.

...जब सहवाग ने कहा- हैप्पी बर्थडे कैफ, तुम इंसान हो या पतंग?

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का 1 दिसंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Dec 2016, 06:49:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का 1 दिसंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर टीम के कोच अनिल कुंबले समेत वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज़ में ट्विट कर कैफ को बधाई दी है।

वीरेंद्र ने ट्विट पर मजाकिया अंदाज़ में लिखा, "उड़ जा काले कावां तेरे मुंह विच खंड पावा", कैफ इस गाने को गंभीरता से ले और कहीं भी उड़ते रहें। हैप्पी बर्थडे कैफ, तुम इंसान हो या पतंग?'

सहवाग के इस ट्वीट पर कैफ ने भी मजेदार जवाब दिया। कैफ ने रिट्विट किया, 'हाहाहा, शुक्रिया वीरू! औप आपने फिल्म दे दना दिन के टाइटल को गंभीरता से ले लिया है, उसके रिलीज़ होने से पहले ही। ऐसे ही हमें हमेशा एंटरटेन करते रहें...।'

Hahaha, thanks Viru ! And you took the movie "De Dana Dan"title seriously ,even before it released. Keep entertaining like always ! https://t.co/2QSFT8T5As

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 1, 2016

मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 एकदिवसीय मैच खेले हैं। कैफ ने वनडे में कुल 2 हजार 753 और टेस्ट में 624 रन बनाए हैं। वह फील्डिंग और विकेट्स के बीच तेज़ी से दौड़ लगाने के लिए मशहूर हैं। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज के साथ खेली गई पारी को आज भी याद किया जाता है।