 ओवर में 100 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

16:52 (IST)

लंबे समय तक शांत रहने वाले एलेक्स कैरी के बल्ले से दिखी चहलकदमी, ओशेन थॉमस के ओवर में जड़ दिए 2 चौके. हालांकि दूसरा चौका वेस्टइंडीज की खराब फील्डिंग की वजह से मिला.

16:46 (IST)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 82/5. 

16:33 (IST)

यहां देखें शाई होप द्वारा पकड़ा गया उस्मान ख्वाजा का जबरदस्त कैच की वीडियो.

16:25 (IST)

मार्कस स्टोइनिस का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरी.

16:24 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, 19 रन बनाकर आउट हुए मार्कस स्टोइनिस. जेसन होल्डर को मिला पहला विकेट.

16:07 (IST)

मार्कस स्टोइनिस ने एक बार फिर होल्डर के ओवर में खेला खूबसूरत कवर ड्राइव, गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर. ओवर में आ चुके हैं 8 रन.

16:06 (IST)

मार्कस स्टोइनिस ने होल्डर के ओवर में खेला खूबसूरत कवर ड्राइव, गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर.

16:05 (IST)

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

15:55 (IST)

तीसरा ओवर कराने आए आंद्रे रसेल की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ ने जड़ा चौका. रसेल की फुल टॉस गेंद का उठाया भरपूर फायदा.

15:55 (IST)

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 48/4. स्टीव स्मिथ- 04 और मार्कस स्टोइनिस- 08 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

15:54 (IST)

अपनी टीम के ऊपर से दबाव कम करने की कोशिश में मार्कस स्टोइनिस, ब्रैथवेट के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भी जड़ा चौका.

15:52 (IST)

लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए आया चौका, ब्रैथवेट की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने लगाया खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव.

15:51 (IST)

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है, 10वां ओवर कराने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.

15:50 (IST)

वाइड बॉल पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे वेस्टइंडीज के गेंदबाज, अब तक 14 एक्स्ट्रा रन दे चुके हैं जिनमें से 11 वाइड बॉल हैं.

15:43 (IST)

ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

15:42 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल. शेल्डन कॉट्रेल को मिला दूसरा विकेट.

15:39 (IST)

शाई होप की शानदार कैच की बदौलत आंद्रे रसेल को मिला उस्मान ख्वाजा का विकेट.

15:38 (IST)

उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

15:37 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 13 रन बनाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा. आंद्रे रसेल ने अपने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज को दिलाई सफलता.

15:34 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

15:30 (IST)

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 32/2. उस्मान ख्वाजा- 11 और स्टीव स्मिथ- 01 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

15:28 (IST)

आज अपना 800वां वनडे मैच खेल रहा है वेस्टइंडीज.

15:27 (IST)
15:26 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का Playing 11- 

15:23 (IST)

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं स्टीव स्मिथ.

15:23 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, महज 3 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर.

15:18 (IST)

3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन.

15:18 (IST)

उस्मान ख्वाजा के हेलमेट ग्रिल पर लगी थॉमस की खतरनाक बाउंसर, कोई हताहत नहीं.

15:16 (IST)

ओशेन थॉमस की खराब गेंदबाजी जारी, दूसरे ओवर में डाली दूसरी वाइड बॉल.

15:15 (IST)

उस्मान ख्वाजा ने स्टाइल में खोला अपना खाता, शानदार चौके के साथ की पारी की शुरुआत.

15:13 (IST)

एरॉन फिंच के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं उस्मान ख्वाजा.

15:12 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए कप्तान एरॉन फिंच. ओशेन थॉमस ने वेस्टइंडीज को दिलाई पहली सफलता.

15:06 (IST)

शेल्डन कॉट्रेल कराने आए हैं दूसरा ओवर, पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे एरॉन फिंच.

15:06 (IST)

ओशेन थॉमस का पहला ओवर खत्म, खर्च कर दिए 10 रन.

15:05 (IST)

फ्री हिट का पूरा फायदा नहीं उठा पाए वॉर्नर, मिला सिर्फ 1 रन.

15:05 (IST)

वाइड गेंद से शुरुआत करने वाले थॉमस ने अब डाली नो बॉल, वॉर्नर को मिलेगी फ्री हिट.

15:04 (IST)

फिंच ने भी पहली ही गेंद पर खोला खाता, 1 रन लेकर वॉर्नर को लौटाई स्ट्राइक.

15:03 (IST)

डेविड वॉर्नर ने खोला खाता, ऑफ साइड में शॉट खेलकर लिया 1 रन.

15:02 (IST)

थॉमस की बेहद ही खराब शुरुआत, लेग साइड पर फेकी लंबी वाइड. गेंद गई सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर. ऑस्ट्रेलिया को बिना गेंद मुफ्त में मिले 5 रन. 

15:01 (IST)

वेस्ट इंडीज के लिए ओशेन थॉमस कर रहे हैं पहला ओवर.

15:01 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी. डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच क्रीज पर हैं.

14:59 (IST)
14:54 (IST)

जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी चौतरफा ताकत का प्रदर्शन कर सकती है तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कंगारुओं की कमर तोड़ सकते हैं.

14:54 (IST)

दोनों ही टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीत चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जहां अफगानिस्तान को हराया था तो वहीं वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को मात दी थी.

14:53 (IST)

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

14:53 (IST)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 10वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच नॉटिंघम में खेला जा रहा है.