.

आंतकवाद और खेल एक साथ नहीं, भारत-पाक के बीच क्रिकेट सीरीज असंभव- विजय गोयल

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज कराए जाने पर खेल मंत्री विजय गोयल के तीखे और साफ शब्दों में इनकार कर दिया।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jun 2017, 12:05:01 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज कराए जाने पर खेल मंत्री विजय गोयल के तीखे और साफ शब्दों में इनकार कर दिया।

गोयल का कहना है कि जब तक सरहद पार आंतकवादी गतविधियों और खेल एक साथ नहीं चल सकते हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तो दोनों देशों के बीच कोई क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा सकती।

गोयल ने कहा,'हर बात की एक लक्ष्मण रेखा होती है। जब वह पार हो जाती है, तो सबक सिखाना जरूरी हो जाता है। ये बहिष्कार भी पाकिस्तान के लिए एक सबक है। हमने पाकिस्तान को साफ-साफ कह दिया है कि आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं चल सकता। जब तक पाकिस्तान सरहद पार से आतंकवाद को बढ़ावा देना और कश्मीर में समस्या पैदा करना बंद नहीं करेगा, तब तक किसी सीरीज का सवाल ही पैदा नहीं होता।'

उन्होने कहा कि देश की जनता भी यही चाहती है।

बता दें कि हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हरा दिया था।

वहीं रामचंद्र गुहा के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि क्रिकेट का संचालन बीसीसीआई और सुप्रीम कोर्ट करता है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: विजय गोयल ने BCCI-PCB की दुबई बैठक पर उठाए सवाल कहा- निर्णय सरकार लेगी तो बैठक क्यों