.

सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरोना के चलते रद्द

सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट कोरोना के चलते रद्द

IANS
| Edited By :
09 Sep 2021, 07:15:01 PM (IST)

मुंबई: विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) लखनऊ में 12 से 17 अक्टूबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक इंडिया इंटरनेशनल को कोरोना वायरस के कारण रद्द करने पर राजी हो गया है।

बीएआई ने स्थानीय सरकार और बीडब्ल्यूएफ के साथ चर्चा कर यह फैसला लिया। बीडब्ल्यूएफ ने गुरूवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

बयान में कहा, महासंघ को रद्द करने का फैसला लेने पर खेद है। लेकिन हम वल्र्ड टूर की परिणति सहित शेष वर्ष के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंटों की एक सुरक्षित और संरचित श्रृंखला देने के लिए प्रतिबद्ध है।

हवाई यातायात पर प्रतिबंध जारी रहने की वजह से आयोजकों को इवेंट को रद्द करना पड़ा है।

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल इवेंट के रद्द होने का मतलब है कि भारत इस साल किसी इवेंट की मेजबानी नहीं करेगा।

मई में हुआ स्पेनिश मास्टर्स इस साल बीडब्ल्यूएफ का आखिरी विश्व टूर इवेंट था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.