.

धारा 370 के बाद क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्‍तान को पटखनी देगा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन एक दिवसीय श्रंखला का पहला मैच आज खेला जाएगा. T-20 के तीनों मैच जीतने के बाद भारत की नजर अब एक दिवसीय मैचों को जीतने पर होगी. इसी बीच भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली एक और विश्‍व रिकार्ड के नजदीक पहुंच गए हैं.

08 Aug 2019, 09:07:19 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन एक दिवसीय श्रंखला का पहला मैच आज खेला जाएगा. T-20 के तीनों मैच जीतने के बाद भारत की नजर अब एक दिवसीय मैचों को जीतने पर होगी. इसी बीच भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली एक और विश्‍व रिकार्ड के नजदीक पहुंच गए हैं. वे अगर आज अपनी पारी में 19 रन बना लेते हैँ तो वे वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन बनाने पहले विश्‍व के पहले बल्‍लेबाज बन जाएंगे. 19 रन बनाते ही कप्‍तान कोहली पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान जावेद मियांदाद का रिकार्ड ध्‍वस्‍त कर देंगे. अभी यह रिकार्ड उन्‍हीं के नाम है. 
यह भी पढ़ें ः IND vs WI: टी-20 में क्लीन स्वीप के बाद अब वनडे में भी विंडीज को धूल चटाने की तैयारी में टीम इंडिया

कप्‍तान कोहली वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अब तक 33 पारियों में सात शतक और 10 अर्द्धशतक की मदद से 1912 रन बना चुके हैं. वहीं पाकिस्‍तान के जावेद मियांदाद ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 1930 रन बनाए हैं. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अभी तक मियांदाद सबसे ज्‍यादा और उसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली विश्‍व कप 2019 में कोई शतक नहीं लगा सके हैं. इसलिए वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर वे फिर से फार्म वापसी की कोशिश करेंगे. भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अब तक कुल 127 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 60 में भारत और 62 में वेस्‍टइंडीज ने जीत दर्ज की है. तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका, वहीं दो मैच टाई रहे हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 दो पक्षीय सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से 11 में भारत और आठ में वेस्‍टइंडीज जीता है. 

यह भी पढ़ें ः विश्व कप 2023 को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, बोले- अभी इस काम पर है सारा फोकस

मजेदार बात यह है कि टीम इंडिया ने पिछले 13 साल से वेस्‍टइंडीज से कोई सीरीज नहीं हारी है. सीरीज जीत का यह सिलसिला साल 2007 से शुरू हुआ, जो अभी जारी है. 2007 के बाद 2009, 2011 में दो, 2013, 2014, 2017, 2018 सीरीज जीती हैं. मैच गुरुवार को भारतीय समय अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा.