.

सैयद मोदी इंटरनेशनल : दूसरे राउंड में पहुंची पीवी सिंधु

सैयद मोदी इंटरनेशनल : दूसरे राउंड में पहुंची पीवी सिंधु

IANS
| Edited By :
19 Jan 2022, 07:45:02 PM (IST)

लखनऊ: भारतीय शटलर पीवी सिंधु बुधवार को यहां बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में सैयद मोदी इंटरनेशनल 2022 के महिला एकल में पहले राउंड में जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गईं।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ने 18 वर्षीय शटलर तान्या हेमंत को 27 मिनट के मैच में 21-9, 21-9 से हरा दिया।

मैच की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों ने पहले चरण में 5-5 की बराबरी की। हालांकि, सिंधु ने लगातार नौ अंकों के साथ गति को छीन लिया और फिर 14 मिनट में खेल को जीत लिया। उसके बाद हेमंत पर अपना दबदबा कायम रखते हुए सीधे गेम में मुकाबला जीत लिया।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का अगला मुकाबला 16वें राउंड में अमेरिका की लॉरेन लैम से होगा।

इस बीच, इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में सिंधु को हराने वाली थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग ने भारत की श्रीकृष्ण प्रिया कुदारावल्ली को 31 मिनट में 21-13, 21-13 से मात दी।

सिंधु और कटेथोंग दोनों को ड्रा के एक ही हिस्से में रखा गया है और उनके क्वार्टर फाइनल में भिड़ने की उम्मीद है।

दिन के एक अन्य मुकाबले में रूस के बैडमिंटन महासंघ की पांचवीं वरीयता प्राप्त एवगेनिया कोसेत्स्काया ने 28 मिनट के संघर्ष में वैदेही चौधरी को 21-16, 21-10 से शिकस्त दी।

इससे पहले एचएस प्रणय, आकर्षी कश्यप और एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी मंगलवार को दूसरे दौर में पहुंचने वाली शीर्ष भारतीय जोड़ी थी।

टूर्नामेंट का फाइनल 23 जनवरी को खेला जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.