.

ओलंपिक (टेनिस) : बेनसिच और मारकेटा के बीच होगा महिला एकल का फाइनल मुकाबला

ओलंपिक (टेनिस) : बेनसिच और मारकेटा के बीच होगा महिला एकल का फाइनल मुकाबला

IANS
| Edited By :
29 Jul 2021, 09:50:01 PM (IST)

टोक्यो: स्विटजरलैंड की बेलिंदा बेनसिच और चेक गणराज्य की मारकेटा वोंद्रुसोवा के बीच यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के टेनिस इवेंट में महिला एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

बेनसिच ने जहां पहले सेमीफाइनल में कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को हराया तो वहीं मारकेटा ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना को हराया।

विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी बेनसिच ने एलेना को दो घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (7/2), 4-6 से हराया और फाइनल में जगह बनाई।

2019 फ्रेंच ओपन की उपविजेता मारकेटा ने एलीना को मात्र 64 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में हारने वाली खिलाड़ी कांस्य पदक मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेंगी।

बेलिंदा और मारकेटा के बीच अबतक सिर्फ एक ही बार मुकाबला हुआ है जब दोनों ने इस साल मियामी ओपन में राउंड-32 में एक दूसरे का सामना किया था।

बेनसिच और मारकेटा के बीच स्वर्ण पदक के लिए शनिवार को मुकाबला खेला जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.