.

BCCI अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर को हटाए जाने के SC के फैसले पर किसने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर राज्य क्रिकेट संघ से लेकर अन्य प्रतिक्रियायों को जाने

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jan 2017, 02:39:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को बीसीसीआई द्वारा लागू करने में हो रही आना-कानी के मुद्दे पर कोर्ट ने आज यह फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर राज्य क्रिकेट संघ से लेकर अन्य प्रतिक्रियायों को जाने:

सौराष्ट्र किक्रेट एसोसिएशन सचिव निरंजन शाह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला को सर्वमान्य बताया। शाह ने कहा,'जो भी सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अंतिम है, उसका पालन करना होगा।' 

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाले जस्टिस मुकुल मुद्गल ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का नतीजा बताया। मुद्गल ने कहा,'ये फैसला अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ना मानने का नतीजा है।'

Anurag Thakur & Ajay Shirkey have borne consequences of BCCI not obeying SC orders: Justice Mukul Mudgal pic.twitter.com/WARw64cXjc

— ANI (@ANI_news) January 2, 2017

ये क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का वो स्वागत करते हैं। बेदी ने कहा,'भारतीय खेल और खासतौर से क्रिकेट के लिए ये फैसला बहुत अच्छा है।' 

This will be very good for Indian sports and cricket in particular: Bishan Singh Bedi on Anurag Thakur and Ajay Shirke's removal from BCCI pic.twitter.com/SZtop2N6r4

— ANI (@ANI_news) January 2, 2017

वही कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस फैसले को खेल जगत की क्रांति बताया। भोगले ने ट्वीट कर कहा, 'ये एक तरह की क्रांति है जिसे इतने सालों के भारतीय क्रिकेट में मैंने नही देखा। तूफान के पीछे की शांति का इंतजार करें।'

This is a revolution the kind of which I haven't seen in all the years I have followed Indian cricket. Await the calm beyond the storm.

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 2, 2017