.

World Cup में भारतीय टीम को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने कही बड़ी बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व कप (World Cup) जीतने का शानदार मौका है.

IANS
| Edited By :
08 May 2019, 06:52:15 AM (IST)

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व कप (World Cup) जीतने का शानदार मौका है.

दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने सोमवार को कहा, 'भारत के पास विश्व कप (World Cup) जीतने का बेहतरीन मौका है. कम से कम सेमीफाइनल तक वे जरूर जाएंगे लेकिन फाइनल के बारे में मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता. हमारे पास बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे सभी फार्म में हैं. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं.' 

और पढ़ें: World Cup की तैयारी को लेकर बोले अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, बताया- कैसे मिलेगी मदद

2006 से 2008 तक भारतीय टीम के प्रमुख चयनकर्ता रहे दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने साथ ही कहा कि आगामी मुंबई प्रीमियर लीग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका देगी. 

दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने कहा, 'मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ियों के पास यह एक अच्छा मौका है. इसमें 160 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इसका पहला सीजन काफी अच्छा रहा था. इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले सीजन में अच्छा किया था और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. सभी टीम मालिक और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.'